Advertisment

News18 Showsha Reel Awards 2025 में लगा सितारों का जमावड़ा

हाल ही में मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स (News18 Showsha Reel Awards)  2025  का आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में भारतीय...

New Update
News18 Showsha Reel Awards 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

News18 Showsha Reel Awards 2025: हाल ही में मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स (News18 Showsha Reel Awards) 2025 का आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा और डिजिटल स्पेस की कुछ सबसे उल्लेखनीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड और ओटीटी के कई बड़े सितारे नजर आए. कौन इस अवॉर्ड्स कार्यक्रम में किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)

जान्हवी कपूर ने न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में एक स्ट्रैपलेस गाउन फनाथा, जिसमें चमकदार डिटेलिंग दी गई थी. यह फ्लोर-लेंथ आउटफिट उनकी बॉडी के मुताबिक एकदम फिट था और उन्होंने इसे खुले मुलायम कर्ल्स और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप के साथ एक्सेंट्यूएट किया था.

समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

फिल्म एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इस अवार्ड इवेंट में एक डिज़ाइनर आउटफिट में नजर आई. इस दौरान वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी.

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)

खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी में न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्समें ब्लैक डिज़ाइनर कोट- सेट पीस में देखी गयी. इस लुक में वे जच रही थी.

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

रवीना टंडन ने इस अवॉर्ड्स इवेंट में पीले रंग की बनारसी साड़ी और वी-नेक ब्लाउज़ पहना था. इसके साथ उन्होंने ग्लैमरस मेकअप और मैसी हेयरस्टाइल लुक लिया हुआ था. 

सचेत और परंपरा (Sachet Parampara)

सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर इस इवेंट में वाइट आउटफिट में नजर आए. 

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

फिल्म एक्टर अभिषेक बच्चन ने न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में ब्लैक कोट- पैंट पहने नज़र आए. 

वरुण धवन (Varun Dhawan)

एक्टर वरुण धवन इस अवार्ड इवेंट में वाइट पैंट और ब्लैक ब्लेजर में नज़र आए. इस लुक में वे काफी हैंडसम लग रहे थे. 

ज्योतिका (Jyothika)

हाल ही में वेब सीरीज डब्बा कार्टेल में नज़र आई एक्ट्रेस ज्योतिका इस इवेंट में न्यूड कलर का डिज़ाइनर पीस पहनकर पहुंची. इसके साथ उन्होंने लॉन्ग ओवरकोट कैरी किया था. 

शालिनी पासी (Shalini Passi)

फेमस पर्सनालिटी शालिनी पासी इस अवार्ड इवेंट में वाइट बॉडीफिट ड्रेस पहने नज़र आई. हमेशा की तरह उनका यह लुक काफी शानदार था.

मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli)

एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में पीले रंग का 3 पीस कोट- सेट पहना था. इस लुक में वे काफी हॉट लग रही थी.

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल (Richa Chadha and Ali Fazal)

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal) न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में साथ नज़र आए. इस दौरान ऋचा ने ब्लैक ड्रेस कैरी की थी. वहीँ अली कैजुअल लुक में दिखे.

सुरवीन चावला (Surveen Chawla)

फिल्म एक्ट्रेस सुरवीन चावला इस अवार्ड शो में सफ़ेद ड्रेस में नज़र आई. इस ड्रेस में वे काफी आत्मविश्वासी लग रही थी.

निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में ओरेंज गाउन में देखी गयी.

जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) 

फिल्म एक्टर एंड प्रोड्यूसर जैकी भगनानी इस अवार्ड शो में ब्लैक कोट- पैंट में पहने नज़र आए.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

फिल्म एक्टर अर्जुन कपूर इस इवेंट में ब्लैक कोट- सेट में नज़र आये. 

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

फिल्म एक्टर राजकुमार राव इस इवेंट में कोट- पैंट पहने नज़र आए.

कावेरी कपूर (Kaveri Kapur)

‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस कावेरी कपूर (Kaveri Kapur) ब्लैक बॉडीफिट ड्रेस पहने देखी गयी. 

फैबुलस लाइव्स ग्रुप 

न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स की भावना पांडे, महीप कपूर और बिजनेसवुमन कल्याणी साहा चावला भी नज़र आई.

कशिश कपूर (Kashish Kapoor)

बिग बॉस 18 में नज़र आने वाली कशिश कपूर इस इवेंट में शिमरी और ब्लैक ड्रेस में देखी गयी.

कुब्रा सैत (Kubbra Sait) 

एक्ट्रेस कुब्रा सैत इस अवार्ड शो में साड़ी पहनकर पहुंची थी.

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)

आकांक्षा पुरी इस इवेंट में ओरेंज बॉडीफिट रिवीलिंग ड्रेस में नज़र आई. इस लुक में वे काफी हॉट दिख रही थी.

क्रिस्टल डी'सूज़ा (Krystle D'Souza)

एक्ट्रेस क्रिस्टल डी'सूज़ा इस इवेंट में डार्क ब्लू कलर के डिज़ाइनर गाउन में पहुंची. इस गाउन में उनकी खूबसूरती देखते बन रही थी.

एडिन रोज (Edin Rose)

बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज इस इवेंट में सफ़ेद आउटफिट में नज़र आई. 

अहसास चन्ना (Ahsaas Channa)

अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) इस इवेंट में ब्राउन कोट सेट में नज़र आई. 

इन सितारों के अलावा न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में निर्देशक- इम्तियाज अली, जयदीप अहलावत, मधुर भंडारकर, केशव बिनॉय किरण, दिग्विजय सिंह राठी, मुनमुन दत्ता, रमेश सिप्पी, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, राघव जुयाल, कानी कुश्रुति, रविकिशन, शबाना आजमी, सचिन पिलगांवकर, लिलेट दुबे, मुकेश छाबड़ा, नित्या मेहरा और तविषी पैटंडी सहित कई अन्य लोकप्रिय चेहरे भी नज़र आए. 

By PRIYANKA YADAV

Read More

Sikandar Movie Trailer Views: सिकंदर’ के ट्रेलर को 17 घंटे के अंदर मिले इतने व्यूज, ईद पर सलमान खान का एक्शन मचाएगा धमाल

Kesari Chapter 2 Teaser Out: कुछ लड़ाइयां हथियारों पर नहीं लड़ी जाती, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चेप्टर 2 का टीजर आउट

Sikandar Trailer: Salman Khan ने 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- जब हीरोइन को कोई...

Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा

Tags : MANY CELEBS AT RED CARPET OF THE NEWS18 SHOWSHA REEL AWARDS 2025 | News18 India 

Advertisment
Latest Stories