Advertisment

बॉक्स आफिस कसौटी: निर्भया कांड से प्रेरित हैं फिल्म "Delhi Bus"

साल 2012 में दिल्ली में घटित निर्भया बलात्कार की घटना का दर्द आज भी लोग भूले नहीं है जिससे पूरा देश शर्मसार हो उठा था. उसी घटना से इंस्पायर होकर बनाई गई फिल्म है "दिल्ली बस" (Delhi Bus)...

New Update
बॉक्स आफिस कसौटी निर्भया कांड से प्रेरित हैं फिल्म Delhi Bus
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साल 2012 में दिल्ली में घटित निर्भया बलात्कार की घटना का दर्द आज भी लोग भूले नहीं है जिससे पूरा देश शर्मसार हो उठा था. उसी घटना से इंस्पायर होकर बनाई गई फिल्म है "दिल्ली बस" (Delhi Bus), जिसके निर्माता हैं विपुल शाह और निर्देशक हैं शरीक मिन्हाज. एक चलती बस में निर्भया रेप कांड जैसी वही स्थितियां बनती दिखाई गई हैं जिस घटना से त्रासिद होकर पूरे देश मे  बड़े बड़े लोग और सितारे मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए थे.

,

एक प्रेमी युगल रात में सिनेमा हॉल से लास्ट शो फिल्म देखकर निकलता है, जिनकी बाइक खराब हो जाती है और वे एक बस में सफर करते हैं. उस बस में  6 सवार पहले से होते हैं जो निहायत बदनीयत, मवाली टाइप  बहसी  लवंडे होते हैं. वे दारू पीते हैं और गंदे गंदे कमेंट करने शुरू करते हैं. पहले लड़का और लड़की उनका विरोध करते हैं लेकिन बदमाशो की  बहसियत के आगे उनकी एक नही चलती. गुंडे लड़को के साथ बस का  ड्राइवर और कंडक्टर भी उस लड़की के साथ बेजा हरकतें करते हैं और अंततः लड़के की पिटाई करके उसे घायल करके बेहोश कर देते हैं और फिर बारी बारी लड़की के साथ बलात्कार करते हैं.बात यहीं खत्म नहीं होती. बलात्कारी हैवानो ने लड़की के गुप्तांग में रॉड डालकर उसे और उसके बेहोश बॉयफ्रेंड लड़के को मरा हुआ जानकर चलती बस से बाहर फेंक देते हैं.

ह

इस घटना की पुलिसिया कार्यवाही होती है, मुकदमा चलता है, अभियुक्त पकड़े जाते हैं, सजा होती है, जन आंदोलन छिड़ जाता है पर एक सवाल रह जाता है क्या लड़की को इंसाफ मिला? दरिंदों को मृत्यु दंड की सजा भी क्या पर्याप्त जस्टिस है? 

"दिल्ली बस" एक टॉर्चर रेप कांड फिल्म है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिल्म में दरिंदगी की इंतेहा दिखाया गया है. निर्माता विपुल शाह की इस फिल्म का निर्देशन किया हैं शरीक मिन्हाज ने. सह निर्माता हैं तारिक खान. 

कलाकार हैं अंजन श्रीवास्तव, नीलिमा अजीम, संजय सिंह, दिव्या सिंह, ताहिर कमाल खान , आज़ाद हुसैन, जावेद हैदर ,शीश खान और विक्की आहूजा आदि. फिल्म 29 नवम्बर 2024 को थियेटरों में रिलीज है.

j

Read More

Abhishek Bachchan ने अपने माता-पिता से तुलना करने पर दिया रिएक्शन

रश्मिका मंदाना ने दिया 'Pushpa 3' का हिंट, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

डायरेक्टर Ashwni Dhir के बेटे Jalaj Dhir की कार दुर्घटना में हुई मौत

Diljit Dosanjh ने अपनी लाइफ की टेंशन के बारे में की बात

Advertisment
Latest Stories