/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/mr-india-1987-movie-behind-the-scenes-facts-2025-10-29-15-42-13.jpg)
Mr. India 1987 movie behind the scenes facts:अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) स्टारर साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr. India) एक बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने किया. फिल्म में लोकप्रिय विलेन ‘मोगेंबो’ का किरदार लोकप्रिय अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने निभाया. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. उनका ये किरदार आज भी लोगों की यादों में जिंदा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘मोगेंबो’ का कॉस्ट्यूम किसने बनाया, यह कैसे बना, इसे बनने में कितना समय लगा? नहीं, तो आइये जानते हैं इसकी पूरी कहानी... (Mr. India 1987 movie behind the scenes facts)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/d/d7/Mr._India_(1987_film)_poster-536967.jpg)
मोगैंबो का आइकॉनिक लुक
दरअसल ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैंबो का आइकॉनिक लुक मशहूर डिजाइनर माधव अगस्ती (Madhav Agasti) ने तैयार किया था. माधव ने इसके बारे में अपनी किताब ‘स्टिचिंग स्टारडम: फॉर आइकन, ऑन एंड ऑफ स्क्रीन’ (Stitching Stardom: For Icons, On and Off Screen) में खुलकर बात की है. उन्होंने लिखा, फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर और निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) मेरी दुकान पर आए है. उन्होंने मुझे बताया है कि उन्हें ऐसे विलेन का कॉस्टयूम तैयार कराना है, जिसमें विदेशी तानाशाह और देसी जमींदार दोनों की अंदाज झलके.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/mr-india-1987-movie-behind-the-scenes-facts-2025-10-29-15-20-39.webp)
इसे उन्होंने कैसे तैयार किया इसके बारे में वे लिखते हैं ‘इसके लिए हमने विदेशी अखबार, मैगजीन और फिल्म इतिहास की किताबों पर बड़ी रिसर्च की. उनमें से अलग-अलग तरह की कटिंग भी निकाली और फिर जाकर मोगैंबो की कॉस्ट्यूम का डिजाइन सेट किया. इसमें ब्लैक कलर के कोट पर गोल्डन मोनोग्राम प्रिंट वाला कोट, लंबी फ्रिल वाली शर्ट और लॉन्ग बूट टाइप शूज को इस्तेमाल किया गया. इस तरह से अमरीश पुरी का मोगैंबो का कॉस्ट्यूम तैयार हुआ.’ (Amrish Puri Mogambo costume designer details)
/mayapuri/media/post_attachments/2022/06/mogambo-275731.jpeg)
Mr. India 2 में शाहरुख खान बनेंगे ‘मोगैम्बो’ ?
दिन और कीमत
मोगैंबो का कॉस्ट्यूम बनने में कई दिन लग गए. किताब में लिखा गया है कि इसे बनने में 7 दिनों का समय लगा और मैंने करीब 25 हजार रुपये फीस ली. लेकिन मेरी कारीगरी देखकर बोनी कपूर बहुत खुश हुए और उन्होंने मुझे इनाम के तौर 10 हजार रुपये और दिए. इस तरह से मोगैंबो की कॉस्ट्यूम बनाने के लिए मुझे कुल 35 हजार रुपये मिले. (How Mogambo costume was created in Mr. India)
/mayapuri/media/post_attachments/-XZAfHZM39UwaGJIFWKAE8fS0ak=/v3/t/assets/p82043_p_v8_aa-908556.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2020/06/22/b-a_1592817871-884959.jpeg?w=750)
अमरीश पुरी ने दिया ये रिएक्शन
अपनी इसी किताब में माधव अगस्ती ने यह भी लिखा है कि जब अमरीश पुरी ने पहली बार मोगैंबो का कॉस्ट्यूम देखा, तब उनका रिएक्शन कैसा था. उन्होंने लिखा, “अमरीश पुरी साहब के लुक टेस्ट के लिए उन्हें मेरे द्वारा बनाया हुआ मोगैंबो का कॉस्टयूम पहनाया गया. वह उस लुक में काफी शानदार दिख रहे थे और उसे पहनने के बाद पुरी साहब के मुंह से सिर्फ यही निकला- मोगैंबो खुश हुआ.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/amrish-puri-587319.jpg)
कौन है माधव अगस्ती?
