/mayapuri/media/media_files/2026/01/07/united-in-triumph-2026-2026-01-07-13-30-53.jpg)
बीते दिन, मंगलवार, 5 जनवरी को रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने मुंबई में 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ (United in Triumph)' नामक एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम भारत की तीन विश्व कप विजेता क्रिकेट टीमों – पुरुष, महिला और दृष्टिबाधित महिला टीम – को सम्मानित करने के लिए रखा गया था. नए साल की शुरुआत इस ऐतिहासिक पल से हुई, जब तीनों चैंपियन टीमें एक ही मंच पर एकजुट हुईं. इस स्टार-स्टडेड इवेंट में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स से लेकर क्रिकेट के दिग्गज और खेल जगत की अन्य हस्तियां शामिल हुईं. खेल और सिनेमा के इस अनोखे संगम ने शाम को यादगार बना दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/United-In-Triumph-2026-489987.webp)
नीता अंबानी का एलिगेंट पिंक साड़ी लुक
नीता अंबानी (Nita Ambani) इस खास मौके पर पिंक कलर की सादी लेकिन बेहद एलिगेंट साड़ी में नजर आईं. बिना किसी भारी कढ़ाई के उनकी प्लेन साड़ी उनकी गरिमा को और निखार रही थी. खास आकर्षण बनी उनकी बसरा पर्ल (Basra Pearl) जूलरी, जिसने उनके पूरे लुक को रॉयल टच दिया.
कार्यक्रम में भारत की तीन वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीमों पुरुष, महिला और ब्लाइंड महिला टीम का भव्य सम्मान किया गया. इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी ने कहा कि यह सम्मान हर भारतीय की ओर से उन खिलाड़ियों के लिए है, जिन्होंने देश को गर्व, खुशी और एकता का एहसास कराया. नए साल की शुरुआत इस ऐतिहासिक पल के साथ हुई, जब तीनों चैंपियन टीमें एक ही मंच पर नजर आईं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/nita-ambani-307215.webp)
अमिताभ बच्चन का क्लासिक फॉर्मल अंदाज़
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस इवेंट में फॉर्मल सूट में नजर आए. हमेशा की तरह उनका अंदाज़ बेहद गरिमामय रहा. उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और उनकी मौजूदगी ने पूरे कार्यक्रम को और भी खास बना दिया.
शाहरुख खान का हैंडसम और चार्मिंग लुक
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी इस खास शाम का हिस्सा बने. क्लासिक लुक में उनका चार्म देखते ही बनता था. उनकी मौजूदगी से इवेंट में स्टारडम का तड़का लग गया और फैंस के लिए यह एक यादगार पल बन गया.
जाह्नवी कपूर का रेड मिनी ड्रेस लुक
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस से सबका ध्यान खींच लिया. वह लाल रंग की मिनी ड्रेस में नजर आईं, जिस पर लाल-सफेद फ्लोरल प्रिंट था. ड्रेस का मैंडरिन कॉलर और छोटी बाज़ू इसे हल्का पारंपरिक टच देते हैं, जबकि इसका सिल्हूट पूरी तरह मॉडर्न नजर आता है. स्लीक हेयरस्टाइल और हल्के मेकअप के साथ जाह्नवी का यह लुक युवा, ट्रेंडी और एलिगेंट नजर आया.
सचिन तेंदुलकर फैमिली के साथ पहुंचे
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस इवेंट में अपने परिवार के साथ पहुंचे. उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी गौरवपूर्ण बना दिया.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) के साथ
'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' इवेंट में क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड माहिका के साथ रेड कार्पेट पर दिखें. यह कपल हाथ में हाथ डालकर रेड कार्पेट पर आया, इस इवेंट में भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या ने सबका ध्यान खींचा, जब उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को लेजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन से मिलवाते हुए देखा गया. हार्दिक ने जहां ब्लैक सूट पहने हुए दिखें, वहीं माहिका पांड्या से ट्विनिंग करते हुए एक एलिगेंट आउटफिट में नजर आईं.
इस शाम ओलंपिक और पैरालंपिक चैंपियन
मुरलीकांत पेटकर (Murlikant Petkar), दीपा मलिक (Deepa Malik), देवेंद्र झाझरिया (Devendra Jhajharia) की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया.
अन्य सितारे और क्रिकेटर्स की झलक
इवेंट में वरुण धवन (Varun Dhawan) सूट-बूट में, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) कपल गोल्स देते नजर आए. विद्या बालन (Vidya Balan) ब्लू ड्रेस में शानदार पोज दे रही थीं. सानिया मिर्जा (Sania Mirza), अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) और फिल्ममेकर एटली कुमार (Atlee Kumar) भी मौजूद थे.
इनके अलावा क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पत्नी के साथ, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues), मिताली राज (Mithali Raj), झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), अजीत अगरकर (Ajit Agarkar), गंगा कदम (Ganga Kadam), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अन्य शामिल हुए.
आपको बता दें कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने साल 2025 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. वहीं महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप जीता. दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम ने 2025 में टी20 विश्व कप जीता है.
‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ सिर्फ एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि यह भारत की सामूहिक जीत, एकता और प्रेरणा का उत्सव बन गया. खेल और सिनेमा जगत के दिग्गजों की मौजूदगी ने इस शाम को यादगार बना दिया—एक ऐसी शाम, जो लंबे समय तक देश की स्मृतियों में रहेगी.
Also Read: परमवीर चक्र विजेता की भूमिका में Varun Dhawan : क्यों ‘Border 2’ में उनका किरदार है अहम
nita ambani latest news | Reliance Foundation | Celebrities Arrives at United In Triumph 2026 | Mumbai Sports Event not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)