/mayapuri/media/media_files/2025/09/19/shabana-azmi-2025-09-19-16-57-09.jpeg)
Shabana Azmi Birthday Party: 18 सितंबर, 2025 को हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने अपना 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने मुंबई के पाली हिल स्थित अपने आलीशान बंगले पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया. पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े-बड़े सितारे अपनी मौजूदगी से माहौल को और भी रंगीन बना दिया
शबाना आजमी और जावेद अख्तर का रोमांटिक अंदाज (Shabana Azmi and Javed Akhtar's romantic style)
पार्टी की शुरुआत ही शबाना आजमी (Shabana Azmi) और उनके पति, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के रोमांटिक डांस से हुई. लाल और काले रंग के कॉम्बिनेशन वाले ड्रेस में जावेद बेहद हैंडसम लग रहे थे, तो शबाना आजमी ने भी इसी थीम को अपनाते हुए मरून एंसेंबल पहना, जिसमें चटक रेड बॉर्डर ने उन्हें और भी खूबसूरत बना दिया. दोनों ने कॉनी फ्रांसिस के क्लासिक गाने 'प्रिटी लिटिल बेबी' (Pretty Little Baby) पर थिरकते हुए महफिल लूट ली. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), फराह खान (Farah Khan), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), रेखा (Rekha), महीप कपूर (Maheep Kapoor) और करण जौहर (Karan Johar) जैसे सितारे तालियां बजाते और चीयर करते नजर आए.
जोया अख्तर और शिबानी दांडेकर (Zoya Akhtar and Shibani Dandekar Party Look)
परिवार के सदस्यों ने भी इस सेलिब्रेशन को खास बनाया. शबाना- जावेद की बेटी जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ब्लैक आउटफिट में क्लासी और एलिगेंट लग रही थीं, तो वहीं बहु शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ऑफ-व्हाइट ड्रेस में बेहद शानदार नजर आ रही थीं.
रेखा का ग्लैमरस लुक, सिंदूर ने चुराया दिल (Rekha's glamorous look, sindoor stole hearts in Shabana Azmi Birthday Party)
पार्टी का सबसे ज्यादा चर्चित लुक था रेखा का. एवरग्रीन डिवा रेखा (Rekha) ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना, जिसे उन्होंने ओवरसाइज्ड कोट, शेड्स और टर्बन स्टाइल हेडगियर से कंप्लीट किया. लेकिन सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान उनके सिंदूर पर गया, जो उनके ट्रेडिशनल ग्लैमर को और निखार रहा था.
रेखा ने शबाना आजमी (Shabana Azmi), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ मिलकर फिल्म 'परिणीता' (Parineeta) के हिट गाने 'कैसी पहेली जिंदगी' (Kaisi Paheli Zindagi) पर डांस किया. यह गाना मूल रूप से रेखा (Rekha) और विद्या बालन (Vidya Balan) पर फिल्माया गया था.
माधुरी दीक्षित का रेड हॉट लुक (Madhuri Dixit's red hot look)
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और उनके पति डॉ. नेने (Dr. Nene) भी इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे. रेड कलर वेस्टर्न आउटफिट में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बला की खूबसूरत लग रही थीं.
करण जौहर और मनीष मल्होत्रा की एंट्री (Karan Johar and Manish Malhotra enter in party)
बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने अपने धांसू लुक्स से पैपराजी का ध्यान खींचा. दोनों ने पार्टी को अपनी एनर्जी से और भी जीवंत बना दिया.
ऋतिक रोशन और सबा (Hrithik Roshan and Saba attended Shabana Azad's birthday together)
हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ इस पार्टी में पहुंचे. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम जैकेट और जींस में कूल लग रहे थे, तो सबा आजाद (Saba Azad) ब्लैक सूट में प्यारी नजर आ रही थीं.
पार्टी में विद्या बालन (Vidya Balan) हल्के मेकअप, बंधे बालों और ग्रे ड्रेस में स्टाइलिश लगीं. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) वेस्टर्न ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आईं. दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट और बंधे बालों में दमदार लगीं. सभी ने पार्टी की शोभा बढ़ाई.
अन्य सितारों की चमक (Other stars shine at Shabana's birthday)
इन सितारों के अलावा भी इस पार्टी में कई हस्तियाँ मौजूद रहीं जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), दीप्ति नवल (Deepti Naval), लिलेट दुबे (Lillete Dubey), प्रीति जिंटा (Preity Zinta), शेखर कपूर (Shekhar Kapur), सोनू निगम (Sonu Nigam), महीप कपूर (Maheep Kapoor), फराह खान (Farah Khan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor), संध्या मृदुल (Sundhya Mridul), अंजलि आनंद (Anjali Anand), शालिनी पांडे (Shalini Pandey), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और तन्वी आजमी (Tanvi Azmi) सहित कई मशहूर लोगों के नाम शामिल है.
आपको बात दें कि शबाना आजमी ने 1974 में श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) की फिल्म 'अंकुर' (Ankur) से डेब्यू किया था. उनकी फिल्में जैसे 'अर्थ' (Arth), 'खंडहर' (Khandhar), 'पार' (Paar) और 'गॉडमदर' (Godmother) समाज जागरूकता से भरपूर हैं. 75 साल की उम्र में भी उनकी एनर्जी देखकर लगता है कि उम्र महज एक नंबर है.
Shabana Azmi 75th Birthday Party Full Video
Read More
The Bads of Bollywood: Shah Rukh Khan ने Raghav Juyal को किया नजरअंदाज, एक्टर ने पेश की सफाई
Disha Patani House Firing Case: आरोपियों का एनकाउंटर, पिता ने CM योगी को कहा धन्यवाद | मायापुरी
Tags : Shabana Azmi | best of shabana azmi | Bollywood Actress Shabana Azmi | javed akhtar and shabana azmi | javed akhtar and shabana azmi love affair | javed akhtar and shabana azmi love story | javed akhtar shabana azmi | MP Shabana Azmi | Many Celebs Attend shabana azmi birthday party | Jaya Bachchan and Shabana Azmi | Dharmendra on kissing Shabana Azmi in the film | Shabana Azmi 75th Birthday Party