/mayapuri/media/media_files/GR37zlWbMNcbvXkpYhkb.png)
एंटरटेनमेंट:माचिस', 'मोहब्बतें', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'तनु वेड्स मनु' तो आपको याद ही होगी इन सभी फिल्मों में भले ही जिमि शेरगिल ने छोटा किरदार निभाया है लेकिन बड़े पर्दे पर उसे काफी पसंद किया गया है जिमी शेरगिल को बॉलीवुड में जवानी के दिनों में चॉकलेटी अंदाज के लिए जाना जाता था हालांकि, अब वेब सीरीज में काम करने के बाद से वह पूरी तरह ही बदलल गए हैं और एक्टिंग के मामले में वह अभी भी वही चार्म रखते हैं. इन दिनों जिमी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' को लगातार चर्चा में बने हुए हैं, जो पुलवामा आतंकी घटना के खिलाफ भारतीय वायुसेना की तरफ से जवाबी कारवाई पर पर आधारित होगा, वहीँ क्या आपको पता है कि चॉकलेटी अंदाज के लिए जाने जाने वाले जिमी शेरगिल के बेटे भी उतने ही हैंडसम हैं जो बिलकुल हैंडसम होनेमें अपने पिता को मात देते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8087d224ba258f0d1813426cda33d34c9cc040e45b1320a9b183859af62d4822.jpg)
इस तरह हुई थी शादी
/mayapuri/media/post_attachments/8964e3a490255b32a16a802d65a0cf16069e65e1e48f943e26ee0f6646281c12.jpg)
जानकारी के लिए बता दें जिमी शेरगिल सिख परिवार से हैं इसके अलावा साल 2001 में प्रियंका पुरी से शादी के बंधन में बंधे थे मिली जानकारी के अनुसार फिल्म 'मोहब्बतें' में जिमी की एक्टिंग को देखकर प्रियंका कायल हो गयी थी. साथ ही वह उनके क्रश भी बन गए थे जिसके बाद प्रियंका अपने पिता के सामने अड़ गयी थी कि वह सिर्फ जिमि को पसंद करती हैं और उन्ही से शादी करेंगी बता दें दोनों का असल में आमना सामना एक कजिन की शादी में हुआ था जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ और शादी हो गयी, शादी के बाद दोनों को एक बेटा हुआ
/mayapuri/media/post_attachments/57ba3e88efe446c28c62beb58564a637702245320079db883c8bda75b5e4dc1d.jpg)
इंडस्ट्री से रखते हैं दूर
/mayapuri/media/post_attachments/c4fc7dca72eaa5cb0976d8d88e1a4ce85dc8263d6ea67a4034235c95ad6cbb3e.jpeg?time=1669673776)
बता दें जिमी के बेटे का नाम वीर शेरगिल है. बाकी यूथ की तरह वीर शेरगिल भी सोशल मीडिया पर है.लेकिन ऐसा लगता है कि , इंस्टाग्राम पर वह बहुत ज्यादा एक्टिव होना पसंद नहीं करते हैं.वीर के सोशल मीडिया पर लगभग 8 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं वहीँ जिमी अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं लेकिन बेटा अक्सर ही लाइमलाइट लूट ले जाता है, इसके अलावा जिमी बेटे को इंडस्ट्री की पार्टियों और इवेंट से दूर रखना पसंद करते है और बाकी स्टार किड्स की तरह वह मीडिया के सामने भी नहीं आते हैं.
जिमी शेरगिल के बेटे की तस्वीर, जिमी शेरगिल के बेटे वीर शेरगिल, जिमी शेरगिल के बेटे वीर की फोटो, Jimmy Shergill Son Veer Pics, Jimmy Shergill Son Veer Shergill, Veer Shergill photos age
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)