Advertisment

Vijay Varma  और Fatima Sana Shaikh की रोमांटिक फिल्म Gustaakh Ishq अब OTT पर

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’, जिसे IFFI में सराहना मिली थी, अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज़ होकर दर्शकों को घर बैठे इसकी इमोशनल कहानी, संगीत और खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी का अनुभव देगी।

New Update
cx
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

विजय वर्मा (Vijay Varma) और फातिमा सना शेख(Fatima Sana Shaikh) स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ (Gustaakh Ishq) पिछले साल नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर विभु पुरी (Vibhu Puri) ने किया था. हालांकि, सिनेमाघरों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने थिएटर रिलीज से पहले गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपना वर्ल्ड प्रीमियर किया था, जहां इसे काफी सराहना मिली थी. मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को इसकी खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी, संगीत और इमोशनल कहानी के लिए पसंद किया गया. अब दर्शक इस रोमांटिक कहानी का आनंद घर बैठे ओटीटी (OTT)  पर ले सकेंगे.

Advertisment

Gustaakh Ishq (2025) - IMDb

कब और कहां होगी रिलीज? 

मनीष मल्होत्रा द्वारा प्रोड्यूस रोमांटिक फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की केमिस्ट्री दर्शकं को पसंद आई थी. जो लोग इस को थिएटर में नहीं देख पाए वे इस  फिल्म को  23 जनवरी, 2026 से जियो हॉट स्टार पर देख सकेंगे. 

eo36e7jg_gustaakh-ishq_625x300_25_August_25

क्या है कहानी?

अगर हम फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो ये पुरानी दिल्ली के दरियागंज में फिल्माई गई एक लव स्टोरी है. नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान (विजय वर्मा) अपने पिता की पुरानी प्रिंटिंग प्रेस बचाने की जद्दोजहद में है. इसी सफर में वह अजीज बेग (नसीरुद्दीन शाह), एक मशहूर शायर जो अपनी पहचान छिपाकर दूसरे शहर में जा बसा है, उसका शागिर्द बनता है. उधर, नवाब की जिंदगी में एक नई रोशनी बनकर आती है मिन्नी (फातिमा सना शेख), जो पेशे से टीचर है और दिल से बेहद मासूम है. अपने उस्ताद की इज्जत और अपने इश्क के बीच अटका नवाब एक ऐसे मोड़ पर पहुंचता है, जहां एक फैसला उसकी पूरी जिंदगी बदल सकता है. कहानी पुरानी दिल्ली की महक, उर्दू की नफासत और रिश्तों की गर्माहट को बहुत खूबसूरती से उकेरती है.

Gustaakh Ishq Song Aap Is Dhoop Mein Out! Vijay Varma, Fatima Sana Shaikh  Celebrate The Innocence Of Love The Gulzar Way- Watch | Bollywood Bubble

कैसी है एक्टिंग 

फिल्म की कास्टिंग बिल्कुल सटीक है. विजय वर्मा पूरी ईमानदारी से नवाब के दर्द, मासूमियत और उलझन को जीते हैं. फातिमा सना शेख अपनी आंखों से भावनाएं कह देने वाली अदाकारा साबित होती हैं. नसीरुद्दीन शाह को अजीज बेग के किरदार में देखकर महसूस होता है कि उन्हें "माहिर अदाकार" क्यों कहा जाता है. शरीब हाशमी 'भूरे' के किरदार में मजबूती और सहजता लाते हैं. रोहन वर्मा जुम्मन के रूप में पूरी नेचुरलिटी से उभरते हैं.

Gustaakh Ishq Teaser | Naseeruddin Shah | Vijay Varma | Fatima Sana Shaikh  | In Cinemas Nov 25 | Video Trailer - Bollywood Hungama

Also Read: चाहता हूँ: सरल बोल और गहरी भावनाओं वाला दिल को छू लेने वाला ट्रैक।

शानदार है फिल्म का निर्देशन

निर्देशक मयूर पुरी ने इस फिल्म को एक नर्म-गर्म कविता की तरह रचा है. शॉट्स इतने खूबसूरत हैं कि पुरानी दिल्ली और मलेरकोटला खुद एक किरदार बन जाते हैं. शानदार सिनेमैटोग्राफी, सेट डिजाइन और बेहतरीन साउंड, ये सभी मिलकर ऐसा माहौल रचते हैं जो समय में पीछे ले जाकर भी ताजगी देता है.

फिल्म के गाने और स्टार कास्ट

विभू पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका म्यूजिक है. विशाल भारद्वाज का लिखा साउंडट्रैक और हितेश सोनिक की म्यूजिक इसे एक 'म्यूजिकल पोएट्री' बनाता है. फिल्म के दृश्यों में पुरानी दिल्ली को महसूस किया जा सकता है.  फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के अलावा नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशिम ने भी अहम रोल प्ले किया है. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की कास्टिंग उनके फैशन सेंस की ही तरह बेहतरीन है, हालांकि इसके बावजूद भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है.

Also Read:Saiyami Kher विक्रम फड़नीस की हिंदी निर्देशन में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं, मुंबई में शूटिंग शुरू

Gustaakh Ishq Official Trailer Launch | Vijay Varma | Fatima Sana Shaikh | Manish Malhotra | Vishal | Gustaakh Ishq Review | Gustaakh Ishq Official Trailer | actor vijay varma | manish malhotra production house | Romantic Film | hindi cinema not present in content

Advertisment
Latest Stories