Advertisment

Ramakrishna Mission 125th Anniversary: भारत सरकार ने 125वीं वर्षगांठ पर एक खास ₹125 की स्मृति सिक्का जारी किया

भारत सरकार ने रामकृष्ण मिशन की 125वीं वर्षगांठ पर एक विशेष ₹125 का स्मृति सिक्का जारी किया। यह समारोह 27 दिसंबर 2023 को बेलूर मठ, होराहा में आयोजित हुआ,

New Update
knuihs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

₹125 Ramakrishna Mission special coin release India: मोदी जी के 75 th जन्म दिवस को मनाते हुए इन दिनों उनके द्वारा देश के लिए किए गए ढेर सारे महान यादगार कार्यों को उनके चाहने वाले याद कर रहे हैं। उन्ही में से एक वो यादगार पल भी है जब भारत सरकार ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की 125वीं वर्षगांठ पर एक खास ₹125 की स्मृति सिक्का जारी किया था। इस सिक्के के एक ओर अशोक स्तम्भ और 'सत्यमेव जयते' का वेदिक नारा दिखाया गया है, जबकि दूसरी ओर बेलूर मठ स्थित रामकृष्ण मिशन की तस्वीर अंकित है। 

Advertisment

Ramakrishna Mission 125th Anniversary

रामकृष्ण मिशन की 125वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार ने जारी किया ₹125 का स्मृति सिक्का

सरकार ने यह खास सिक्का 27 दिसंबर 2023 को बेलूर मठ, होराहा में एक समारोह में जारी किया था, जिसमें कानून एवं न्याय मंत्री अरजुन राम मेघवाल समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन की शिक्षाओं और सामाजिक कार्यों की सराहना की थी वे मानते हैं कि स्वामी विवेकानंद और उनके द्वारा स्थापित मिशन की सोच ने देश की प्रगति में महत्वपूर्ण प्रेरणा दी है।  (Ramakrishna Mission 125th anniversary commemorative coin)

PM Modi attends 125th Anniversary celebrations of Shri Ramakrishna Math in  Mylapora - YouTube

यह सिक्का केवल संग्रहणीय वस्तु ही नहीं बल्कि उन लोगों के लिए भी गर्व की बात है जो रामकृष्ण मिशन के आदर्शों से परिचित हैं। इसका डिजाइन बहुत खूबसूरती से बनाया गया है, जिसमें भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की झलक साफ दिखाई देती है।  (Government of India Ramakrishna Mission coin 2023)

Logo of 125th Anniversary of Ramakrishna Mission | Flickr

सरल भाषा में कहें तो यह सिक्का हमारे देश की एक बहुत बड़ी संस्था, रामकृष्ण मिशन के 125 साल पूरे होने पर सरकार ने खास तोहफा दिया है। एक साईड पर हमारे देश का अशोक स्तम्भ और ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है, जो सच की जीत की सीख देती है। दूसरी तरफ मिशन का मुख्य केंद्र, बेलूर मठ, जो भक्तों के लिए बहुत खास जगह है, उसकी तस्वीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर को बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा था कि ऐसे मिशन से सभी को जीवन में सच्चाई, सेवा और समानता का मूल मंत्र सीखने को मिलता है।  (Narendra Modi praises Ramakrishna Mission on coin releas)

Ramakrishna Mission 125th Anniversary

इसको देखकर हर कोई गर्व महसूस करता है कि हमारा देश और उसकी संस्कृति कितनी समृद्ध है। अगर आप भी आध्यात्म और सेवा में रुचि रखते हैं, तो यह समाचार आपके लिए बड़ी खुशी की बात है। मोदी सरकार की तरफ से यह पहल हमें याद दिलाती है कि हम सबको समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए, जैसा स्वामी विवेकानंद ने सिखाया था। (Swami Vivekananda inspired commemorative coin India) यह मेसेज इन दिनों खूब वायरल हो रही है। 

FAQ

प्रश्न 1. भारत सरकार ने कब रामकृष्ण मिशन का स्मृति सिक्का जारी किया?
उत्तर: भारत सरकार ने रामकृष्ण मिशन की 125वीं वर्षगांठ पर 27 दिसंबर 2023 को ₹125 का स्मृति सिक्का जारी किया।

प्रश्न 2. स्मृति सिक्का जारी करने का समारोह कहाँ हुआ?
उत्तर: यह समारोह बेलूर मठ, होराहा में आयोजित किया गया, जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी।

प्रश्न 3. इस अवसर पर कौन-कौन उपस्थित थे?
उत्तर: कानून एवं न्याय मंत्री अरजुन राम मेघवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

प्रश्न 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर क्या कहा?
उत्तर: प्रधानमंत्री मोदी ने रामकृष्ण मिशन की शिक्षाओं और सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि स्वामी विवेकानंद और उनके द्वारा स्थापित मिशन की सोच ने देश की प्रगति में महत्वपूर्ण प्रेरणा दी है।

प्रश्न 5. ₹125 स्मृति सिक्का किसका प्रतीक है?
उत्तर: यह सिक्का रामकृष्ण मिशन की 125वीं वर्षगांठ और उसके सामाजिक, आध्यात्मिक तथा शैक्षिक योगदान का प्रतीक है।

Read More

Jimmy Kimmel Charlie Kirk :चार्ली किर्क की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद जिमी किमेल लाइव सस्पेंड?

Vishnuvardhan Birthday : साउथ सिनेमा का अमिताभ और साहस का शेर

Shabana Azmi Birthday : शबाना आज़मी, जिनकी अदाकारी ने बदल दिया हिंदी सिनेमा का चेहरा

Ahaan Panday viral video : सैयारा फेम आहान पांडे का पुराना वीडियो वायरल, एक्सप्रेशन्स ने जीता दिल

Narendra Modi 75th Birthday | ₹125 Commemorative Coin India | Narendra Modi Ramakrishna Mission | Special Coin Launch India | Spiritual Organization Commemorative Coin | bollywood news | central government | news | latest news 

Advertisment
Latest Stories