Advertisment

वायरल वीडियो - जॉय अवॉर्ड्स में Shah Rukh Khan ने क्यों रोकी फैन की सेल्फी?

रियाद में हुए जॉय अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें फैन को सेल्फी से रोकने पर उनके व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

New Update
वायरल वीडियो - जॉय अवॉर्ड्स में शाहरुख खान ने क्यों रोकी फैन की सेल्फी.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियाद में हुए जॉय अवॉर्ड्स समारोह में शाहरुख खान एक बार फिर चर्चा में आ गए। इस बार वजह उनका कोई डायलॉग या स्टाइल नहीं, बल्कि स्टेज पर हुआ एक छोटा सा वाकया है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। एक वायरल वीडियो में देखा गया कि जब एक फैन शाहरुख से ट्रॉफी लेते वक्त उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, तो शाहरुख बड़े प्यार से उसका फोन अपने हाथ में ले लेते हैं और उसे सामने खड़े प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की तरफ देखने का इशारा करते हैं। (Shah Rukh Khan Joy Awards viral video)

Advertisment

8-646226995~2

इस वीडियो के सामने आते ही कुछ लोग इसे शाहरुख का एरोगेंट बर्ताव बताने लगे, कुछ लोग इस घटना को लेकर अपना डिस प्लेज़र जताने लगे। लेकिन शाहरुख के सच्चे फैंस तुरंत अपने आईडॉल के सपोर्ट में उतर आए। फैंस का कहना है कि शाहरुख बस इवेंट के नियमों का पालन कर रहे थे ताकि ऑफिशियल फोटोज सही तरीके से क्लिक हो सकें। 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही पहला व्यक्ति फोन निकालकर सेल्फी लेने लगता है, शाहरुख मुस्कुराते हुए उसका फोन नीचे करते हैं और इशारे से बताते हैं कि सामने कैमरे की तरफ देखिए। इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी वही कोशिश करता है, लेकिन शाहरुख उसे भी रोक देते हैं और सबको एक साथ प्रोफेशनल कैमरे की तरफ देखने के लिए कहते हैं। इसके बाद सभी लोग साथ में पोज देते हैं।

shah-rukh-khan-3-1768897344

इस क्लिप पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला। थ्रेड्स पर शेयर किए गए वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “किंग खान प्रोटॉकॉल के हिसाब से साफ कह रहे हैं कि सामने से, प्रोफेशनल कैमरामेन द्वारा खिंचे जा रहे फोटो खिंचवाओ ताकि तस्वीर साफ और अच्छा आए। वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “लोग इतनी सी बात भी नहीं समझते कि ऑफिशियल फोटो ज्यादा जरूरी होती है।” एक और यूजर ने लिखा, “हम सब इतने आदी हो गए हैं नियम तोड़ने के कि अब जो नियम फॉलो करता है, उसे ही गलत कह देते हैं।” (SRK fan selfie controversy)

8-646226995

शाहरुख के चाहने वालों का कहना है कि स्टेज पर जब कोई अवॉर्ड या सम्मान मिल रहा होता है, तब पर्सनल सेल्फी लेना ठीक नहीं होता। वहां इवेंट मैनेजर द्वारा नियुक्त प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स मौजूद होते हैं, जो एक एक पल को रिकॉर्ड करते हैं। शाहरुख ने वही किया, जो इवेंट नियम कायदे के हिसाब से सही था। (SRK fan interaction on stage)

जॉय अवॉर्ड्स में शाहरुख खान के अलावा कई इंटरनेशनल स्टार्स भी पहुंचे थे। इस समारोह में केटी पेरी और मिली बॉबी ब्राउन जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। रियाद में हुए इस ग्लैमरस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं।

शाहरुख खान की बात करें तो इन दिनों वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं। वे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोणअभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और राघव जुयाल जैसे पावर पैक्ड कलाकार भी शामिल हैं।

