Advertisment

Kajol और Jisshu की सीरीज 'The Trial' का Trailer हुआ Launch, 'Jolly LLB 3' पर एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल की कानूनी ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज किया गया है. काजोल इस इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं थी...

New Update
'The Trial Trailer Launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

'The Trial' Trailer Launch: हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल (Kajol) की कानूनी ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल' (The Trial) के दूसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस सीरीज में काजोल को प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना करते हुए दिखाया गया है. सीरीज में वे एक वकील, नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभा रही हैं. 'द ट्रायल' (The Trial ott release) में उनके साथ जिशु सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) और कुब्रा सैत (Kubbra Sait) हैं (The Trial cast). 

'The Trial' Trailer Launch Video

ऐसा था लुक (This was the look of the stars in 'The Trial' Trailer Launch)

ट्रेलर रिलीज इवेंट में काजोल एक टाइट फिटेड ब्लैक में पहुंचीं. वे इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं थी. इवेंट के दौरान जिशु सेनगुप्ता, जिन्होंने सीरीज में काजोल के पति का किरदार निभाया है, शामिल हुए. वहीं कुब्रा सैत भी इस इवेंट का हिस्सा बनी. उन्होंने ब्लैक साड़ी कैरी की थी. कुब्रा इस लुक में बेहद सुंदर दिखा रही थी.

The Trial Trailer launch (5)

अपने किरदार के बारे में कहा (Kajol spoke about her character in 'The Trial')

इस वेब सीरीज़ में काजोल वकील नयनिका सेनगुप्ता का किरदार निभा रही हैं. नयनिका ऐसी औरत है जो परिवार और करियर, दोनों के बीच संतुलन साधने की जद्दोजहद करती है. इस रोल को लेकर काजोल कहती हैं कि उन्हें नयनिका से एक गहरा जुड़ाव महसूस होता है.

काजोल के मुताबिक, हर महिला की ज़िंदगी में कभी न कभी ऐसे मोड़ आते हैं, जहाँ उसे अपने परिवार और पेशेवर जिम्मेदारियों के बीच मुश्किल चुनाव करना पड़ता है. उन्होंने बताया, “मैंने अपने आसपास की कई महिलाओं से प्रेरणा ली है और कोशिश की है कि नयनिका को जितना हो सके सच्चाई और ईमानदारी से पर्दे पर उतार सकूं.”

The Trial Trailer launch (4)

सोनाली कुलकर्णी के बारे में कहा (Kajol said about Sonali Kulkarni in 'The Trial')

काजोल ने सीरीज की एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी के बारे में कहा कि उन्हें सोनाली कुलकर्णी के साथ काम करके बहुत मजा आया. वे बहुत ही कमाल की एक्ट्रेस हैं. सीरीज में उनका काम देखकर आपको बहुत अच्छा लगेगा.

The Trial Trailer launch (3)

‘Jolly LLB 3’ पर दिया रिएक्शन (Kajol reacted on 'Jolly LLB 3')

मीडिया राउंड के दौरान काजोल से यह सवाल किया गया कि उनकी सीरीज और अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) दोनों ही कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित हैं और दोनों एक ही दिन यानी 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में क्या दोनों प्रोजेक्ट्स के बीच क्लैश होगा? इस पर काजोल ने जवाब देते हुए कहा, “यह किसी भी तरह का क्लैश नहीं है. मुझे पूरा भरोसा है कि अक्षय की फिल्म भी चलेगी और मेरी सीरीज भी लोगों को पसंद आएगी. दोनों की अपनी-अपनी ऑडियंस है और दोनों के लिए जगह भी है.”

The Trial Trailer launch (2)

कुब्रा सैत ने कहा (Kubra Sait said in 'The Trial' event)

इस मौके पर कुब्रा सैत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मज़ाकिया अंदाज में कहा कि यह उनके करियर का पहला शो है जिसका दूसरा सीज़न बना है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब तक या तो उनके किरदार की मौत हो जाती थी या फिर निर्माता सीज़न 2 बनाते ही नहीं थे, और ऐसे में उन्हें हर बार नई जॉब ढूंढनी पड़ती थी.

दूसरे सीज़न की जर्नी को लेकर उन्होंने बताया कि काजोल और जितेंद्र सेनगुप्ता जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए बेहद प्रेरक अनुभव रहा. उन्होंने आगे कहा कि निर्देशक उमेश बिष्ट (Umesh Bist) की सादगी और संवेदनशीलता की वजह से पूरी टीम अपने अभिनय को उस ऊंचाई तक ले जा पाई, जिसकी कभी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.

