"Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj” का ट्रेलर आऊट हिंदू स्वराज्य के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फ़िल्म "धर्मरक्षक महावीर छत्रपति संभाजी महाराज पार्ट 1" का ग्रैंड ट्रेलर मुम्बई के पीवीआर, सिटी मॉल में लांच किया गया... By Sharad Rai 13 Nov 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर हिंदू स्वराज्य के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फ़िल्म "धर्मरक्षक महावीर छत्रपति संभाजी महाराज पार्ट 1" का ग्रैंड ट्रेलर मुम्बई के पीवीआर, सिटी मॉल में लांच किया गया. हिंदी और मराठी में एक साथ रिलीज हो रही इस भव्य फ़िल्म का ट्रेलर कमांडो 2 फेम ठाकुर अनूप सिंह, किशोरी शहाणे, भार्गवी चिरमुले, अमृता खानविलकर के साथ ही बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता जयंतीलाल गड़ा की साथ विशेष अतिथियों की उपस्थिति में हुआ. उर्विता प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी संदीप रघुनाथराव मोहिते-पाटील द्वारा निर्मित फिल्म 'धर्मरक्षक महावीर छत्रपति संभाजी महाराज' के निर्देशक तुषार विजयराव शेलार हैं. "जंगल मे शेर मुट्ठी भर ही होते हैं मगर जंगल मे खौफ और राज उन्हीं का चलता है." ट्रेलर की शुरुआत इस धमाकेदार संवाद से होती है. घोड़ों और तलवार से जंग का खौफनाक दृश्य नजर आता है. क्या एक्शन है, क्या सेट दिखायी देता है, क्या वीएफएक्स का कमाल है. पूरी तरह ऑडिएंस के लिए एक एपिक है. इस बहादुरी भरे दृश्यों के बैकग्राउंड में फ़िल्म का टाइटल सॉन्ग 'शेर संभाजी हमारे' चल रहा होता है जो ऊर्जा और हौसले से भरपूर है. यह शीर्षक गीत रिलीज हो कर पहले ही लोकप्रिय हो गया है. जब धर्म और गाय पर संकट आता है तो मराठा तलवार उठाता है इस संवाद के बाद छत्रपति संभा जी महाराज की जयघोष के साथ 2 मिनट और 36 सेकंड का यह ट्रेलर पूरा होता है. इस ऐतिहासिक फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित निर्माता संदीप रघुनाथ मोहिते-पाटील ने कहा कि, ''छत्रपति संभाजी महाराज न केवल इतिहास के नायक हैं बल्कि आज भी युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. इस पिक्चर के द्वारा उनकी हिम्मत, बलिदान और आदर्शों को ट्रिब्यूट पेश करने का हमारा छोटा सा प्रयास है. इससे महाराज की वीरता का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा. उनके जीवन पर बेस्ड यह एक ऐतिहासिक मास्टरपीस है जो जंजीरा की जंग पर अधिक फ़ोकस करती है. फिल्म संभाजी महाराज के जीवन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना को भी दिखाती है जो मुगल सल्तनत की वित्तीय राजधानी बुरहानपुर की घेराबंदी है. यह एक एक्शन से भरपूर पारिवारिक फिल्म है जो समृद्ध मराठा इतिहास को दर्शाती है." छत्रपति संभाजी महाराज के रोल को निभाकर ठाकुर अनूप सिंह बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि मुझे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं इस पिक्चर के निर्माता निर्देशक का आभार प्रकट करता हूँ. मुझे बहुत खुशी है कि रिलीज़ होते ही इसके ट्रेलर को इतना अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. अभी तो पिक्चर बाकी है यह तो केवल झांकी है. हम सब ने बड़ी मेहनत और शिद्दत से यह फ़िल्म बनाई है, ऐसा किरदार किसी कलाकार को जीवन मे एक बार ही मिलता है. छत्रपति संभाजी महाराज के साहसी व्यक्तित्व को सिल्वर स्क्रीन पर प्रस्तुत करना प्राउड मोमेंट है. फ़िल्म का टाइटल ट्रैक 'शेर संभाजी हमारे' भी दर्शकों को खूब पसन्द आ रहा है, यह गीत मेरे दिल के करीब भी है." संदीप रघुनाथ मोहिते पाटील द्वारा प्रस्तुत और उर्विता प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, 'धर्मरक्षक महावीर संभाजी महाराज' शेखर रघुनाथराव मोहिते पाटील, धर्मेंद्र सुभाषजी बोरा, सौजन्य सूर्यकांतजी निकम, केतनराजे निलेशराव भोसले द्वारा निर्मित है, निर्देशक तुषार विजयराव शेलार की यह फिल्म हिंदी और मराठी दो भाषाओं में 22 नवंबर को रिलीज होगी. Read More Malaika Arora ने अपने पिता अनिल मेहता की मौत के बारे में की बात भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh को मिली जान से मारने की धमकी सुभाष घई ने की Aitraaz 2 की ऑफिशियल पुष्टि कोरियन ड्रामा एक्टर Song Jae Rim का हुआ निधन, कमरे मे मिली लाश हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article