Advertisment

सक्सेसफुल होने के बाद भी Samantha Ruth को किस बात से लगता है डर

एंटरटेनमेंट:Samantha Ruth Prabhu Birthday Special: मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जो कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं वह 28 अप्रैल यानी आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं. जानकारी के लिए बता दें एक्ट्रेस भले ही एक्टिंग करती हैं

author-image
By Preeti Shukla
New Update
samantha ruth prabhu.png
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट:Samantha Ruth Prabhu Birthday Special: मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जो कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं वह 28 अप्रैल यानी आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं. जानकारी के लिए बता दें एक्ट्रेस भले ही एक्टिंग करती हैं लेकिन अब उन्होंने बिजी  रहने का नया तरीका  निकाल लिया है एक्ट्रेस का अपना पॉडकास्ट है जिसका नाम  ‘टेक 20’ है जहाँ वह अपने लाइफ एक्सपीरियंस को शेयर करती है बता दें अपने पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरा मानना था कि थकावट और आराम की जरूरत कमजोरी के लक्षण हैं. मुझे केवल छह घंटे की नींद और पूरे दिन असाधारण रूप से प्रोडक्टिव होने पर गर्व है.’ ‘थकावट महसूस करने के बावजूद, मैंने 13 सालों तक बिना रुके जमकर मेहनत की.’

मिला नया मोटिवेशन 

samantha ruth prabhu songs

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया , ‘मेरा बचपन लग्जरियस नहीं था, इसलिए कम उम्र से ही मैंने सफलता पर फोकस करना शुरू कर दिया. मुझे जीवन में ‘कुछ कर दिखाने’ की उम्मीद का दबाव महसूस हुआ, लेकिन लगातार यह धारणा बनी रही कि मैं उतनी अच्छी नहीं हूं, इसलिए यह मेरे लिए सफल होने के लिए मोटिवेशन का कारण बन गया.’ ‘पुष्पा: द राइज’ के सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’. उनका मानना है कि लोगों की धारणा होती हैं कि  जो एक्टर एक्टिंग करते हैं वह ग्लैमरस मानते हैं, जो कि  पूरा सच नहीं होता है.

दूसरों को खुश करने के लिए काम 

Samantha birthda

एक्ट्रेस ने बताया  ‘यह बहुत कड़ी मेहनत वाला काम है, खासकर तब जब आप लगातार सुर्खियों में हों और आपको आंका जा रहा हो. मैंने इस इंडस्ट्री में तब शुरुआत की जब मैं सिर्फ 22-23 साल की थी, और कुछ लड़कियां इससे भी कम उम्र में शुरुआत करती हैं.’ जर्नी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं बचपन से ही दूसरों को खुद को परिभाषित करने देती रही हूं. यह एक ऐसा पैटर्न है, जहां मैंने दूसरों को खुश करने और उनकी मंजूरी लेने के लिए अथक प्रयास किया. मेरे अपने विचार, भावनाएं और इच्छाएं महत्वपूर्ण हैं.’

लगता है डर 

samantha ruth prabhu birthday

सफलता मिलने के बाद उनकी ज़िन्दगी में एक डर सा  हुआ जिसके बारे में बात करते हुए समांथा ने बताया , ‘जब मैंने सफलता हासिल की, तो मुझे इसे खोने का डर था, मैं तुरंत अगली बड़ी उपलब्धि की तलाश में लग गई. इसलिए, मेरा मानना है कि मैं अपने पूरे करियर में फ्लाइट या फ्लाइट मोड में रही हूं.’ एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो जल्द ही वह ओटीटी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ में वरुण धवन के नज़र आएँगी 

Actress Samantha Ruth Prabhu,South Actress Samantha Ruth Prabhu,Childhood of Samantha Ruth Prabhu,Who is Samantha Ruth Prabhu,एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु,साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु,सामंथा रुथ प्रभु का बचपन,कौन हैं सामंथा रुथ प्रभु

Read More:

ट्रेनर अफोर्ड न करने पर को-एक्टर ने परिणीति का उड़ाया था मजाक?

पैरेंट्स के कहने पर मृणाल ठाकुर ने छोड़ी इस तरह की फिल्में ?

तृप्ति और विक्की की फिल्म बैड न्यूज़ होगी इस मेडिकल कंडीशन पर आधारित

प्रियंका ने निक के साथ फील किया कल्चर डिफरेंस, कहा 'मुझे सीखना..'

Advertisment
Latest Stories