नोयोनिका संग अपने रिश्ते पर कहा (Kubbra Sait said about her relationship with Noyonika)

अपने किरदार सना शेख को लेकर कुब्रा ने कहा कि सना बहुत सीक्रेटिव है और उसकी असली परतें दर्शकों को इस बार देखने को मिलेंगी. पहले सीज़न में जहां नोयोनिका को सना में अपनी सच्ची दोस्त मिली थी, वहीं इस बार हालात उलटे होंगे और सना को अपनी असली दोस्त नोयोनिका में मिलेगी.

The Trial Trailer launch (1)

उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित और बनिजय एशिया द्वारा निर्मित इस सीरीज़ में सोनाली कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, अली खान, कुब्रा सैत, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा अहम रोल निभा रहे हैं. 'द ट्रायल - प्यार कानून धोखा' मशहूर अमेरिकी सीरीज ‘द गुड वाइफ’ (The Good Wife) का हिंदी वर्जन है.

आपको बता दें कि 'द ट्रायल' (The Trial release date) का पहला सीज़न साल 2023 में रिलीज़ हुआ था, जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया था. उस सीज़न में यह कहानी दिखाई गई थी कि किस तरह एक गृहणी अपने पति के जेल जाने के बाद दोबारा पेशेवर जीवन की शुरुआत करती है और वकालत के क्षेत्र में कदम रखती है. अब नया सीज़न उसी सफ़र को आगे बढ़ाता है, जहां नयनिका और भी मज़बूत नज़र आती है. इस बार उसे नए मुकदमों, कठिन चुनौतियों और रिश्तों में हुए विश्वासघात से जूझना होगा. 

'The Trial' Trailer

FAQ About The Trial: Pyaar, Kanoon, Dhokha

"द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा" किस बारे में है? (What is The Trial: Pyaar, Kanoon, Dhokha about?)

यह "द गुड वाइफ" का भारतीय रूपांतरण है. काजोल इसमें नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभा रही हैं, जो एक गृहिणी से वकील बनी हैं और अपने पति की विवादास्पद गिरफ्तारी के बाद अपना कानूनी करियर फिर से शुरू करती हैं. सीज़न 2 कानून, प्यार और विश्वासघात की गहरी पड़ताल का वादा करता है.

इस सीरीज़ में नोयोनिका के पति की भूमिका कौन निभा रहा है? (Who plays Noyonika’s husband in the series?)

जीशु सेनगुप्ता, नोयोनिका के पति राजीव सेनगुप्ता का किरदार निभा रहे हैं, जिनके राजनीतिक घोटाले से कहानी की शुरुआत होती है.

"द ट्रायल" किस प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होती है? (Which platform streams The Trial?)

यह सीरीज़ विशेष रूप से डिज़्नी+ हॉटस्टार (जिसे अब जियो हॉटस्टार भी कहा जाता है) पर स्ट्रीम होती है.

सीरीज़ के दूसरे सीज़न का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing Season 2 of the series?)

उमेश बिष्ट ने दूसरे सीज़न के लिए निर्देशक की ज़िम्मेदारी संभाली है.

काजोल और जीशु के अलावा सीज़न 2 में कौन से कलाकार वापसी कर रहे हैं? (Which actors return in Season 2 besides Kajol and Jisshu?)

सीज़न 2 में कुब्रा सैत, शीबा चड्ढा, अली खान जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को वापस लाया गया है, और सोनाली कुलकर्णी, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा जैसे नए चेहरे जोड़े गए हैं.

Read More

Rajesh Keshav Critical After Cardiac Arrest: लाइव इवेंट के दौरान राजेश केशव को आया कार्डियक अरेस्ट, मशीन के सहारे सांस ले रहे हैं एक्टर

Ganesh Chaturthi 2025: अंबानी परिवार के घर विराजे 'एंटीलिया चा राजा', Anant Ambani और Radhika Merchant ने फूलों से किया भव्य स्वागत

Kunickaa Sadanand affair with Kumar Sanu: कुनिका सदानंद ने कुमार सानू के साथ नजदीकी पर खुलकर की बात, कहा-'मैं उन्हें अपने पति जैसा मानती थी'

Ganesh Chaturthi 2025: सोनू सूद से लेकर गुरमीत चौधरी तक, इन स्टार्स ने ढोल-ताशे के साथ किया बप्पा का स्वागत

Tags : The Trial | Hotstar Specials The Trial | Kajol in the trial | Kajol shares motion poster of her series The Trial | series The Trial | The Trial reviews | The Trial Season 2 Official Trailer | The Trial Season 2 Trailer | The Trial Season 2 Official Trailer Launch | The Trial Season 2 Trailer Launch | The Trial trailer | The Trial trailer Kajol ott | The Trial Twitter reviews | The Trial trailer Kajol returns to the courtroom after her husband is arrested | The Trial web Series | The Trial Twitter reviews Kajol disappointed fans 

Advertisment
Latest Stories