डॉ कृष्णा चौहान के जन्मदिन पर समपन्न हुआ दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 चीफ गेस्ट के. सी. बोकाडिया, धीरज कुमार, दिलीप सेन, सुनील पाल, रितु पाठक, दीपक सावंत, बी.एन. तिवारी, एसीपी संजय पाटिल, मुकेश साहू माहेश्वरी, ब्राइट आउटडोर मीडिया, की उपस्थिति... By Mayapuri Desk 06 May 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 4 मई 2024 को 'पांचवें लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024' का आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे यह नाम उल्लेखनीय हैं। मुख्य अतिथि के. सी. बोकाडिया, धीरज कुमार, दिलीप सेन, सुनील पाल, रितु पाठक, दीपक सावंत, बी.एन. तिवारी, एसीपी संजय पाटिल, मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश साहू माहेश्वरी (राष्ट्रीय नेता भाजपा. दिल्ली (राजनीतिज्ञ), ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, निक्की बत्रा, भारती छाबड़िया, गायक मंगेश, एंकर जयश्री पंवार, निर्देशक आनंद डी. गहतराज, आर. राजपाल,. पी. के. गुप्ता, मॉडल मालकॉम भाया, मॉडल कियारा रावत, मॉडल अनीत टी, मॉडल मेघा हेमदेव, मॉडल जिया मिश्रा, अभिनेत्री सपना सिंह, गायिका रीया पटेल, कैमरामैन राजू गौली, गायक सागर आचार्य, सिंगर डॉ. अंजली दमनगांवकर, एडवोकेट अभिनेत्री रूपाली शेट्टी, निर्माता रमेश मल्होत्रा, मेकअप आर्टिस्ट सिवानी कक्कड़, मेकअप आर्टिस्ट तबस्सुम अली, गायक जायद खान, ऎक्ट्रेस प्रोड्यूसर सोमू मित्रा और इसहाक खान जिन्होंने परफॉर्मेंस भी किया। स्टेज पर शानदार केक काटकर डॉ कृष्णा चौहान का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवार्ड समारोह के सीजन 5 की बेपनाह सफलता के बाद अब डॉ कृष्णा चौहान बेहद उत्साहित हैं। बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान पिछले दो दशक से फिल्म जगत में फिल्ममेकर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया। अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस समारोह में भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ डॉ कृष्णा चौहान ने इस बार भी कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को सम्मान से नवाजा। बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है। उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। Read More: बॉबी ने सनी को बताया स्ट्रांग,बताया गुस्से में झटके से तोड़ी थी खिड़की पहली नज़र में राम गोपाल वर्मा को नहीं लगा था ऋतिक रोशन बन पाएंगे हीरो? जान्हवी कपूर को थेपला और परांठे खाते समय आई मां श्रीदेवी की याद कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर शो हुआ खत्म, जल्द आएगा दूसरा सीजन हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article