Vicky Kaushal ने 'CHHAAVA' का लुक और टीज़र जारी करते हुए कहा...

हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का पोस्टर लॉच हुआ. जिसने सभी के दिल में उत्सुकता और जोश पैदा कर दिया है. इस फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं...

New Update
Vicky Kaushal ने 'CHHAAVA' का लुक और टीज़र जारी करते हुए कहा...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का पोस्टर लॉच हुआ. जिसने सभी के दिल में उत्सुकता और जोश पैदा कर दिया है. इस फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं. वही उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना है. पोस्टर लॉच के दौरान विक्की जोश से भरे हुए थे. विक्की ने डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को यह फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व कि बात है कि मैं छत्रपति संभाजी महाराज कि भूमिका निभा रहा हूँ. मैं बहुत भाग्यशाली हूँ दिनेश विजेन का, लक्ष्मण सर का कि उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना. यह फिल्म हम्हारे दिल के बहुत करीब है. हम इनकी वीरता की कहानियां सुनकर बड़े हुए है और आज मैं यह फिल्म कर रहा हूँ. सच में ये मेरे लिए बहुत गर्व कि बात है. हम अपनी ज़िंदगी में कभी-कभी ही ऐसे रोल कर पाते हैं जो हमेशा याद रहे, मेरी ज़िन्दगी में ये रोल उन्हीं में से एक है.   

उन्होंने आगे कहा कि आपने फिल्म के टीज़र को खूब प्यार दिया और इसलिए अब हम इसका एक पोस्टर भी लॉच कर रहे है. इसके बाद उन्होंने पोस्टर लॉच की शुरुआत करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की जय और हर हर महादेव के नारे लगाये. इसके बाद  उन्होंने मंच पर लक्ष्मण उतेकर को बुलाया. लक्ष्मण ने मंच पर आते ही जय भवानी और हर हर महादेव के नारे लगाये. 

जक

लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ये फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि छत्रपति संभाजी महाराज के वीरता के किससों से लोगों को अवगत करने के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि संभाजी महाराज ने अपने 10 सालों में देशवासियों के लिए क्या-क्या किया, यहीं उनकी फिल्म की कहानी है.

VICKY KAUSHAL UNVEILS LOOK OF CHHAAVA

इसके बाद विक्की ने कहा कि पश्चमी देशो में अवेंजर्स जैसे हीरो बनाने कि ज़रूरत पड़ती है क्यूकि उनके पास हम्हारे अपने जैसे हीरो नहीं है. हम्हारे देश में छत्रपति संभाजी महाराज जैसे सुपरहीरो रहे हैं. अगर हम अपने इतिहास को उठाकर देखे तो हम्हारे इतिहास में ऐसे बहुत से सुपरहीरो रहे हैं उन्ही में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज भी है. हम इन जैसे सुपरहीरो की वीरता की वजह से ही अपने सुन्दर देश में जी पा रहे हैं. 

ओ

संभाजी महाराज के पोस्टर में नज़र आ विक्की ने लाल रंग की पोशाक पहनी है. उनको देखकर ये कहा जा सकता है कि इस रोल में उनसे अच्छा और कोई नहीं लग सकता था. आपको बता दें कि यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है.

by PRIYANKA YADAV

Read More

क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस

रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन

अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म

Latest Stories