/mayapuri/media/media_files/EwdcVoCr0Mpb7CI6fBNl.png)
एंटरटेनमेंट:दिलजीत दोसांझ, पंजाबी म्यूजिक और बॉलीवुड का चमकता सितारा, हर साल 6 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं. उनका जन्म 1984 में पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ कलां गांव में हुआ था. दिलजीत का असली नाम दलजीत सिंह दोसांझ है, लेकिन अपने स्टेज नाम "दिलजीत" के साथ उन्होंने दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनाई
दिलजीत दोसांझ इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिसे अब सिर्फ भारत में ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी एक बड़ी पहचान मिल चुकी हैं. ऐसे में यह पॉपुलरिटी दोसांझ के लिए कोई आसान नहीं रही है इसके लिए बहुत कुछ खो कर एक्टर और सिंगर आगे बढे हैं, पंजाब का एक सिंगर जो दोसांझ कलां में रहता था वह अब इंटरनेशनल लेवल पर जिमी फॉलन स्टूडियो तक पहुँच चुके हैं यह उनके लिए कोई आम यात्रा नहीं रही होगी बल्कि एक जादू की तरह रही होगी.
बंद कमरे से बने स्टार
क्या आपको पता था इस सफर की शुरुआत तब हुई जिस समय दिलजीत 11 साल के थे और उनके माता पिता उन्हें उनके मामा मामी के पास छोड़ गए थे यह उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था और उनके माता पिता को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि यह अलगाव उन्हें एक सिंगर बना देगा बता दे इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे में खूब गाने गाये और लिखे भी जिसके बाद सिर्फ 18 साल की उम्र में अपनी पहली एल्बम बना कर उन्होंने कमाल कर दिया था जहाँ से शोहरत की सीढ़ी पर दिलजीत ने अपना पहला कदम रखा था
18 साल की मेहनत रंग लायी
इन 18 सालों में एक्टर और सिंगर कभी मेहनत करने से नहीं कतराए गानों के साथ उसके बाद दिलजीत ने फ़िल्मी दुनिया में भी कदम रखा जहाँ एक्टिंग में उनकी मासूमियत ने सभी का मन मोह लिया इस बीच भौतिक सफलता तो खूब कमाई लेकिन अभी शानदार सफलता देखना बाकी था जिसके बाद साल 2020 आया और सब कुछ बंद हो गया जिसका असर दिलजीत पर काफी पड़ा वह खुद से ही सवाल करने लगे की आखिर धरती पर उनका उद्देश्य क्या है जितना उनके सवाल बढ़ते गए उतने ही वह आस पास की दुनिया से निडर होते चले गए
जीवंत कलाकार है
इन सबके बीच वह अपने अस्तित्व में इतना खोये कि इसका जश्न मनाने लगे और धीरे धीरे उनके भारत से बाहर एक बड़ी मात्रा में शोज़ होने लगे और यह अमेरिका से लेकर कैनेडा और कैनेडा से लेकर साल 2023 में हुए फेमस कोचेला म्यूजिक समारोह तक पहुँच गया जो एक भारतीय सिंगर के लिए वाकई बड़ी बात थी वहीँ साल 2024 दिलजीत के लिए सिर्फ यही तक नहीं रहा बल्कि उसके बाद आयी इम्तियाज़ अली की फिल्म चमकीला जिसने न सिर्फ ये साबित किया था कि वे एक बेहतरीन सिंगर हैं बल्कि इस फिल्म से यह भी साबित किया कि वह एक जीवंत कलकार भी हैं. उसके बाद हाल ही में वह जिमी फॉलन के शो में पहुंचे जिसने उन्हें एक इंटरनेशनल स्टार बना दिया
एनर्जी मिलती है पंजाब से
पंजाबियन के लिए मशहूर दिलजीत दोसांझ को हमेशा अपने बर्थ प्लेस और अपने रूट्स से जुड़े रहने के लिए जाना जाता है जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया "पंजाब मेरा घर है और मैं अपनी ऊर्जा इसकी मिट्टी से प्राप्त करता हूँ चाहे मैं दुनिया में कहीं भी रहूँ, पंजाब मेरे साथ है, मेरे खून में है," वहीँ फिल्मों से जुड़े रहने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा "मैंने हर साल एक पंजाबी फिल्म और एक एल्बम करने का निश्चय किया है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है मैं बाकी सब काम करता रहूंगा, लेकिन पंजाब से कभी अलग नहीं रहूंगा" बता दें हाल ही में दिलजीत दोसांझ की पंजाबी कॉमेडी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 गुरुवार, 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. जानकारी के लिए बता दें अब वह बॉलीवुड में भी अपनी स्किल के लिए मशहूर हो चुके हैं दिलजीत ने उड़ता पंजाब से डेब्यू किया था
