/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/the-khan-family-was-seen-together-on-salim-khan-61st-marriage-anniversary-salman-looked-dashing-1-2025-11-18-18-19-51.jpg)
सोमवार, 17 नवंबर को दिग्गज लेखक सलीम खान (Salim Khan) और उनकी पत्नी सलमा खान (Salman Khan) ने अपनी शादी की 61वीं सालगिरह बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाई. इस खास अवसर पर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त सोहेल खान (Sohail Khan) के घर जुटे. इस सेलिब्रेशन में सलमान खान, ज़हीर इक़बाल और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई करीबी लोग शामिल हुए.
सलीम खान और सलमा खान
सलमान खान (Salman Khan)
इस अवसर पर सलमान खान अपने क्लासिक स्टाइल में दिखाई दिए. पूरे ब्लैक आउटफिट में उन्होंने कार से उतरते ही पपराज़ी को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
सोनाक्षी और ज़हीर
अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री
अर्पिता खान और आयुष
इस मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और उनके पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को भी देखा.
इशिता और वात्सल सेठ
इस दौरान सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) और उनके बेटे को भी देखा गया.
इनके अलावा संगीत निर्देशक डब्बू मलिक (Daboo Malik), शब्बीर अहलूवालिया (Shabir Ahluwalia), कांची कौल (Kanchi Kaul) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) सहित कई अन्य सितारे भी इस जश्न में शामिल हुए.
सलमा संग लव स्टोरी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/salim-khan-salma-love-story-2025-11-18-18-31-55.webp)
बेटे अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) के चैट शो में सलीम खान ने अपनी और सुशीला चरक (अब सलमा खान) की लव स्टोरी को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में याद किया था. उन्होंने बताया कि उस समय वह अपने मोहल्ले में काफी मशहूर थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात पास ही रहने वाली सुशीला से हुई, और दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया—वो भी चोरी-छिपे.
सलीम खान ने मुस्कुराते हुए कहा था, “एक दिन मुझे यह समझ आया कि यह छुप-छुपकर मिलने वाली कहानी ज़्यादा देर नहीं चल सकती. मैंने सुशीला से कहा—अब नहीं, मुझे तुम्हारे पेरेंट्स से मिलना ही पड़ेगा.” वह आगे बताते हैं, “जब मैं उनके घर पहुँचा तो पूरा परिवार मुझे ऐसे देखने लगा जैसे किसी चिड़ियाघर में नया जानवर आ गया हो और लोग उसे देखने जुट गए हो. मैं सच में बहुत नर्वस हो गया था. ”
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/7mvu70u_-salim-khan-_625x300_23_august_24-2025-11-18-18-31-21.webp)
सलीम खान आगे बोले, मुझे होने वाले ससुर जी ने कहा कि बेटा हमने तुम्हारे बारे में मालूमात की है. अच्छे खानदान के लड़के हो, पढ़े लिखे हो, सबकुछ हो, हमें कोई ऐतराज़ नहीं है, आजकल अच्छे लड़के मिलते नहीं है, मगर धर्म स्वीकार नहीं है. उनकी बात सुनकर सलीम बोले, मैंने कहा, मेरे और आपकी बेटी की 1760 परेशानियां हो सकती हैं लेकिन धर्म कभी समस्या नहीं बनेगा. इसके बाद सलीम ने सुशीला को अपनी पत्नी बना लिया और वो सलमा बन गईं.
इसके अलावा फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में सलीम खान ने याद करते हुए कहा था, “मेरी पत्नी को सात फेरों का रिवाज़ बहुत पसंद था. उन्होंने अपनी बहन और कज़िन को यह करते देखा था इसलिए मैंने अपनी गली के एक पंडित को बुलाया और हमने फेरे लिए. हमारा निकाह भी हुआ, जो मूल रूप से यह सुनिश्चित करता है कि आप किसी दबाव या ज़बरदस्ती में शादी नहीं कर रहे हैं.”
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/zanzeer-sholay-2025-10-cd72e5d86e12a88121f9cb98684d48b5-2025-11-18-18-30-40.jpg)
आपको बता दे कि (Sholay) और ज़ंजीर (Zanjeer) जैसी क्लासिक फिल्में हिंदी सिनेमा को देने वाले सलीम ने साल 1964 में सुशीला से शादी की थी. इस जोड़े के चार बच्चे हैं—सलमान खान, अरबाज़ खान, सोहेल खान और अलवीरा अग्निहोत्री—और एक गोद ली हुई बेटी अर्पिता खान.
हेलेन से शादी
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/salim_khan_helen-2025-11-18-18-34-36.webp)
कई साल बाद सलीम खान की मुलाकात मशहूर बॉलीवुड डांसर-अभिनेत्री हेलेन (Helen) से हुई. वक्त के साथ उनकी दोस्ती गहरी होती गई और यह रिश्ता प्यार में बदल गया, जिसके बाद साल 1981 में दोनों ने शादी कर ली. डॉक्यूमेंट्री ‘Angry Young Men’ के एक एपिसोड में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें हेलेन से कैसे प्यार हुआ, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “प्यार तो आपने अगर किया होगा तो पता लगेगा. ” इसी बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को इस फैसले के बारे में कैसे बताया.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/salim-khan-helan-2025-11-18-18-33-23.webp)
सलीम खान के मुताबिक, “मैंने सभी बच्चों को बैठाकर समझाया कि शायद यह बात अभी उन्हें समझ न आए, लेकिन बड़े होने पर वे इसे समझ जाएंगे। मैंने कहा—मुझे हेलेन आंटी से प्यार है. मुझे पता है कि तुम उन्हें अपनी माँ जितना प्यार नहीं दे पाओगे, लेकिन मैं चाहता हूँ कि तुम उन्हें वही इज़्ज़त दो.” इस तरह सलीम खान ने अपने परिवार के सामने पूरी ईमानदारी से अपनी भावनाएँ रखीं और अपने रिश्ते को सम्मान के साथ आगे बढ़ाया.
आज भी सलीम खान, सलमा खान और हेलेन को परिवार के खास समारोहों और त्योहारों में साथ देखा जाता है.
डबल एनिवर्सरी सेलिब्रेशन
यह दिन खान परिवार के लिए और भी बेहद ख़ास रहा, क्योंकि इसी दिन सलीम खान–सलमा खान की शादी की सालगिरह के साथ-साथ अर्पिता खान और आयुष शर्मा की वेडिंग एनिवर्सरी भी मनाई गई. दोनों जोड़ों ने मिलकर दो केक काटे और इस खुशी भरे मौके को सेलिब्रेट किया. अर्पिता और आयुष, जिनकी शादी 2014 में हुई थी, ने अपने 11 साल पूरे होने पर फैमिली संग जश्न मनाया. इस सेलेब्रेशन की अर्पिता ने इंस्टाग्राम पर इनसाइड फोटोज शेयर कीं, जिनमें सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान, अलवीरा का परिवार और कुछ करीबी दोस्त नजर आए./filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/the-khan-family-was-seen-together-on-salim-khan-61st-marriage-anniversary-salman-looked-dashing-2-2025-11-18-18-28-13.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/the-khan-family-was-seen-together-on-salim-khan-61st-marriage-anniversary-salman-looked-dashing-4-2025-11-18-18-28-22.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/the-khan-family-was-seen-together-on-salim-khan-61st-marriage-anniversary-salman-looked-dashing-3-2025-11-18-18-28-45.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)