/mayapuri/media/media_files/2025/06/11/ifhTRFMfGSm9wLzdgnZZ.webp)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक, यमुना सिटी (Yamuna City) में बन रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी (International Film City) को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म सिटी का मास्टर लेआउट प्लान यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) द्वारा पास कर दिया गया है. इसके पास होते ही अब इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. कहा जा रहा है कि आने वाले 1 से 2 सालों में यहां फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.
बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप की साझेदारी
फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) और निर्माण करने वाली कंपनी भूटानी ग्रुप (Bhutani Group) ने इस प्रोजेक्ट के लिए मास्टर लेआउट तैयार किया था. हालांकि पहले ड्राफ्ट में ग्रीन बेल्ट की कुछ खामियों के कारण यमुना प्राधिकरण ने नक्शा लौटा दिया था. लेकिन अब सभी खामियों को सुधारकर, इसे फिर से प्रस्तुतु किया गया, जिसे स्वीकृति दे दी गई है.
यह फिल्म सिटी कुल 230 एकड़ में फैली होगी, जिसमें से पहले चरण में 80 एकड़ में निर्माण कार्य किया जाएगा, जबकि बाकी 150 एकड़ का काम दूसरे चरण में होगा. इसके साथ ही 27 जून को फिल्म सिटी का शिलान्यास होने की पूरी उम्मीद भी की जा रही है.
सेक्टर 21, यमुना सिटी में बन रही इस फिल्म सिटी में 26 एकड़ भूमि पर ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी. वहीं 54 एकड़ भूमि पर फिल्म स्टूडियो, शूटिंग से जुड़ी गतिविधियाँ और एक विश्वविद्यालय (University) भी बनाया जाएगा. इसके अलावा संसद भवन, समुद्र जैसा सेटअप, साउंड स्टेज और कई प्रमुख लोकेशन विकसित किए जाएंगे.
ख़ास बात यह है कि फिल्म सिटी में फिल्मों की एडवांस और हाई-टेक शूटिंग को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर से शूटिंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए एक रनवे तैयार किया जा रहा है ताकि एयरबॉर्न सीक्वेंस आसानी से शूट हो सकें.
आपको बात दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद 100 से ज्यादा सभाओं में इस फिल्म सिटी का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि फिल्म सिटी के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश की तुलना मुंबई से की जाने लगेगी.
Read More
YRF की नई स्पाई फिल्म में हुई Vicky Kaushal की एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड
Atlee की AA22xA6 में Allu Arjun का नया लुक होगा धमाकेदार, जानें कब शुरू होगी शूटिंग!
Tags : UP International Film City | UP Film City | CM Yogi Adityanath | UP CM Yogi Adityanath