अचीवमेंट्स
सिंगर के अचीवमेंट्स के बारे में बात करें तो उनको बिलबोर्ड पर एल्बम नंबर 1 के अलावा ,कोका कोला ब्रांड एंबेसडर,वोग पर फ्रंट पेज,Madame Tussaud Statue,सबसे ज्यादा देखा गया पंजाबी मूवी ट्रेलर और 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखा गया,बर्मिंघम में सबसे अधिक बिकने वाला भारतीय कलाकार,दिलजीत को हमेशा वैश्विक स्तर पर दर्शकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है वेम्बली के शो तीन बार बिक चुके हैं और ऐसा करने वाले वह एकमात्र भारतीय कलाकार हैं उनके लाइव शो को दुनिया भर में उनके प्रशंसकों द्वारा उनके प्यार से एक्टर और सिंगर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है
दिलजीत का कमेंटरी टैलेंट
दिलजीत का टैलेंट अनंत और राधिका की पार्टी में भी कायम रहा था जो उनकी प्री वेडिंग जामनगर में हुई थी, पंजाबी गायक ने अपने कुछ सबसे लोकप्रिय गाने जैसे किन्नी किन्नी, लवर, बॉर्न टू शाइन और अन्य को मंच पर प्रस्तुत किया और बॉलीवुड सितारे, सीईओ और उनके परिवार के जोड़े उनके संगीत पर थिरकते रहे, दिलजीत कही भी परफॉर्मेंस दें वह अपने पंजाबीपन से सभी को अपनी ओर अट्रेक्ट कर ही लेते हैं शाहरुख़ से लेकर करीना तक खुद को दिलजीत के गानों पर थिरकने से रोक नहीं पाए
दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024'
पंजाबी और बॉलीवुड म्यूजिक के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ का ‘इलुमिनाती 2024’ टूर फैंस के लिए संगीत और मनोरंजन का अनोखा अनुभव साबित हुआ. यह टूर दिलजीत की शानदार परफॉर्मेंस और उनकी अनोखी स्टाइल के लिए चर्चा में आया.यह टूर भारत के कई शहरों में आयोजित हुआ, जिसमें दिलजीत अपने हिट गानों और नई परफॉर्मेंस के साथ मंच पर धूम मचाई. हालांकि, इस टूर की घोषणा के साथ ही कुछ विवाद भी सामने आए हैं. सबसे बड़ा विवाद टूर के नाम ‘दिलुमिनाती’ को लेकर है, जिसे कुछ लोग गुप्त संगठनों और षड्यंत्रों से जोड़कर देख रहे हैं. उन्होंने इसे सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया है. इसके अलावा, टूर के महंगे टिकट्स और छोटे भारतीय शहरों को शामिल न करने पर भी फैंस ने नाराजगी जताई .वहीं, कुछ राजनीतिक संगठनों ने टूर की थीम और गानों पर आपत्ति उठाई . इन विवादों के बावजूद, दिलजीत ने स्पष्ट किया है कि यह टूर केवल संगीत और मनोरंजन पर केंद्रित है, और वह अपने फैंस के लिए इसे यादगार बनाने की पूरी कोशिश की.
टूर के बाद मिले थे मोदी से
बता दे दिलजीत अपना टूर ख़त्म करने के बाद प्रधानमन्त्री मोदी से मिलने पहुंचे थे . लेकिन विवाद हैं कि दिलजीत का पीछा ही नहीं छोड़ रहे हैं.दरअसल हुआ यह कि लुधियाना कॉन्सर्ट में शराब पर बनाए गए गानों ने उन्हें फिर से कानूनी मामले में उलझा दिया है. इस बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की और उन्हें "प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण" बताते हुए उनकी सराहना की.
मशहूर एलबम्स
G.O.A.T
5 तारा
रात दी गेड़ी
लेम्बोर्गिनी
डू यू नो
दिलजीत दोसांझ फिल्म
Read More
आमिर खान ने की 'लवयापा' में खुशी कपूर और बेटे जुनैद खान की तारीफ
जुनैद ने अपने तलाकशुदा माता-पिता संग बड़े होने के अनुभव को किया शेयर
जाह्नवी संग काम करने पर बोले राम गोपाल वर्मा, कहा-'मुझे मां पसंद थी..'
पार्टनर 2 में नजर आएंगे सलमान और गोविंदा, सुनीता आहूजा ने कही ये बात