Advertisment

Vinod Deshpande: तमाम बड़ी फिल्मों का फोटोग्रॉफर, जिसको कभी कैमरा...

एक समय था जब स्टिल फोटोग्रॉफी का एलबम दिखाकर फिल्मों का बिजनेस हुआ करता था। आगे की शूटिंग तब हो पाती थी जब पिछली स्टिल फ़ोटो देखकर निर्देशक और एक्टर आगे के शूट की सिचुएशन बनाते थे...

New Update
G
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


एक समय था जब स्टिल फोटोग्रॉफी का एलबम दिखाकर फिल्मों का बिजनेस हुआ करता था। आगे की शूटिंग तब हो पाती थी जब पिछली स्टिल फ़ोटो देखकर निर्देशक और एक्टर आगे के शूट की सिचुएशन बनाते थे। हर दृश्य-  फिल्मांकन के साथ एक फोटोग्रॉफर पूरे सीक्वेंस की फ़ोटो उतारा करता है। वही फोटोज कांटिन्यूटी में देखा जाता था, पब्लिसिटी में इस्तेमाल होता था और पोस्टर बनाने में उपयोग होता था। आज के सिनेमा की टेक्निक बदल गयी है। लेकिन, सिनेमेटोग्रॉफी के साथ साथ स्थिर फोटोग्राफी का सिलसिला सिनेमा के शुरुवाती दौर से चल रहा है। यहां हम एक ऐसे स्टिल फोटोग्रॉफर की बात कर रहे हैं जिसे हमने वर्षों से तमाम फिल्मों के सेट पर शूट करते देखा है, बल्कि शूट के बाद सितारों को भी शूट करते देखा है। ये हैं विनोद देशपांडे ! जो आजकल छायाकार के साथ लेखन- निर्देशन में भी कदम रख दिए हैं।

Advertisment

TR

N

U

विनोद देशपांडे ने एक फिल्म बनाया है 'दौलत'। मराठी में बनी इस फिल्म की चर्चा फ़िल्म फेस्टिवलों में है। एक अछूते विषय पर यह फिल्म है जिसमे एक साधरण गरीब आदमी अपनी गरीबी से निजात पाता है पेड़- पौधों के सहारे, कैसे-यही इस फ़िल्म की खूबसूरती है। स्टिल फ़ोटोग्रॉफऱ के रूप में विनोद द्वारा शूट की गई फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है। " जब नागपुर से फ़िल्मों की फ़ोटो ग्रॉफी करने की सोच लेकर मुम्बई आया था। तब बहुत युवा था।पिताजी पोस्टमास्टर थे, बोले-अपने सपनों की उड़ान चाहता है तो बॉलीवुड में चलाजा और मैं बिना किसी तैयारी के चला आया। ना रहने की जगह, ना खाने का ठिकाना, ना कोई फिल्मी दोस्त ! एक एक्जिविशन में फ़ोटो करते मुझे  विधु विनोद चोपड़ा ने देखा और उन्होंने मुझे सुनील दत्त की फिल्म 'ये आग कब बुझेगी' की स्टिल फ़ोटो करने भेजा था।" विनोद याद करते हैं। "उसके बाद तो मेरी स्टिल फोटोग्रॉफी का सिलसिला थमा ही नहीं।"

H

'ये आग कब बुझेगी', '1942-लवस्टोरी', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'गदर एक प्रेम कथा', 'हम दिल दे चुके सनम', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों', 'देवदास', 'मेरीकॉम', 'कुछ कुछ होता है', 'सड़क', 'अंदाज़ अपना अपना', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'यस बॉस', 'रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ', 'बेटा', 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'हम पंछी एक डाल के', 'दीवाना', 'जनन्तरम ममंत्रम', 'इस रात की सुबह नहीं', 'ट्वायलेट-एक प्रेम कथा', 'रुदाली' ..."और भी कई फिल्में हैं जिनकी मैनें स्टिल- फोटोग्रॉफी किया है। पंजाबी की चार पांच फिल्में किया, अंग्रेजी फ़िल्म 'मारीगोल्ड' किया फिर मराठी की कई फिल्में करते हुए "दौलत" का लेखक -निर्देशक हूं।" विनोद बताते हैं-" दो तीन और प्रोजेक्ट और हैं जिनके सब्जेक्ट अवार्ड विनिंग हैं, हटकर हैं।"

H

फोटोग्रॉफी करना विनोद देशपांडे के लिए एक जुनून रहा है। वह अपने बचपन का एक किस्सा बताते हैं- 

"फोटोग्रॉफी का एक आकर्षण मन मे था। एकबार हमारे किसी परिचित के पास से कैमरा देखने लगा तो उसने मेरे हाथ से छीन लिया- 'तीन हज़ार का है, गिरा देगा तो...!' यह मेरा इंसल्ट था या जोभी था, मैंने मन मे सोच लिया कैमरा खरीदना है। पढ़ाई करने के साथ मैंने वचमैनी किया। लेकिन, पगार इतनी कम थी कि मुझे 3000 रुपए इकट्ठा करने में तीन साल लग गए। मैंने उस दोस्त से महंगा कैमरा खरीद था और उसी के पास कैमरा लेकर गया कि मुझे सिखाओ।ओ हैरान हुआ मेरे पास कैमरा देखकर। मैंने विजेता की तरह कहा कि मैंने खरीदा है।फिर उसी दोस्त से कैमरे में रील भरना और शटर खोलना सीखा था। मेरा मतलब जुनून होना चाहिए। मुझे यही बात बाद में दत्त साहब (सुनील दत्त) ने समझाया था। मेरी पहली फिल्म 'ये आग कब बुझेगी' के सेट पर जहां रेखा आदि बड़े स्टार्स थे। मैं उनको देखने मे इतना मगन था कि फ़ोटो करना ही भूल गया था। जब मुझसे स्टिल फ़ोटो अगले दिन मांगा गया तो था ही नहीं। मैंने दत्त साहब को साफ बता दिया कि शूटिंग देखने मे मैं फ़ोटो करना भूल गया था।तब दत्त साहब मुझे अलग ले जाकर समझाए बोले- 'जब तुम काम कर रहे हो तुम स्टार हो, तुमसे बड़ा कोई स्टार नहीं !"

Y

फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स और डायरेक्टर्स के साथ विनोद देशपांडे ने काम किया है। "मैंने सबसे कुछ सीखा है। संजय लीला भंसाली हों या करन  जोहर या अनिल शर्मा या फिर संतोषी, डेविड धवन, रमेश सिप्पी इन सभी का अपना अंदाज है। सभी ग्रेट हैं। अपनी आइडेंटी के साथ मैं भी काम देने की कोशिश करूंगा। 'दौलत' में आप मेरा काम देखेंगे।

Read More:

ट्रेनर अफोर्ड न करने पर को-एक्टर ने परिणीति का उड़ाया था मजाक?

पैरेंट्स के कहने पर मृणाल ठाकुर ने छोड़ी इस तरह की फिल्में ?

72 साल के इस नौजवान पर जीनत अमान का आया था दिल, इस वजह से टूटा रिश्ता

प्रियंका ने निक के साथ फील किया कल्चर डिफरेंस, कहा 'मुझे सीखना..'

Advertisment
Latest Stories