Advertisment

Karan Kundra Birthday Party में  टीवी स्टार्स की धूम, ,Tejasswi  से लेकर Munawar तक हुए शामिल

अभिनेता करण कुंद्रा ने 11 अक्टूबर को अपने 41वें जन्मदिन को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया, जहां उनके करीबी दोस्त और फैंस भी इस जश्न में शामिल हुए।

New Update
Karan Kundra 41st Birthday 202
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी और डिजिटल जगत के मशहूर अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundra)  ने 11 अक्टूबर को अपना 41वां जन्मदिन शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्य और टीवी-बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. करण कुंद्रा ने अपने बर्थडे पर अपनी फैमिली के साथ जमकर पोज दिए. टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी अपने माता-पिता के साथ इस पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान करण ने अपने लेडी लव तेजस्वी और दोस्त ओमी (Omi) के साथ केक कट किया. (Karan Kundra 41st birthday celebration)

Advertisment

करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का सिग्नेचर स्टाइल

करण कुंद्रा ने अपनी पार्टी में सिग्नेचर स्टाइल बरकरार रखा. उन्होंने ऑल-ब्लैक एंसेंबल चुना, जिसमें ब्लैक शर्ट, ट्राउजर्स और जैकेट शामिल थे. पार्टी में उनकी फैमिली भी शामिल हुई, और करण ने अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ ग्रुप फोटोज में जमकर पोज दिए. (TV and digital actor Karan Kundra)

तेजस्वी प्रकाश  

करण की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश ने बॉडी-हगिंग मैरून ड्रेस में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस स्लिंकी ड्रेस में डीप नेकलाइन और स्लिट डिजाइन ने उनके ग्लैमर को चार चांद लगाए. हाई हील्स, स्मोकी आई मेकअप और लूज वेव्स हेयरस्टाइल के साथ वे रेड कार्पेट की क्वीन लग रही थीं.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain)

फेमस कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की. अंकिता ने शॉर्ट-स्लीव्स और बेल्टेड वेस्ट वाली ब्लैक मिडी ड्रेस पहनी, जो सिंपल लेकिन एलिगेंट थी. विक्की ने ब्लैक शर्ट और ट्राउजर्स में स्टाइलिश लुक दिया.

Gippy Grewal और Jasmine Bhasin की पंजाबी फिल्म Honeymoon ने सिनेमाघरों में किये 100 दिन पूरे

जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni)

जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने अपने स्टाइल से लाइमलाइट चुराई. जैस्मिन ने डैनिम ड्रेस चुनी, जो उनकी फिट बॉडी को हाइलाइट कर रहा था. अली ने ब्लैक टी-शर्ट और जींस में कैजुअल वाइब दी. 

जरीन खान (Zareen Khan)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने ग्लैम लुक अपनाया. यह शॉर्ट-लेंथ ड्रेस उनके स्वैग को और बढ़ा रही थी. लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ वे पार्टी की हाइलाइट बन गईं. (Karan Kundra birthday party 2025)

प्रिंस नरूला (Prince Narula)- युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary)

लंबे समय बाद प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) एक साथ नजर आए. प्रिंस और युविका ने इस मौके पर वाइट आउटफिट कैरी किया. 

नूपुर सेनन (Nupur Sanon)

नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben)  के साथ रोमांटिक एंट्री की. स्टेबिन ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स में स्मार्ट लुक दिया, जबकि नूपुर ने पेस्टल पिंक गाउन में फ्लोई और एलिगेंट अपीयरेंस दी.  (Karan Kundra with Tejasswi Prakash)

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)- दिशा परमार (Disha Parmar)

सिंगर राहुल वैद्य  और दिशा परमार ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की. राहुल ने ब्लैक टीशर्ट और पैंट चुनी, जबकि दिशा ने स्लीवलेस ब्लैक ड्रेस में स्टाइलिश लुक दिया. 

Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और (Jannat Zubair)

शिवांगी जोशी ने ब्लैक आउटफिट में पार्टी में चार चांद लगाए. उनकी स्लीक ड्रेस और कॉन्फिडेंट स्टाइल ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं यंग एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में स्टनिंग अपीयरेंस दी. यह ड्रेस उनकी यूथफुल एनर्जी को हाइलाइट कर रही थी. वहीं उनके मिनिमल मेकअप ने लुक को और निखारा.

रीम शेख (Reem Shaikh)

रीम शेख ने भी ब्लैक लॉन्ग कोल्ड-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में ग्लैमरस लुक दिया. (Karan Kundra family photos birthday)

मुन्नवर फारुकी (Munawar Faruqui)

कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी ने कैजुअल ब्लैक टी-शर्ट और जींस में स्टाइलिश एंट्री की. उनका रिलैक्स्ड लुक पार्टी की एनर्जी से मेल खा रहा था.

मिस्टर फैसू (Mr Faisu) और  अभिषेक (Abhishek) 

मिस्टर फैसू  ने ब्लैक टी-शर्ट और रिप्ड जींस में यूथफुल वाइब दी. वहीं अभिषेक ने भी  ब्लैक शर्ट और ट्राउजर्स में डैशिंग लुक दिया. उनका स्टाइल सादगी और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था. (Birthday cake cutting Karan Kundra Tejasswi)

अन्य सितारे

इन सेलेब्स के अलावा पार्टी में मर्ज़ी पेस्तोनजी (Marzi Pestonji), सुधांशु पांडेय (Sudhanshu Pandey), रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), क्रिस्टल डी'सूजा (Krystle D'Souza), नायरा बनर्जी (Naira Banerjee), जाकिर खान (Zakir Khan), सुदेश लहरी (Sudesh Lehri), आहाना कुमरा (Aahana Kumra), समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) भी शामिल हुए. 

FAQ

प्रश्न 1. करण कुंद्रा का जन्मदिन कब है?

करण कुंद्रा का जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाया गया।

प्रश्न 2. करण कुंद्रा ने अपना 41वां जन्मदिन कैसे मनाया?

उन्होंने अपने परिवार, दोस्त और टीवी-बॉलीवुड सेलेब्स के साथ शानदार अंदाज में जन्मदिन सेलिब्रेट किया।

प्रश्न 3. इस जन्मदिन पार्टी में कौन-कौन शामिल हुए?

टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश अपने माता-पिता के साथ, दोस्त ओमी, और अन्य टीवी-बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए।

प्रश्न 4. जन्मदिन पर क्या खास हुआ?

करण कुंद्रा ने अपने लेडी लव तेजस्वी और दोस्तों के साथ केक काटा और फैमिली के साथ जमकर पोज दिए।

प्रश्न 5. करण कुंद्रा का टीवी और डिजिटल करियर क्या है?

करण कुंद्रा टीवी और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के मशहूर अभिनेता हैं और कई लोकप्रिय शो और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।

Elvish Yadav & Karan Kundra Win Laughter Chefs Season 2 | be fair with karan kundra | karan kundra and tejasvi prakash | karan kundra and Tejasswi Prakash wedding | Karan Kundra Latest Updates | Karan Kundra Latest Interview | Karan Kundra Interviews | Karan Kundra Tejasswi Prakash Post Dinner In Mumbai | Karan Kundra Tejasswi Prakash dinner date with friends | Karan Kundra - Tejasswi Prakash DINNER DATE | KARAN KUNDRA & TEJASSWI PRAKASH | Karan Kundra - Tejasswi Prakash DINNER DATE | Karan Kundra With Tejasswi Spotted At Late Night Party | Karan Kundra-Tejasswi Prakash Wedding not present in content

Advertisment
Latest Stories