Advertisment

पुस्तक 'सात्यकि : द्वापर का अजेय योद्धा' का वीडियो ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक, निर्देशक Dushyant Pratap Singh की इस आगामी पुस्तक में बताया गया है कि सात्यकि द्वापर युग के ऐसे अजेय योद्धा थे जिनके सामने शत्रु सेना घुटने टेक देती थी...

New Update
पुस्तक 'सात्यकि  द्वापर का अजेय योद्धा' का वीडियो ट्रेलर हुआ रिलीज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक ,निर्देशक Dushyant Pratap Singh की इस आगामी पुस्तक में बताया गया है कि सात्यकि द्वापर युग के ऐसे अजेय योद्धा थे जिनके सामने शत्रु सेना घुटने टेक देती थी, उस कालखंड के बड़े बड़े महारथी वसुदेव कृष्ण और बलभद्र के इस शिष्य के सामने झुक जाते थे, कदाचित प्रभु श्री कृष्ण और शेषावतार बलराम के अलावा सात्यकि ही द्वापर के ऐसे योद्धा थे जो अविजित रहे. 

Advertisment

सतयुग, त्रेतायुग व द्वापर में ईश्वरीय अवतारों के अलावा ये परम सौभाग्य सात्यकि को ही प्राप्त है, हमारी युग गाथाओं में सात्यकि का वर्णन उतना नहीं मिलता जिसके वे अधिकारी है अनुसंधान व आत्मसाक्षात्कार के वक्त इस महान महारथी की वीरता आपके रोंगटे खड़े कर देती है. शाल्व, शल्य, विरुपाक्ष, गंगापुत्र भीष्म, सूर्यपुत्र कर्ण, द्रोणाचार्य, अश्वत्थामा, कृपाचार्य, दुर्योधन, अलम्बुश जैसे योद्धाओं को परास्त करने वाले इस वीर की निष्ठा सिर्फ अपने प्रभु केशव और दाऊ के लिए थी. प्रभु श्री कृष्ण उनकी सारी दुनिया थे और उतना ही प्रेम और भरोसा कृष्ण को सात्यकि पर था. 

m

एक और शख्स था जो सात्यकि के दिल में रहता था वो था सुभद्रा पुत्र अभिमन्यु. इस सत्य को कोई नहीं झुठला सकता कि अगर महाभारत में सात्यकि और अभिमन्यु ना लडे होते तो शायद इतिहास कुछ और ही होता. सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा अपने 32 अध्याय में इतिहास के ऐसे ही छुपे हुए पन्नों को उजागर करने आ रहा है. दुष्यंत ने आशा व्यक्त की पाठकों को यह पुस्तक एक महान योद्धा की वीरगाथा को बहुत करीब से जोड़ने का प्रयास करेगी. 

h

n

Read More

कृति सेनन सिज़लिंग कॉर्सेट गाउन लुक में लगी दिवा

धनुष ने नयनतारा और विग्नेश शिवन पर इस वजह से किया केस

पिता और दादा की तरह इस चीज़ के शौक़ीन हैं रणबीर,नीतू करवाती हैं कंट्रोल

ईशा ने रूपाली के खिलाफ पोस्ट हटाने पर कहा: 'डर से नहीं बल्कि...'

Advertisment
Latest Stories