/mayapuri/media/media_files/2025/09/12/ajey-the-untold-story-of-a-yogi-2025-09-12-16-07-14.jpeg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' (Ajey: The Untold Story of a Yogi) जिसमें गोरखपुर के संघर्ष और सीएम योगी के स्टूडेंट लाइफ की कहानी को दिखाया है, की हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई. जहाँ फिल्म की टीम परेश रावल (Paresh Rawal), दिनेश लाल उर्फ निरहुआ (Nirahua), रविंद्र गौतम (Ravindra Gautam) ने न सिर्फ मीडिया के सवालों के जवाब दिए बल्कि फिल्म को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये.
परेश रावल ने कहा
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी’ फिल्म में योगी आदित्यनाथ के गुरु का रोल निभाने वाले परेश रावल ने फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “आपने ट्रेलर को इतना प्यार दिया इसके लिए आपका दिल से शुक्रिया. हम चाहेंगे कि और ज्यादा लोग फिल्म देखें.”
गुरु का किरदार निभाने पर उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे उनके गुरु का रोल मिला. एक ऐसा इंसान जिसने योगी को चुना, परखा, निखारा और संस्कार दिए. ऐसा किरदार निभाना सौभाग्य की बात है.” वहीं चुनौती के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी ऐसा रोल नहीं निभाया. असल ज़िंदगी में सबने योगी जी को देखा है, इसलिए यह चुनौतीपूर्ण था.”
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा
इस मौके पर अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा, “आपने ट्रेलर को इतना प्यार दिया. इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद. हमारे प्रयासों को देखकर हमें अच्छा लगता है और आगे भी ऐसी फिल्में बनाने की प्रेरणा मिलती है. हमारे प्रोड्यूसर विदेश से आए हैं, ताकि ऐसी फिल्में बन सकें. यह तो बस हमारी छोटी-सी कोशिश है.”
फिल्म में अपनी पत्रकारों की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने वही किया जैसा आप (जर्नलिस्ट) लोग करते हैं और इस रोल को उसी तरह निभाया. उन्होंने आगे कहा अगर आपका इरादा अच्छा काम करने का है तो पत्रकार बहुत मदद करते हैं. मैं जब सांसद था तो सबसे ज्यादा मदद पत्रकारों ने की. उनकी जानकारी के दम पर मैं प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और मुख्यमंत्री तक बातें पहुंचा पाता था. पत्रकारों का रोल अहम है.”
फिल्म मेकर ने कहा
इस दौरान फिल्म मेकर ने कहा, “आप सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद! आपने इतना प्यार दिया, इतने सुंदर कमेंट लिखे. इसमें कोई फेक लाइक्स नहीं हैं, सब ऑर्गेनिक हैं क्योंकि फिल्म ऐसे इंसान पर बनी है जिसने कभी कुछ गलत नहीं किया. हम भी कुछ गलत नहीं करेंगे. 19 सितंबर को पूरी कहानी देखें.”
योगी आदित्यनाथ पर फिल्म क्यों? इस सवाल पर मेकर ने जवाब देते हुए कहा, “जब हम व्यक्तित्व की बात करते हैं—योगी या नरेंद्र मोदी. योगी जी के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है। जब हम इंडिया से बाहर गए और लौटे तो देखा कि उत्तर प्रदेश पहले जैसा नहीं रहा. ज़मीन-आसमान का फर्क है. हमने गहराई से अध्ययन किया और सोचा कि उनकी कहानी से हर कोई प्रेरित होगा. अगर कुछ और बच्चे भी योगी बन जाएं तो यह हमारा सौभाग्य होगा.”
वहीं मेकर्स ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी पूरी टीम ने यह फिल्म योगी जी के सम्मान में बनाई है. अगर वे इसे देखने का समय निकालते हैं तो हमारे लिए गर्व और खुशी की बात होगी. हालांकि, यह पूरी तरह उनका व्यक्तिगत निर्णय है.
वहीं योगी पर शोध और चुनौतियाँ के बारे में बात करते हुए टीम ने बताया कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि बचपन से लेकर अब तक की यात्रा पर हमारे पास डेटा कम था. लेखक गांवों में गए, लोगों से मिले और डेटा इकट्ठा किया. फिर उसके आधार पर सीन लिखे. हमें यह दिखाना था कि वे अन्याय बर्दाश्त नहीं करते. बचपन, कॉलेज—हर दौर में ऐसा था. दर्शकों को उनसे जोड़ने के लिए लेखकों ने बहुत मेहनत की.
क्या आगे इसके और पार्ट आएंगे? इसका जवाब देते हुए टीम ने बताया कि पहला पार्ट मुख्यमंत्री बनने तक का है. आगे भी और पार्ट बनाए जाएंगे क्योंकि उनके व्यक्तित्व में बहुत सारी खूबियां हैं.
Ajey: The Untold Story of a Yogi स्टारकास्ट
फिल्म की कास्ट की बात करें तो परेश रावल (Paresh Rawal), दिनेश लाल उर्फ निरहुआ (Nirahua), आनंत जोशी के अलावा पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर समेत तमाम दिग्गज एक्टर्स नजर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन रविंद्र गौतम (Ravindra Gautam) ने किया है. जबकि फिल्म में म्यूजिक मीत ब्रदर्स (meet brothers) ने दिया है.
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर बनी यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की सीधी टक्कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) से होगी.
Ajey The Untold Story of a Yogi team shares their experiences
Trailer of Ajey The Untold Story of a Yogi
Teaser of Ajey The Untold Story of a Yogi
Read More
Puneet Issar Birthday: बॉलीवुड और टीवी के महायोद्धा की कहानी
Prachi Desai Birthday : टीवी से बॉलीवुड तक की चमकदार जर्नी
Tags : Ajey The Untold Story Of A Yogi | AJEY THE UNTOLD STORY OF A YOGI press conference | Ajey The Untold Story Of A Yogi Release on 19 September | Ajey The Untold Story Of A Yogi Trailer Release | Anant Joshi film Ajey The Untold Story Of A Yogi