Advertisment

Art Mumbai Opening Party में नज़र आए ये सेलेब्रिटीज

14 नवंबर की शाम बॉलीवुड के लिए एक रंगीन शाम रही. इस दिन मुंबई में 'आर्ट मुंबई ओपनिंग पार्टी' का आयोजन किया गया. इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया...

New Update
Art Mumbai Opening Party
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

14 नवंबर की शाम बॉलीवुड के लिए एक रंगीन शाम रही. इस दिन मुंबई में 'आर्ट मुंबई ओपनिंग पार्टी' का आयोजन किया गया. इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. ये हस्तियाँ कौन कौन- सी है, इन्होंने क्या-क्या ड्रेस पहनी और इनका लुक कैसा था, आइए जानते हैं.

तमन्ना भाटिया

I

हाल ही में 'स्त्री 2' की सफलता एन्जॉय कर रही और जल्द ही 'सिकंदर का मुकद्दर' सीरीज में नज़र आने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आर्ट मुंबई ओपनिंग पार्टी में एक ग्रीन कट ऑउटफिट में पहुँची. इस पार्टी में उनकी ड्रेस और लुक काबिल-ए – तारीफ था. उनके खुले बाल और सिंपल मेकअप उन्हें और खूबसूरत बना रहा था.  

रसिका दुग्गल

;

मिर्जापुर की एक्ट्रेस रसिका दुग्गल भी इस आर्ट ओपनिंग पार्टी में नज़र आई. इस मौके पर रसिका ने एक बेहद खूबसूरत साड़ी स्टाइल ड्रेस पहनी थी. रसिका का यह लुक लाजवाब था. इंडस्ट्री में वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है.

फ़ैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स

ग

मुंबई ओपनिंग पार्टी में 'फ़ैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स' का भी जलवा देखने को मिला. इस पार्टी में शालिनी पासी, सीमा सजदेह, भावना पांडे और महीप कपूर नज़र आई. इस मौके पर शालिनी पासी एक बेहद हॉट ड्रेस में पहुँची थी. उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था. जिसमें एक नी -कट स्कर्ट और टॉप था, इसके ऊपर से उन्होंने एक कोट भी पहना हुआ था. 

पति के साथ पहुँची नेहा धूपिया

J

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इस पार्टी में एक ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में दिखी. उनके साथ उनके पति अंगत बेदी भी थे. दोनोँ साथ में ट्यूनिग कर रहे थे.

मनीष मल्होत्रा और करण जौहर

KL

मशहूर फैशन डिजानर मनीष मल्होत्रा इस पार्टी में ब्लैक पेंट सूट पहने दिखें. वहीँ फिल्म प्रोड्यूसर  करण जौहर वाइट पेंट सूट में पार्टी में पहुंचे थे. 

अहसास चन्ना

HG

'गलियापा' फेम अहसास चन्ना इस पार्टी में एक ग्रीन गाउन पहने पहुँची.  इस ड्रेस में वह काफी हॉट लग रही थी. अभी हाल ही में उनका 'ओ बेलिया' गाना आया है. जिसमें उनके साथ सिंगर एंड एक्टर दर्शन रावल है.

G

वहीँ 'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस किम शर्मा ब्लैक एंड वाइट ऑउटफिट में कहर ढाती दिखी. इन सेलेबस के अलावा आर्ट मुंबई ओपनिंग पार्टी में एक्ट्रेस कुशा कपिला, बनिता संधू,  'जिगरा' के हीरो वेदांग रैना,  औरी, वरुण सूद  और  'किल' के हीरो लक्ष्य लालवानी सहित कई अन्य सेलेब्रिटी दिखें.

Written by PRIYANKA YADAV

ReadMore

Aditya Roy Kapur ने इन फिल्मों में किया बेहतरीन अभिनय

मालदीव में इब्राहिम अली खान संग क्वालिटी टाइम बिताती दिखी Palak Tiwari

कॉन्सर्ट में रोती हुई फैंन को ट्रोल होते देख दिलजीत ने लिया स्टैंड

नवजात बेटे की मौत पर बात करते समय इमोशनल हुए B Praak

Advertisment
Latest Stories