/mayapuri/media/media_files/3vq9WIAo9VaFmG8gIcUt.png)
एंटरटेनमेंट:फिल्म मोहब्बतें तो आपको याद ही होगी कई एक्टर्स के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिमी शेरगिल ने भी याद किया था बता दें बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल, जो इस समय रानीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड में नजर आ रहे हैं, ने हिट फिल्म मोहब्बतें के बारे में बात की. अभिनेता ने पुरानी यादों के बारे में शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया एक्टर ने यश चोपड़ा के घर के उस पल को याद किया जब उनका हाथ घायल हो गया था. जिसके बाद अमिताभ ने टिप्पणी की कि वह काफी मेथड एक्टर हैं और फिल्म के सीन्स का जिक्र कर रहे थे.
अंत में हुआ था सिलेक्शन
एक इंटरव्यू में जिमी ने बताया, ''मैं आखिरी शख्स था जिसे मोहब्बतें के लिए चुना गया था ये लोग छह महीने से ट्रेनिंग कर रहे थे, उदय (उदय चोपड़ा), जुगल (जुगल हंसराज) और तीनों लड़कियां वे उस एक लड़के को फाइनल नहीं कर पाए थे और शायद वह रोल मेरी किस्मत में लिखा था' जब रोल मेरे पास आया तो मैं इन लोगों से छह महीने पीछे था और फिर अगले तीन महीने तक ट्रेनिंग चलती रही”
अमिताभ ने की थी तारीफ़
उन्होंने आगे कहा, 'जब सब कुछ फाइनल हो गया तो यश अंकल के घर पर हवन का आयोजन किया गया मुझे याद है कि मैं कहीं गिर गया था और मेरे हाथ में चोट लग गई थी और मुझे 55 टांके लगे थे. मुझ पर दबाव था कि अब मैं कोई ट्रेनिंग नहीं कर पाऊंगा. आदि (फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा) ने मुझे अमिताभ बच्चन से मिलवाया और कहा, 'वह करण का किरदार निभा रहे हैं' उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, 'आप अद्भुत मेथड एक्टिंग कर रहे हैं अभी से हाथ कटवाने लग गए' एक पल के लिए मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है'
सेंस ऑफ ह्यूमर की सराहना की
जिमी ने तब कहा कि अमिताभ वास्तव में फिल्म के उन सीन्स का जिक्र कर रहे थे जहां उनका किरदार करण अक्सर प्रीति के किरदार से पट्टी कराने के लिए अपने हाथ पर चोट लगाता था उन्होंने अमिताभ के सेंस ऑफ ह्यूमर की सराहना की और कहा, 'यह एक सेकंड के लिए भी सोचे बिना आया' बता दें फिल्म मोहब्बतें में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और शमिता शेट्टी सहित अन्य कलाकार भी थे यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी
Mohabbatein, Mohabbatein film, Mohabbatein film cast, jimmy, jimmy shergill, amitabh bachchan, aishwarya rai, shah rukh khan, aditya chopra, uday chopra yash chopra
Read More:
मिस इंडिया 1994 के दौरान ऐश्वर्या और सुष्मिता सेन के बीच थी दुश्मनी?
दीपिका पादुकोण को इरफ़ान खान से इस बात का रहता था डर
ऐश्वर्या राय ने आराध्या के साथ आगे बढ़ती नव्या नंदा को किया नजरअंदाज?