King - IMDb

according-to-multiple-reports-this-is-the-cast-of-king-v0-vo8jgzjehrxe1

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘किंग’ को गांधी जयंती दो हजार छब्बीस पर रिलीज करने की तैयारी है। शाहरुख ने पहले ही इस फिल्म को लेकर बताया है कि इसमें उनका किरदार काफी डार्क और इंटेंस होने वाला है। उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (SRK follows event rules viral clip)

Also Read: Sunny Deol ने BORDER 2 की दुनिया की एक झलक शेयर की।

हाल के महीनों में शाहरुख लगातार कई कई इवेंट्स में नजर आ रहे हैं और हर जगह उनका स्टारडम साफ दिखता है। चाहे दुबई हो, रियाद हो या भारत, हर जगह उनके फैंस की भारी भीड़ जुट जाती है। लेकिन इसके बावजूद शाहरुख हमेशा प्रोफेशनल रवैया बनाए रखते हैं, जैसा कि जॉय अवॉर्ड्स के इस वीडियो में भी साफ दिखा।

1763218239630

इस पूरे मामले से एक बात तो साफ है कि किसी भी वायरल वीडियो को बिना पूरी बात समझे जज करना ठीक नहीं। शाहरुख का यह कदम घमंड नहीं, बल्कि इवेंट के नियमों का सम्मान था। यही वजह है कि उनके फैंस उन्हें आज भी ‘किंग खान’ कहते हैं, क्योंकि वे न सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि असल जिंदगी में भी अपने व्यवहार से दिल जीत लेते हैं। (Shah Rukh Khan fan selfie stopped)

लब्बो लुआब यह है कि यह घटना बताती है कि शाहरुख खान स्टार होने के साथ-साथ कितने डिसिप्लिन्ड और प्रोफेशनल इंसान हैं। यही उनकी असली पहचान है और शायद यही वजह है कि लोग उन्हें इतने सालों से दिलों में बसाए हुए हैं।

Also Read:जब ऑटो में यह जबरा फैंस, Shah Rukh's के Rolls-Royce के बिल्कुल पास पहुंचे तो - - -

FAQ

Q1. जॉय अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का कौन-सा वीडियो वायरल हो रहा है?

रियाद में हुए जॉय अवॉर्ड्स के दौरान एक फैन ट्रॉफी लेते वक्त शाहरुख खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, जिसे शाहरुख विनम्रता से रोकते नजर आते हैं। यही वीडियो वायरल हो रहा है।

Q2. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद क्यों हो रहा है?

कुछ लोग शाहरुख के व्यवहार को एरोगेंट बता रहे हैं, जबकि उनके फैंस का कहना है कि वह इवेंट के नियमों का पालन कर रहे थे।

Q3. वीडियो में शाहरुख खान का रिएक्शन कैसा था?

वीडियो में शाहरुख खान मुस्कुराते हुए फैन का फोन नीचे करते हैं और सभी को प्रोफेशनल कैमरों की तरफ देखने का इशारा करते हैं।

Q4. क्या शाहरुख खान ने फैन के साथ फोटो लेने से इनकार किया था?

नहीं, शाहरुख खान ने फोटो लेने से इनकार नहीं किया, बल्कि सेल्फी की जगह ऑफिशियल फोटोग्राफ्स के लिए पोज देने को कहा।

Q5. एक से ज्यादा फैंस को क्यों रोका गया?

स्टेज पर मौजूद सभी लोगों से शाहरुख खान ने एक साथ प्रोफेशनल कैमरों की तरफ देखने के लिए कहा, ताकि ऑफिशियल फोटो सही तरीके से ली जा सके।

Also Read:Retta Thala: अरुण विजय की ‘रेट्टा थाला’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, इस प्लेटफॉर्म पर देखें ऑनलाइन

SRK Viral Video | Celebrity Controversy | Riyadh Event | bollywood news | SRK Fans not present in content

Advertisment
Latest Stories