/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/PHZtaoc9PV2FjJrnKb9P.jpg)
बीती रात 29 नवंबर को मुंबई में हुए GQ मैन ऑफ द ईयर इवेंट हुआ. जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्रिटीज़ ने हिस्सा लिया. इस इवेंट में हर एक सेलेब्रिटी अपने बेहतरीन फैशन सेंस के साथ दिखा. इवेंट के दौरान सितारों ने अपनी फैशन मोमेंट्स को ना सिर्फ बड़े ही अनोखे अंदाज़ से पेश किया बल्कि मीडिया के लिए एक से बढ़कर एक पोज़ भी दिए. GQ Men of the Year 2024 इवेंट में कौन-कौन किस आउटफिट में आया, आइए जानते हैं.
तृप्ति डिमरी ने दिए जबरदस्त पोज
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/lGf040nLOBuFt9mfgsXo.webp)
भूलभुलैया 3 की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस ईवेंट में काफी खूबसूरत लग रही थी, उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट प्रिंसेस गाउन पहन रखा था. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया.
‘स्त्री’ की दिलकश अदाएं
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/k0b7cAiPxxpuLMC09Jn4.webp)
GQ मैन ऑफ द ईयर इवेंट में बॉलीवुड की ‘स्त्री’ श्रद्धा कपूर पर सबकी निगाहें टिक गईं. रेड कार्पेट पर उन्होंने अपर थाइस तक की लंबाई वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनकी टोंड लेग्स हाइलाइट हो रही थी. उनके इस लुक में सेक्सी एलिमेंट की भी कोई कमी नहीं थी.
शालिनी पासी
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/lLL5hxPBqYABoRRxABks.jpeg)
‘फेबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ की शालिनी पासी भी इस इवेंट में शामिल हुईं. इस इवेंट के लिए उन्होंने ब्लैक कलर को पिक किया था. इस दौरान उन्होंने हॉल्टर नेकलाइन वाला फ्लोरलेंथ गाउन पहना था, जिसमें बहुत ही इंट्रेस्टिंग प्रिंट देखा जा सकता था. इस ऑउटफिट को स्पार्कली-शाइनी और शिमरी टच दिया गया था.
मौनी रॉय की रॉयल एंट्री
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/bYbG9TvWoGj0ItJ70Flp.jpeg)
इस इवेंट में मौनी रॉय की एंट्री एकदम रॉयल और बेहद शानदार थी. इवेंट के लिए उन्होंने बेज और गोल्डन ड्रेस चुनी थी, जिसमें डेयरिंग थाई-हाई स्प्लिट था. ड्रेस की स्कर्ट एक चमकदार कपड़े से बनी थी जो खूबसूरती से उनकी स्किन टोन को कॉम्प्लीमेंट कर रही थी. उन्होंने इस ड्रेस को हील्स के साथ पहना था.
करिश्मा तन्ना
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/33prdH6Hkqp2atnP5s2v.jpeg)
करिश्मा तन्ना ने इस इवेंट के लिए एक ब्लैक लूज़ पैंट को चुना, जिसे उन्होंने एक फिटेड ब्लैक वेस्ट, क्रिस्प व्हाइट शर्ट और एक ब्लैक टाई के साथ जोड़ा था. अपने लुक में वॉल्यूम जोड़ने के लिए, उन्होंने एक ब्लैक ब्लेज़र पहना जो हैवी शोल्डर पैड के साथ था.
रिद्धि डोगरा
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/0tCcSGk3dx7yfWI20lht.jpg)
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा गोल्डन गर्ल बनकर इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान गोल्डन शॉर्ट्स में एक्ट्रेस अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
अर्जुन कपूर
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/UOv5QinZ1z95Y3phgDIA.jpeg)
एक्टर अर्जुन कपूर ने इस इवेंट में ब्लैक कलर का टक्सीडो कोट पहना था. जिसमें वह बहुत हैंडसम लग रहे थे. करीब से देखने पर पता चलता है कि उनके टक्सीडो के कोट की हेमलाइन काफी रफ़ थी, जो उन्हें रेड कार्पेट पर सबसे अलग दिखा रही थी.
विक्की कौशल
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/n1MGdsV07RuBPVA5e7ZA.jpeg)
विक्की कौशल जानते हैं कि रेड कार्पेट पर अपने लुक को ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए बिना कैसे धमाल मचाना है. इसलिए इस इवेंट में उन्होंने स्मार्ट ब्लैक टक्सीडो के साथ सेफ लुक अपनाया, वहीं सिल्वर ब्रोच और ब्लैक सनग्लास ने उन्हें और भी शानदार लुक दिया.
कार्तिक आर्यन
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/4q99TC2CUUK0mykK9ydy.jpeg)
इस इवेंट में रूह बाबा यानि एक्टर कार्तिक आर्यन व्हाइट कलर का सूट पहनकर पहुंचे थे. यह सूट एक हल्के स्ट्राइप्ड बटन-डाउन शर्ट के साथ था, जिसमें - प्रिंटेड फ्रिल्स का ट्विस्ट था.
वरुण धवन
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/Y1OmjFh5APlJfQQIRDiF.jpeg)
ब्लू शर्ट के साथ मैचिंग वेलवेट ब्लेजर और ब्लैक पैंट पहने वरुण धवन काफी हैंडसम लग रहे थे. इस इवेंट में एक्टर को 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
जॉर्जिया
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/U2f0syO8OJnac4lSzhWI.jpeg)
अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया भी इस इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शॉल्डर क्रॉप टॉप पहना था.
नोरा फतेही
/mayapuri/media/media_files/2024/11/30/Wj5xlIV91S7xxD8iC2wU.jpg)
इस इवेंट में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रखी थी. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी.
अनुष्का सेन
इस इवेंट में एक्ट्रेस अनुष्का सेन ब्लैक कलर का आउटफिट पहनकर शामिल हुई थीं. इस दौरान वह अपना मिडरीफ फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आई.
राजकुमार और पत्रलेखा
राजकुमार अपनी वाइफ पत्रलेखा के साथ इवेंट में पहुंचे. ब्लैक पैंट-कोट में वे काफी जच रहे थे. इवेंट के लिए पत्रलेखा ने ग्रे शिमरी बॉडीकॉन चुना था. इस आउटफिट में वे काफी स्टनिंग दिख रही थीं.
इन सितारों के अलावा भी कई और सितारे ‘GQ मैन ऑफ द ईयर 2024’ का हिस्सा बने.
UNCUT full video 'GQ Men of the Year 2024'
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Samantha Ruth Prabhu के पिता Joseph Prabhu का हुआ निधन
Jimmy Shergill ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात को किया याद
अपनी पहली फिल्म साइन करते समय रोई थीं प्रियंका, मां मधु ने किया खुलासा
पोर्नोग्राफी केस में ED की रेड के बाद Raj Kundra का रिएक्शन आया सामने
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)