माधव अगस्ती फैशन की दुनिया में एक जाना- माना नाम है. लेकिन उनकी सफलता की यह चमक आसान नहीं थी. नागपुर में पढ़ाई के दिनों में उन्होंने कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए दर्जी का काम शुरू किया था. धीरे-धीरे उन्होंने इस काम में ऐसी महारत हासिल की कि सिलाई ही उनकी पहचान बन गई. साल 1973 में, जब माधव सिर्फ 23 साल के थे, तो उन्होंने अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई का रुख किया. लेकिन शुरुआत बेहद संघर्षपूर्ण रही — यहां उनके पास न तो कोई पहचान थी और न ही सिर पर छत. कई रातें उन्होंने फुटपाथ पर गुज़ार दीं. लेकिन फिर उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने मुंबई के दादर में अपनी पहली दुकान खोली, जिसका नाम था ‘माधव मेन्स मोड्स’ (Madhav Men’s Modes) रखा.
यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई. जल्द ही उन्हें अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘अपने पराए’ (Apne Paraye) पर काम करने का मौका मिला. धीरे-धीरे उन्हें पहचान मिलने लगी. ख़ासतौर पर ‘मिस्टर इंडिया’ की सफलता के बाद वे इंडस्ट्री में मशहूर हो गए. वे अब तक लगभग 350 फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुके हैं. (Shekhar Kapur Mr. India villain costume story)
/mayapuri/media/post_attachments/lingo/gnt/images/story/202507/686cafb43e81e-madhav-agasti-photo-facebookmadhavagasti-084206897-16x9-666572.png)
माधव सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहे — राजनीति की दुनिया में भी उनका नाम काफी सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने कई बड़े राजनेताओं के लिए भी कपड़े डिजाइन किए हैं. जो सिलाई कभी उन्होंने कुछ पैसे कमाने के लिए शुरू की थी, वही आज एक सफल कारोबार में बदल चुकी है.
/mayapuri/media/post_attachments/ace/ws/640/amz/worldservice/live/assets/images/2014/04/29/140429121624_amrish_puri_madhav_agasti_624x351_madhavagasti.jpg-730406.webp)
Ranveer Singh बनेंगे Mr. India 2, अली अब्बास जफर बनाएंगे फिल्म
राजनेताओं के लिए बनाए कपड़े
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मंत्री जवाहरलाल दर्डा (Jawaharlal Darda) माधव के वीआईपी ग्राहक थे. उस समय दर्डा की ड्रेसिंग स्टाइल सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय रहती थी. उनके हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स में कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे (Sushilkumar Shinde), एन. के. पी. साल्वे (N. K. P. Salve) और विलासराव देशमुख (Vilasrao Deshmukh) शामिल थे. माधव ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) के लिए भी डिजाइनिंग की. (Amrish Puri iconic Mogambo outfit making process)
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/877df428e6fdc9cea87f874d825328031729407685952425_original-983892.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=320)
हाल ही में, माधव अगस्ती को 3 जुलाई 2025 को लंदन में ब्रिटिश संसद में आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित भारत गौरव पुरस्कार (Bharat Gaurav Award) से सम्मानित किया गया.
FAQ
प्रश्न 1: फिल्म मिस्टर इंडिया में ‘मोगैंबो’ का किरदार किसने निभाया था?
उत्तर: ‘मोगैंबो’ का किरदार दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी ने निभाया था।
प्रश्न 2: ‘मोगैंबो’ का कॉस्ट्यूम किसने डिजाइन किया था?
उत्तर: इस प्रतिष्ठित कॉस्ट्यूम को टैलेंटेड डिज़ाइनर ने विशेष रूप से किरदार की पर्सनैलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया था, जिससे वह डरावना और शाही दोनों लगे।
प्रश्न 3: ‘मोगैंबो’ का कॉस्ट्यूम बनने में कितना समय लगा था?
उत्तर: यह कॉस्ट्यूम कई हफ्तों की मेहनत और बारीक डिटेलिंग के बाद तैयार हुआ था।
प्रश्न 4: ‘मोगैंबो’ के डायलॉग “मोगैंबो खुश हुआ” की लोकप्रियता का कारण क्या है?
उत्तर: अमरीश पुरी की गूंजती आवाज़ और उनके शक्तिशाली अभिनय ने इस डायलॉग को अमर बना दिया।
प्रश्न 5: मिस्टर इंडिया फिल्म में ‘मोगैंबो’ का लुक इतना खास क्यों था?
उत्तर: कॉस्ट्यूम, हेयरस्टाइल, और एक्सप्रेशन का परफेक्ट संयोजन इस किरदार को दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बसाने में सफल रहा।
Mr. India movie | Mogambo character | about amrish puri | Amrish Puri actually slapped Smita Patil in a scene of film Bhumika know story | amrish puri best dialogues | amrish puri best villian dialogues | amrish puri movie list | amrish puri death reason | amrish puri death | Shekhar Kapur Affair | shekhar kapur birthday | shekhar kapur lockdown bollywood | shekhar kapur latest news | Bollywood classic films not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)