Advertisment

'Mandala Murders' से OTT पर डेब्यू कर रही है Vaani Kapoor, कहा– "मैं कुछ चुनौतीपूर्ण तलाश रही थी"

ग्लैमर, ग्रेस और ग्राउंडेड अप्रोच – जब बात वाणी कपूर की होती है, तो ये तीनों पहलू ज़रूर ज़हन में आते हैं. साल 2013 में फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली वाणी ने न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपनी...

New Update
Mandala Murders
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्लैमर, ग्रेस और ग्राउंडेड अप्रोच – जब बात वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की होती है, तो ये तीनों पहलू ज़रूर ज़हन में आते हैं. साल 2013 में फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ (Shuddh Desi Romance) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली वाणी ने न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपनी समझदारी और सादगी से भी दर्शकों का दिल जीता है. अपने डेब्यू पर ही फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीतने वाली वाणी अब अपने अभिनय करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं, वो भी ओटीटी के ज़रिए.

जी हाँ! वाणी जल्द ही नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित रहस्यमयी, पौराणिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ (Mandala Murders) में नज़र आएंगी. 

MV5BMTA1ZjNmZGYtYTY5YS00MDEzLTkwN2ItZDZjMTRmNjk3MjQ2XkEyXkFqcGc@._V1_

एक अलग जॉनर, एक नई चुनौती

हाल ही में वाणी ने एक इंटरव्यू में अपने ओटीटी डेब्यू पर बात करते हुए कहा कि वह लंबे समय से किसी खास और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट की तलाश में थीं, ताकि उनका डिजिटल डेब्यू यादगार बन सके. “मंडला मर्डर्स” जैसा प्लेटफॉर्म मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यह एक ऐसी कहानी है जो शारीरिक और मानसिक रूप से मुझसे एक नया अवतार मांगेगी. यह एक ऐसी शैली है, जिसमें मैंने पहले कदम नहीं रखा था. यह निडर निर्णय मुझे गहराई, संघर्ष और संवेदनशीलता की नई परतों से रूबरू करा रहा है और यही तत्व उत्कृष्ट कहानी कहने के लिए अहम हैं.” वाणी ने कहा.

vaani-kapoor-295-1690183215

सीरीज की बात करें तो पौराणिक रहस्य और क्राइम पर आधारित ‘मंडला मर्डर्स’ को ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ जैसी सराहनीय फिल्म दे चुके निर्देशन गोपी पुथरन (Gopi Puthran) ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसका सह-निर्देशन मनन रावत ने किया है.

सीरीज में वाणी के अलावा वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. यह वेब सीरीज 25 जुलाई, 2025 को ओटीटी पर रिलीज़ होगी.

Shanoo Sharma

ऐसे मिला था बड़े पर्दे पर आने का मौका

यह जानकर हैरानी होती है कि वाणी की पहली फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ उन्हें उनके राजनीति सामान्य ज्ञान की वजह से मिली थी। वाणी बताती हैं कि जब वे कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा (Shanoo Sharma) से मिली थीं, तब वहां कई मॉडल्स शॉर्टलिस्टेड थीं. बातचीत के दौरान शानू ने उनसे एक सामान्य ज्ञान से जुड़ा सवाल किया, जिसका उन्होंने सही जवाब दिया. यही जवाब और उनकी एनर्जी शानू को पसंद आई, जिसके बाद उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया और फिर फिल्म में कास्ट किया गया.

vaani kapoor movies

अपने अब तक के 11 साल के फ़िल्मी करियर में वाणी ने कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें - ‘बेफिक्रे’ (Befikre), ‘वॉर’ (War), ‘शमशेरा’ (Shamshera), ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom), खेल खेल में, चंडीगढ़ करे आशिकी शामिल है. वाणी को हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘रेड 2’ में देखा गया था. इन फिल्मों में उन्होंने रोमांस, ग्लैमर और ड्रामा से भरपूर भूमिकाएं निभाई है. वहीं पहलगाम- भारत- पाक विवाद के चलते उनकी फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) अनिश्चित काल के लिए टाल दी गयी है, क्योंकि इसमें पाकितानी अभिनेता फवाद खान हैं.

वाणी ने अपनी अब तक की फिल्मों में रोमांस, ग्लैमर और ड्रामा से भरपूर भूमिकाएं निभाई है. वहीं मंडला मर्डर्स’ उनके लिए सिर्फ एक नई शुरुआत नहीं, बल्कि खुद को एक एक्ट्रेस के तौर पर नए सिरे से साबित करने का मौका है. अब देखना यह होगा कि ओटीटी के इस नए अध्याय में उनका यह कदम दर्शकों को किस तरह प्रभावित करेगा?

Mandala Murders

Read More

Siva Shakti Datta Dies: बाहुबली और RRR जैसी फिल्मों के गीत लिखने वाले गीतकार शिवा शक्ति दत्ता का हुआ निधन

Saiyaara Trailer Out: प्यार और मुकाम पाने के लिए खुद से लड़ते दिखे Ahaan Panday, ‘सैय्यारा’ का ट्रेलर आउट

SS Rajamouli की SSMB29 में Mahesh Babu के पिता की भूमिका में नजर आएंगे R Madhavan, Vikram ने ठुकराई भूमिका

Kajol ने फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' की आलोचना पर दिया बयान, कहा-'हमारे वक्त के लिए सही थी'

Tags : Actress Vaani Kapoor | web series mandala murders 

Advertisment
Latest Stories