एंटरटेनमेंट:सीरीज हीरामंडी में एक्टर जेसन शाह ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था जिसके बाद से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं, फैंस को 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में उनका रोल काफी पसंद आया था, सीरीज में उन्होंने ब्रिटिश अधिकारी 'एलिस्टेयर कार्टराईट' की भूमिका निभायी थी , बता दें शो में उन्होंने नेगटिव किरदार निभाया था , हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म से जुडी कुछ बातें एक्टर ने शेयर की.
मीटिंग को किया याद
एक्टर ने भंसाली के साथ अपनी पहली मीटिंग को याद किया और बताया 'जब मैं उनसे पहली बार मिला तब वे बेरुखी से मुझ से मिले थे। मैं उनके ऑफिस में बैठ कर उनका इंतजार कर रहा था तब वे कमरे में आए और कुछ ढूंढने लगे। उस दौरान बिना किसी आत्मीयता के उन्होंने मुझसे हाय कहा था। मुझे उनका वह हाय किसी भी तरह से जान-पहचान करने जैसा व्यवहार नहीं लगा था' बात जारी रखते हुए एक्टर बताते हैं 'मैंने सेट पर महसूस किया था कि यहां सामान्य इंसानी व्यवहार की कमी है अब देखिए मुझे सबसे इंट्रोड्यूस नहीं करवाया गया था अगर मुझे सिर्फ इतना कह दिया जाता कि 'हेलो जेसन आज आप इस निर्देशक के साथ काम करने वाले हैं', मैं उसी से खुश हो जाता, लेकिन वहां यह भी नहीं होता था मैंने खुद को काफी अलग-थलग महसूस किया जो मुझे काफी अलग लगा था'
क्रू से रखा जाता था अलग
जानकारी के लिए बता दें एक्टर ने सीरीज में नेगटिव किरदार निभाया है एक्टर ने बताया , 'बाद में मुझे लगा कि शायद मेरे किरदार के लिए यह व्यवहार जरुरी था, मैं खलनायक की भूमिका निभा रहा था इसलिए मुझे क्रू से अलग-थलग रखा जाता था ताकि मेरी नाराजगी उभर कर दिख सके, खैर मुझे लगता है कि कभी भी किसी इंसान का दूसरे इंसान के साथ बातचीत करने से मेरे किरदार पर कोई अलग असर पड़ता। मेरे लिए यह अनुभव काफी अलग किस्म का था'
Jason shah, heeramandi, sanjay leela bhansali
Read More
'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की इस भूल ने 'भूल भुलैया 3' पर डाला था असर
जावेद अख्तर ने 5 मिनट में अनिल और मनीषा की फिल्म के लिए लिखा था गाना?
बिग बॉस ओटीटी 3 में सिंगर मीका सिंह लेंगे हिस्सा?
कल्कि 2898 ई. ट्रेलर रिलीज के बीच अमिताभ अपने फोन से क्यों हुए परेशान