Advertisment

Anant और Radhika की दूसरी प्री-वेडिंग में होगी क्रूज पर थीम पार्टियां

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से जुलाई में होने जा रही है. बता दें राधिका और अनंत की एक प्री-वेडिंग फरवरी में हुई थी. ये प्री वेडिंग मुकेश अंबानी के पैतृक जगह जामनगर में हुआ था...

New Update
Theme parties on a cruise for Anant and Radhika's second pre-wedding
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से जुलाई में होने जा रही है. बता दें राधिका और अनंत की एक प्री-वेडिंग फरवरी में हुई थी. ये प्री वेडिंग मुकेश अंबानी के पैतृक जगह जामनगर में हुआ था जहाँ अनंत अंबानी का वन्तारा प्रोजेक्ट भी चल रहा है. फरवरी में हुए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में रेहाना, मार्क ज़ुकरबर्ग, और एकॉन जैसे इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज के साथ साथ हमारे बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज भी मौजूद था.

जानकारी के लिए बता दें अनंत और राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग 29 मई से लेकर 1 जून तक यूरोप में एक क्रूज पर होगी. जिस क्रूज पर इस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है उसका नाम 'सेलिब्रिटी एसेंट' है. इस क्रूज को स्पेस थीम के अनुसार सजाया गया है.

IU 

बता दें इस प्री-वेडिंग का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें फंक्शन से जुड़ी जानकारियां शामिल हैं.

अगर फंक्शन की बात करें तो पहले दिन यानि कि 29 तारीख को गेस्ट के लिए एक वेलकम लंच रखा गया है जिसके बाद शाम को एक स्टेरी नाईट थीम पार्टी होगी. 30 मई को अ रोम हॉलिडे, और टोगा पार्टी होगी. 30 मई को वी टर्न वन अंडर द सन, और ला मास्करेड पार्टी होगी. और अंत में 1 जून को ला डोल्से वीटा पार्टी होगी.

YG

'सेलिब्रिटी एसेंट' क्रूज इटली से रवाना होकर सदर्न फ्रांस तक पहुंचेगा. इस क्रूज पर हो रहे ग्रैंड प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए सेलिब्रिटीज रवाना हो चुके हैं. जिसमें आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ नज़र आयीं तो वहीँ इस फंक्शन में शामिल होने के लिए सलमान खान, महेंद्र सिंह धोनी, एटली, अयान मुख़र्जी, रणवीर सिंह जैसे सेलिब्रिटीज इटली के लिए रवाना हो चुके हैं.

YT

-Ayushi Sinha 

Read More:

अमर अकबर एंथोनी में शबाना को विनोद खन्ना के डर की वजह से मिला था रोल?

बॉलीवुड में दीपिका ने नहीं दिया एक भी ऑडिशन? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

दीपिका चखलिया को राज कपूर ने 'राम तेरी गंगा मैली' में क्यों नहीं लिया

कांस में पायल कपाड़िया की कहानियों ने बनाया इतिहास,मोदी भी हुए खुश

Advertisment
Latest Stories