तीन पीढ़ियों के संघर्ष की दास्तान थी फिल्म "Kal Aaj Aur Kal" जनरेशन गैप एक बड़ा मसला है हमारे देश मे, इसी बात को कहानी में गूंथकर स्वर्गीय राज कपूर ने अपने जीवन के आखिरी दौर (1972) में एक फिल्म बनाया था "कल आज और कल".... By Sharad Rai 15 Nov 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर जनरेशन गैप एक बड़ा मसला है हमारे देश मे, इसी बात को कहानी में गूंथकर स्वर्गीय राज कपूर ने अपने जीवन के आखिरी दौर (1972) में एक फिल्म बनाया था "कल आज और कल". फिल्म के निर्माता थे राज कपूर और निर्देशन किया था रणधीर कपूर ने. इस फिल्म में 'आरके' यानी- राज कपूर के अपने परिवार की तीन पीढ़ियों ने काम किया था- पृथ्वी राज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर. फिल्म में रणधीर कपूर की पत्नी बबिता की भी भूमिका थी. जनरेशन द्वंद की कहानी: दीवान (पृथ्वी राज कपूर) उनके बेटे राम (राज कपूर) और दीवान के पोते राजेश (रणधीर कपूर) के लिए एक घर मे रहना मुश्किल हो जाता है. क्योंकि, दीवान पारम्परिक सोच के घर के बूढ़े हैं पर अपना हुक्म चलाना चाहते हैं. राम मध्य वर्गीय सोच के हैं जिनके लिए पिता का सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा मायने रखती है. घर की तीसरी पीढ़ी का युवा राजेश जो विदेश से पढ़कर लौटा है, उसके ख्यालात जीवन की नई हवा में सांस लेने वाले हैं. ठीक दादा जी की सोच से उल्टा. राजेश की गर्ल फ्रेंड है मोनिका(बबिता). दादाजी ने पोते की शादी कहीं अन्यत्र ठीक कर रखा है. बात बात में घर मे कलह का माहौल बनजाता है. राम अपने पिता दीवान की सुनें या बेटे राजेश की, उनका त्रास अलग है. दादा-पोते के बीच हमेशा तलवार तनी रहती है, ऐसेमें राम घर छोड़कर चले जाते हैं. दादा और पोता इसके लिए एक दूसरे पर दोषारोपण करते हैं. आरके परिवार कि अगली पीढियां जुड़ जाएं तो? जब राज कपूर ने "कल आज और कल" बनाया था, तब उनकी कहानी में उनका उस समय तक का परिवार था. रणधीर कपूर की यह पहली फिल्म थी और उनका बबिता शिवदासानी से रोमांस चल रहा था. बाद में वही बबिता मिसेज बबिता रणधीर कपूर बन गयी.उनकी दो बेटियां- करिश्मा कपूर और करीना कपूर आज बॉलीवुड की स्टार हैं. तब ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी नहीं थे. याब इस परिवार का आयतन बहुत बढ़ गया है. करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और रणबीर कपूर आरके परिवार की चौथी पिढी के सदस्य हैं जबकि उसके बाद की पांचवीं जनरेशन में राहा भट्ट कपूर का भी समावेश हो चुका है. इनदिनों जब सिक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है. हर प्रोडक्शन हाउस अपने बैनर की पिछली फिल्मों की अगली कड़ी बनाने में लगा हुआ है, क्या RK films से ऐसा नहीं हो सकता कि एकबार फिर अगली जनरेशन को इस कहानी से जोड़कर फिल्म का सिक्वल बनाया जाए? सुना है रणधीर कपूर कहते हैं उनके पास कहानी नहीं है, 'मायापुरी' सुझाव देती है कि डब्बू साहब "कल आज और कल 2" बनाइए. Read More अदार पूनावाला संग धर्मा डील को लेकर करण जौहर ने कही ये बात कपिल शर्मा शो छोड़ने पर Navjot Singh Sidhu ने तोड़ी चुप्पी Aamir Khan ने अगले 10 साल के लिए अपने करियर प्लान को किया शेयर हैदराबाद शो से पहले Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार से मिला नोटिस हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article