Advertisment

आज के सितारों के 'सरोगेट बच्चे' कल होंगे बॉलीवुड के भावी स्टार

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के अलग होने की खबर जब सबसे पहले आई थी, तब सबसे ज्यादा जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वो थी- उनके सरोगेसी (surrogecy) तकनीक से पैदा हुए बेटे आज़ाद राव खान की...

New Update
The surrogate children of today stars will be the future stars of Bollywood tomorrow
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के अलग होने की खबर जब सबसे पहले आई थी, तब सबसे ज्यादा जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वो थी- उनके सरोगेसी (surrogecy) तकनीक से पैदा हुए बेटे आज़ाद राव खान की. देखने वालों के मूंह से बरबस निकला था- 'वाह ! क्या बच्चा है.' इस क्यूट बच्चे को लेकर किसी ने प्रतिक्रिया दिया था- "यह होगा बॉलीवुड का कल का सितारा!!" और, कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया तब भी आयी थी जब जितेंद्र अपने पोते (grand son) लक्ष्य को लेकर एक फोटो में पोज देते दिखाई दिए थे. लक्ष्य का जन्म सरोगेसी- विधि से हुआ था. बाद में एकता कपूर भी एक सरोगेट बेटे (रवि) की मां बनी. जितेंद्र चाहते थे कि उनके बेटे बेटी (तुषार और एकता) उनको साथ मे खेलने के लिए पोता-पोती दें और तुषार-एकता ने बिना शादी किए (सरोगेट टेक्नोलॉजी से) बच्चा पैदा करके दिया. जितेंद्र आज एक नाती और एक पोते के दादा हैं. बॉलीवुड में सरोगेसी विधि से बेबी पैदा करने की चर्चा प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मेरी जोनास के आने के बाद जोर पकड़ा है.

kj

सचमुच सरोगेट बच्चे बहुत प्यारे और दर्शनीय होते हैं. सरोगेसी (या IVF तकनीक) से पैदा हुए बच्चों की एक लिस्ट तैयार हो चुकी है बॉलीवुड में. करन जोहर के दोनों बच्चे रूही और यश जुड़वा हैं जो 2017 में पैदा हुए हैं. दूसरे स्टारों के बेटे- बेटियों को स्टार बनानेवाले करन के बच्चे स्टार ही बनेंगे, सहज ही सोचा जा सकता है. दूसरे स्टार बच्चे जो बॉलीवुड में सरोगेसी से पैदा हुए, वे हैं- शाहरुख खान- गौरी के पुत्र अबराम, जो 2011 में जन्म लिए हैं. अब 13 साल के हो चुके हैं. शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की सरोगेसी माध्यम से पैदा हुई बेटी, समीशा शेट्टी 2020 की पैदाइस है.कहते हैं करन जौहर के ट्वीन.( जुड़वा) बच्चों के आने से पहले ही फराह खान-शिशिर कुंदर के घर ट्रिप्लेट (तीन बच्चे) आचुके थे. लिज़ा रे और उनके पति जैसन देहनी की जुड़वा बेटियां- सूफी और सोलेल ने 2018 में सरोगेसी के माध्यम से जन्म लिया है.सलमान खान के भाई सुहेल खान और उनकी पत्नी सीमा की दूसरी संतान योहान खान भी ऐसा ही बच्चा है. कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के दोनो बच्चे, प्रीति जिंटा-गुडइनफ के जुड़वा जय और जिया, सनी लियोनी के तीन बच्चों में एक गोंद ली हुई है तो दो सरोगेसी से पैदा बच्चे हैं.

jk

l

;

इन बच्चों की खूबसूरती की चर्चा करें तो कुछ समय पहले एक कबड्डी-मैदान में अमिताभ बच्चन कबड्डी देखने गए थे जहाँ आमिर के बेटे आज़ाद भी किरण राव के साथ आए थे. बिग बी कबड्डी भूलकर आज़ाद से खेलना शुरू कर दिए थे और दर्शक कबड्डी की वजाय आज़ाद को देखने में लग गए थे. और, कुछ ऐसा ही हुआ था जब इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाहरुख-गौरी के साथ अबराम को देखने के लिए भीड़ जुट गई थी. तुषार कपूर बॉलीवुड के पहले 'एकलौते पिता' हैं जन्होने IVF विधि से अपने लिए बेटा पैदा किया है. बेशक तुषार कपूर को पुत्र लक्ष्य को पाने के लिए दो महिलाओं का सहारा लेना पड़ा होगा.एक जिसने अपने 'अंड' दिया होगा और दूसरी जिसने 'कोख' दिया होगा. क्योंकि तुषार बिन ब्याहे बाप बने हैं. ऐसी ही कहानी करन जौहर की भी है. दबी चर्चा रही है कि करन के बच्चों की मां और शाहरुख के बेटे अबराम की मां एक ही स्त्री रही है.इन स्त्रियों की पहचान गुप्त रखी जाती है जो उनको भी पता नही होता.

/

/

सरोगेसी बच्चों के अलावा बॉलीवुड में अडॉप्टेड बच्चे भी हैं. सुष्मिता फिल्म संसार की पहली 'सिंगल मदर' हैं जिनकी (बिन ब्याही मां) की दो बेटियों ( रेनी और अलीशा) को लेकर चर्चा रही कि वे सरोगेट ही हैं. सुष ने कहा था कि वे एडाप्ट की हैं. रवीना टन्डन की बेटियां (पूजा और छाया), मिथुन चक्रव्रती की बेटी- दिशानी, और जूही चावला ने भी बेटी एडाप्ट किया है. बहुत पहले सलमान की छोटी बहन अर्पिता को सलीम साहब ने एडाप्ट किया था. सलमान ने अर्पिता के पति आयुष को स्टार बनाने में मदत किया है. इसीतरह समझा जा सकता है कि बॉलीवुड के स्टारों के ये बच्चे भविष्य के होने वाले बड़े स्टार हैं. ज्यादा नहीं, दो दशक बाद के बॉलीवुड की कल्पना कीजिए जब सितारों की खेप में बहुत सम्भव है "सरोगेट- सितारों" की भीड़ हुआ करेगी.आज के सितारों के ये सरोगेट बच्चे कल के बॉलीवुड के भावी स्टार हैं!

Read More

बाल दिवस के मौके पर बच्चों को दिखाएं बॉलीवुड की ये फिल्में

Vikrant Massey ने अपने पिता के संघर्षों के बारे में किया खुलासा

Mukesh Khanna ने Ranveer Singh को लेकर कही ये बात

Malaika Arora ने अपने पिता अनिल मेहता की मौत के बारे में की बात

Advertisment
Latest Stories