/mayapuri/media/media_files/KjYBbvlCxOj6gbmSEmn0.png)
एंटरटेनमेंट:टीवी और फिल्मों में संस्कारी पिता का किरदार निभा चुके एक्टर आलोक नाथ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. 10 जुलाई 2024 को बिहार में जन्मे आलोक नाथ आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिहार छोड़ने के बाद वह माया नगरी मुंबई चले गए और कमल ने बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत किया,जिससे हर कोई उनका मुरीद हो गया. आलोक नाथ के जन्मदिन पर हम जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई
संस्कारी पिता का मिला टैग
आलोक नाथ उन अभिनेताओं में से एक हैं जो न सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ बल्कि प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं भले ही आज उन्हें हर घर में एक संस्कारी पिता के रूप में पहचाना जाता है लेकिन 1987 में रिलीज हुई फिल्म 'कामाग्नि' में आलोक नाथ ने बेहद बोल्ड सीन दिए फिल्म में टीना मुनीम मुख्य भूमिका में थीं और इस फिल्म की उस वक्त काफी चर्चा हुई थी.बाबूजी के टैग की बात करें तो आलोक नाथ को फिल्मों में बाबूजी का किरदार निभाकर खास पहचान मिली, जिसके बाद वह घर-घर में अपने नाम से कम और 'बाबूजी' के नाम से ज्यादा मशहूर हो गए
करियर को मिली सराहना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलोक नाथ को थिएटर करने के लिए 60 रुपये मिलते थे, जब मैं घर लौटा तो मेरी मां ने कहा कि तुम्हारे पिता को साल के 10,000 रुपये भी नहीं मिलते. उनके शुरुआती करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'गांधी' से की थी इस फिल्म में आलोक नाथ को उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहना मिली और इसके बाद वह एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आए अपने फिल्मी करियर में लोक नाथ ने आपके हैं कौन, मैंने प्यार क्यों किया, हम साथ साथ हैं और विवाह समेत कई फिल्मों में भूमिकाएं निभाई हैं
आलोक नाथ की फिल्मे
ReadMore
BB मे सलमान की जगह अनिल की होस्टिंग पर शिल्पा शिंदे ने कहा 'मजा नहीं..
विक्की कौशल ने गाना तौबा-तौबा पर कैटरीना कैफ के रिएक्शन का खुलासा किया
ज़ीनत अमान को राजेश खन्ना फिल्म सेट पर डराते थे?
अनंत राधिका के संगीत सेरेमनी के लिए जस्टिन बीबर ने किया इतना चार्ज ?
Tags : FIR Lodged Against Shreyas Talpade And Alok Nath | Himani Shivpuri Shares Unknown Details About Alok Nath | Himani Shivpuri SHOCKING Allegations On Alok Nath's Behavior