Advertisment

"Sapna A Run Of Love" का गीत फ़िल्म सिटी में फिल्माया गया

मुम्बई की फिल्म सिटी में स्थित बॉलीवुड पार्क में हिंदी फिल्म "सपना - ए रन ऑफ लव" के एक खूबसूरत रोमांटिक गीत की शूटिंग पूरी हुई. यह गीत नायक संतोष मिजगर और मशहूर अभिनेत्री...

New Update
Sapna A Run Of Love का गीत फ़िल्म सिटी में फिल्माया गया
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुम्बई की फिल्म सिटी में स्थित बॉलीवुड पार्क में हिंदी फिल्म "सपना - ए रन ऑफ लव" के एक खूबसूरत रोमांटिक गीत की शूटिंग पूरी हुई. यह गीत नायक संतोष मिजगर और मशहूर अभिनेत्री निहारिका रायजादा पर फिल्माया गया. इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें संतोष मिजगर और निहारिका रायजादा के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में गीतकार समीर अंजान भी मौजूद थे जिन्होंने इस फ़िल्म के गाने लिखे हैं. फ़िल्म में नेपाली अभिनेत्री प्रिंसी खतीवाड़ा, प्रसाद खंडेकर,श्री ,किरन कुमार ,शुभांगी लाटकर नज़र आएंगे.

Advertisment

इ

फ़िल्म का निर्माण स्टारक्राफ्ट मनोरंजन प्राइवेट लिमिटेड,गंधर्व एंटरप्राइजेज और एक्सेल ने किया है. निर्देशक विशाल गायकवाड़, संगीतकार डीएच हर्मोनी - एसआरएम एलियन, गीतकार समीर अंजान और डांस डायरेक्टर सुभाष नकाशे हैं. इस फिल्म का शूटिंग मुंबई नाशिक नेपाळ लंडन ,अमेरिका और यूरोप मी होगा

ल

गीतकार समीर अंजान ने कहा कि फ़िल्म सपना की कहानी ने मुझे इसके गीत लिखने के लिए प्रेरित किया. कहानी अच्छी हो तो अपने आप सबकुछ अच्छा होता चला जाता है. रोमांटिक कहानी हो और उसमें मधुर गीत संगीत न हो, ऐसा संभव नहीं है. संतोष मिजगर ने मराठी सिनेमा में काफी काम किया है वह पहली बार हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं और बड़ी मेहनत, शिद्दत एवं लगन से यह फ़िल्म बना रहे हैं. फ़िल्म में 7 अलग अलग तरह के गाने हैं, मेरी कोशिश है कि श्रोताओं और दर्शकों को एक बार फिर मेलोडियस गीत के माध्यम से 90 के दशक में ले कर जाएं. मुझे विश्वास है कि फ़िल्म के गाने सभी को पसन्द आएंगे.

क

फिल्म के हीरो संतोष मिजगर ने मीडिया से कहा कि इस फ़िल्म की कहानी एक सिनेमा प्रेमी की है. कहानी ही इस फिल्म का मुख्य अभिनेता हिरो हैं. फ़िल्म में नेपाली अदाकारा प्रिंसि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. और आपको बता दूं कि एक नेपाली हीरोइन को कास्ट करना कहानी की डिमांड है. मैं लिजेंड्री गीतकार समीर सर का बहुत आभारी हूँ जिनका आशीर्वाद हमको मिला है. उन्होंने फिल्म के खूबसूरत गाने लिखे हैं. जब उन्होंने कहानी सुनी तो कहा कि इस फ़िल्म के गाने लिखने में उन्हें मजा आएगा क्योंकि इसमे काफी मेलोडी है, 90 के दशक के संगीत का फील है. प्रेम कहानी में कॉमिक फ्लेवर भी है. प्रसाद खंडेकर ने सूत्रधार का रोल प्ले किया है. विशाल गायकवाड़ एक कुशल डायरेक्टर हैं जिन्होंने बढ़िया काम किया है.

ज

फ़िल्म में फीमेल मुख्य किरदार नैना का रोल निहारिका रायजादा ने किया है, वह भी अपनी भूमिका और इस पिक्चर को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उन्होंने एक खास शॉट की वजह से यह फ़िल्म साइन की है जो दर्शक देखकर अचंभित रह जाएंगे.

ज

संतोष मिजगर ने कहा कि सपना पूरा करने के लिए पैसा ही जरूरी नहीं है बल्कि मेहनत और जिद से सपने साकार होते हैं. मैंने निर्णय लिया था कि मैं पहले पैसे कमाऊंगा उसके बाद फ़िल्म में एक्टिंग करूंगा. अजय देवगन की फ़िल्म दिलवाले में जिस तरह का सपना का किरदार है उसी से इंस्पायर होकर फ़िल्म सपना की कहानी बुनी गई है. हीरो को सपना से प्रेरणा मिलती है. फ़िल्म की शूटिंग जारी है और जल्द ही इसे ऑडिएंस के सामने पेश करने का प्रयास है.

;

क

ज

क

नेपाली अभिनेत्री प्रिंसि ने कहा कि बहुत अच्छे ढंग से हम फ़िल्म सपना की शूटिंग कर रहे हैं.सेट पर हंसी खुशी वाला माहौल है. बचपन से मैं बॉलीवुड फ़िल्में और गाने देखती आ रही हूं, उसी से मैंने हिंदी भी सीखी. फ़िल्म सपना को लेकर काफी उत्साहित हूं.

ReadMore:

Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

सलमान ने बिश्नोई समुदाय को ऑफर किए पैसे, लॉरेंस के परिवार ने किया दावा

Kriti Sanon ने अपनी बहन नूपुर के साथ अपने रिश्ते पर भी की खुलकर बात

एक्टिंग से लगातार ब्रेक लेने पर Kajol ने दिया रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories