/mayapuri/media/media_files/2025/02/07/vKMxk7UnlyvT0d5uMMd2.jpg)
मनोरंजन जगत की चमक-धमक से भरी एक शानदार रात में 6वें आइकोनिक गोल्ड अवार्ड्स 2025 का भव्य आयोजन हुआ. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो का नेतृत्व पियूष जायसवाल ने किया, जिसमें भारतीय सिनेमा, टेलीविजन और संगीत जगत के बेहतरीन कलाकारों को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
यह अवॉर्ड नाइट मनोरंजन की दुनिया के दिग्गज सितारों से सजी रही, जहां उत्कृष्ट कलाकारों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया. आइकोनिक बेस्ट एक्टर अवॉर्ड कार्तिक आर्यन को दिया गया, जबकि दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को आइकोनिक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. नुसरत भरुचा, शरद केलकर और सनी कौशल ने फिल्म कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड अपने नाम किए. प्रसिद्ध निर्देशक कबीर खान को आइकोनिक बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला, वहीं शाहीर शेख, प्रज्ञा जायसवाल और अविनाश तिवारी को उनके दमदार अभिनय के लिए सम्मानित किया गया.
टेलीविजन जगत के सितारों की भी इस मंच पर जमकर सराहना हुई. करण वीर मेहरा, रूपाली गांगुली, धीरज धूपर और प्रणाली राठौड़ को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सम्मानित किया गया. संगीत जगत ने इस शाम को और यादगार बना दिया, जहां आस्था गिल, अनुज जैन और नक्श अज़ीज़ को आइकोनिक म्यूजिक स्टार अवॉर्ड से नवाजा गया.
इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर साबित किया कि आइकोनिक गोल्ड अवार्ड्स मनोरंजन जगत में उत्कृष्टता को सम्मानित करने का सबसे प्रतिष्ठित मंच बन चुका है. हर साल यह अवॉर्ड शो सिनेमा और रचनात्मक प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करता है और आगे भी इस शानदार परंपरा को कायम रखेगा.
Read More
प्रियंका के भाई की शादी में नहीं दिखीं परिणीति, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा – ‘ऐसे लोगों को चुनें जो…’
सैफ अली खान पर हमले में बड़ा खुलासा, मुंबई पुलिस ने किया अहम खुलासा
Aamir Khan से तुलना ना होने पर बेटा जुनैद बोले – 'वो दिखते हैं...'
पहली मुलाकात में शिरीष कुंदर को समलैंगिक समझ बैठी थीं फराह खान