/mayapuri/media/media_files/2025/06/25/srk-neeraj-2025-06-25-18-28-23.png)
33 Years Of Shah Rukh Khan: बॉलीवुड की चढ़ान सांप-सीढी के खेल की तरह है. यहां कौन टॉप पर चढ़ जाएगा और कौन गिर जाएगा, कहना बहुत मुश्किल है. ऐसा ही वाकया 1992 का है जब एक निर्माता की बनाई हुई दो फिल्में आयी, उनमें एक फिल्म में इंट्रोड्यूज किया गया लड़का आज का सुपर स्टार शाहरुख खान है और उसी कम्पनी की उसी समय में बनाई गई दूसरी फिल्म में इंट्रोड्यूज किया गया लड़का नीरज था, वह आज कहाँ है, किसी को ध्यान भी नहीं है.
बात नब्बे के दशक की है:
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/25/shabnam-kapoor-2025-06-25-17-36-00.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/25/rajkumar-kohli-armaan-kohli-2025-06-25-17-40-11.png)
अभिनेत्री से निर्मात्री बनी शबनम कपूर ने दूसरे दो निर्माताओं के साथ मिलकर एक साथ दो फिल्में बनाने की प्लानिंग किया. एक फिल्म में जितेंद्र, रेखा, अरमान कोहली को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग हुई, फिल्म का नाम रखा गया 'इंसाफ की देवी' और दूसरी फिल्म में ऋषि कपूर, दिव्या भारती, अरमान कोहली को लेकर योजना पर काम हुआ, फिल्म का नाम रखा गया 'दीवाना'. यानी- दोनों फिल्मों में अरमान कोहली थे. किसी बात पर शबनम कपूर और अरमान कोहली में झगड़ा हो गया.अरमान कोहली, जो मल्टी स्टारर फिल्में बनानेवाले निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे थे, वे शबनम कपूर से मतभेद के बाद दोनों फिल्मों से अलग हो गए या फिल्म से निकाल दिए गए. अब इन दोनों फिल्मों में दो नए लड़कों को इंट्रोड्यूज किए जाने की तैयारी हुई. 'इंसाफ की देवी' जो रेखा और जितेंद्र स्टारर फिल्म थी उसमें एक नया लड़का नीरज ने डेब्यू किया. दूसरी फिल्म 'दीवाना' में जो ऋषि कपूर और दिव्य भारती के साथ शुरू हुई थी, उसमें शाहरुख खान को लिया गया. शाहरुख उनदिनों टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके थे और उनको हेमा मालिनी पहली बार अपने निर्देशन में बनने वाली फीचर फिल्म में इंट्रोड्यूज कर रही थी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/25/insaaf-ki-devi-2025-06-25-17-36-49.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/25/deewana-movie-2025-06-25-17-37-26.webp)
यहां बतादें की जितेंद्र और रेखा के साथ बनने वाली फिल्म 'इंसाफ की देवी' में निर्मात्री के रूप में शबनम कपूर ने अपना नाम दिया था, उनके साथ दूसरे निर्माता थे बीएस शाद. फिल्म के निर्देशक थे एस ए चंद्रशेखर. इस फिल्म को बनाने का उत्साह बड़ा था क्योंकि रेखा और जितेंद्र दोनो उस समय के सुपर स्टार थे. इंट्रोड्यूज किए जारहे नए लड़के नीरज से भी नए स्टारडम की उम्मीद की जा रही थी. वहीं 'दीवाना' के समय ऋषि कपूर की मार्केट ठंडी थी और दिव्या भारती को लोग श्रीदेवी की कॉपी कैट कहते थे. इस फिल्म में शाहरुख टीवी का चेहरा थे. फिल्म में निर्माता के रूप में नाम शबनम कपूर के पति ललित कपूर का था और फिल्म के दूसरे निर्माता थे गुड्डू धनोआ. फिल्म के निर्देशक थे राज कंवर.
अब देखिए समय चक्र का बदलना कैसे होता है. शाहरुख की इंट्रोड्यूजिंग फिल्म 'दिल आसना है' जिसको हेमा मालिनी निर्देशित कर रही थी, लेट होती गयी. खबर थी उनदिनों हेमा जी शाहरुख से नाराज भी थी और उनसे बातचीत भी नहीं करती थी. शाहरुख की तकदीर पलटा खा रही है... 'दिल आशना है' रिलीज में देर करती गयी, इधर राज कंवर निर्देशित फिल्म 'दीवाना' पूरी होकर रिलीज भी हो गयी. शाहरुख खान की पहली इंट्रोडक्शन फिल्म की क्रेडिट 'दीवाना' को गयी. फिल्म हिट हुई... होती गयी! शाहरुख इस फिल्म में निगेटिव भूमिका वाले प्रेमी थे जो फ़िल्म के हीरो (ऋषि कपूर) के गायब होने के बाद की उसकी पत्नी (दिव्या भारती) के जीवन मे दखल देते हैं. यह फिल्म खूब चली. ऋषि कपूर से ज्यादा दर्शकों का ध्यान शाहरुख खान ने खींचा. टीवी धारावाहिकों का स्टार पर्दे का स्टार बन गया.
और, वो फिल्म जिससे निर्माताओं को बड़ी उम्मीद थी 'इंसाफ की देवी' इसको पहले रिलीज किया गया था क्योंकि टाइटल रोल रेखा का था, इससे ज्यादा उम्मीद थी. किंतु हुआ उल्टा, फिल्म पर्दे पर फुस्स बोल गई. इस फिल्म के डेब्यू बॉय नीरज के पर्दे पर आने का वेलकम भी नहीं हो सका. फिल्म चलती है तो स्टार चलते हैं. स्टार तब चलते हैं जब किश्मत चलती है. शाहरुख के स्टार चमकते ही चले गए, आज वह बॉलीवुड के बादशाह किंग खान हैं. एक ही हालात, एक ही प्लानिंग और एक ही समय काल किंतु ग्रह नक्षत्र परिणाम देते समय बदल गए. सचमुच बॉलीवुड की चढ़ान सांप सीढ़ी के खेल जैसी है.
'दीवाना' के लिए यह अभिनेता थे मेकर्स की पहली पसंद
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सुपरहिट फिल्म 'दीवाना' के लिए पहली पसंद शाहरुख खान नहीं बल्कि कोई और अभिनेता थे. फिल्म बलमा से मशहूर हुए अविनाश वाधवन को मेकर्स ने सबसे पहले यह रोल ऑफर किया था. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने फिल्म करने से मन कर दिया था. एक साक्षात्कार के दौरान अविनाश वधावन ने दीवाना से जुड़ा दिलचस्प खुलासा किया है.
Read More
‘Sardaar ji 3’ विवाद पर Mika Singh ने Diljit Dosanjh को बताया ‘फेक सिंगर’, बोले- 'धोखा देकर गायब...'
Rupali Ganguly के शो Anupamaa के सेट पर जानबूझकर लगाई गई आग? AICWA ने की जांच की मांग
Salman Khan के बहनोई Aayush Sharma हुए हॉस्पिटल में एडमिट, एक्टर ने फोटोज शेयर कर बताई वजह
Tags : about shahrukh khan | actor shahrukh khan | actor shahrukh khan news | actress who debut with shahrukh khan | gauri khan or shahrukh khan | 33 Golden Years Of The World Superstar Shah Rukh Khan