Advertisment

कल और आज की जनरेशन के सितारे जब जुड़कर आगे बढ़ते हैं तब बनती है एक फिल्म

फिल्मों के व्यवसाय में हमेशा नई पिढी और पुरानी पिढी मिलकर काम करती है. संयोग से इनदिनों तीन नए सितारे बॉलीवुड में लांच पैड पर हैं जिनके सपोर्ट में उन्ही के परिवार से पिछली कामयाब पिढी के फिल्मकार आगे आए हैं...

When the stars of two generations of yesterday and today come together and move forward, a film is made
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

फिल्मों के व्यवसाय में हमेशा नई पिढी और पुरानी पिढी मिलकर काम करती है. संयोग से इनदिनों तीन नए सितारे बॉलीवुड में लांच पैड पर हैं जिनके सपोर्ट में उन्ही के परिवार से पिछली कामयाब पिढी के फिल्मकार आगे आए हैं.आज की जनरेशन के ये उदीयमान सितारे हैं- जुनैद खान, अमन इंद्र कुमार और अमन देवगन. आइए देखें, इस आज के टिमटिमाते जुगनुओं को उन्ही के परिवार के कल के चमकते सितारों का प्रकाश पुंज कैसे चमक दे पाएगा-

जुनैद खान

j

जुनैद बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट स्टार आमिर खान के पुत्र हैं. आमिर खान का जलवा पर्दे पर अभी वैसे ही बरकरार है. ऐसेमें, उनके बेटे जुनैद का पर्दे पर आना कई सवाल खड़ा करता है- कहीं बाप बेटे एक दूसरे के लिए आपस में ही  प्रतिद्वंद्विकार ना बन जाएं? बता दें कि आमिर ने सीधे सीधे जुनैद को लांच करने  के लिए हाथ नहीं बढ़ाया है. जुनैद खान की एक फिल्म 'महाराजा' जून में रिलीज हो चुकी है जिसमे जुनैद की पोटेंसियलिटी देखकर ही आमिर  आगे आए हैं. आमिर खान प्रोडक्शन की एक फिल्म जुनैद के साथ बन रही है जिसमे हीरोइन हैं दक्षिण भारत की हीरोइन साई पल्लवी (जो रणबीर कपूर के साथ 'रामायण' में सीता की भूमिका भी कर रही हैं. आमिर खान अपनी फिल्म वेलेंटाइन डे (14 फरवरी 2025) पर रिलीज करेंगे. जुनैद को हीरो लेकर बोनी कपूर भी एक फिल्म बना रहे हैं जिसमे बोनी कपूर-श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर हीरोइन हैं.यह फ़िल्म भी वेलेंटाइन डे पर  रिलीज होगी.

अमन कुमार

जब एक निर्माता और बहुत कामयाब निर्देशक अपने बेटे को लांच पैड देने के लिए खुद तैयार हो जाए तो बेटे का आज कितना उज्ज्वल होगा कहने की जरूरत नहीं है. नए नायक अमन कुमार, फिल्मकार इंद्र कुमार के बेटे हैं. इंद्र कुमार की फिल्में रही हैं- 'धमाल' सीरीज, 'मस्ती' सीरीज, 'राजा', 'दिल', 'सुपर नानी', :कसम' 'रिश्ते', 'बेटा', 'इश्क',  'मन', 'थैंक गॉड'आदि. अमन कुमार को पिता  इंद्र कुमार के अलावा बुआ अरुणा ईरानी और चाचा अदि ईरानी और फिरोज ईरानी से भी फिल्में सीखने का मौका मिला है. कल के दौर में अपने स्टेज आर्टिस्ट दादा- दादी (फरेदुन ईरानी- शगुना ईरानी) का नाम आज के दौर में अमन रोशन करेंगे, उम्मीद की जा सकती है.

अमन देवगन

g

'सिंघम अगेन'  की गर्जना थमी नहीं है कि देवगन परिवार से एक और देवगन सितारे के आने की धमक आगयी है. ये हैं अमन देवगन- अजय देवगन के भांजे हैं अमन देवगन! जो एक फिटनेस फ्रैंक हैं और एक्टिंग की पारी शुरू करने जा रहे हैं. अमन अपने नानू वीरुदेवगन के लाडले रहे है तो उनको उनकी मामी काजोल भी बहुत पसंद करती हैं. अमन देवगन ने बतौर सहायक अजय देवगन की एक्टिंग क्षमता को बारीकी से देखा है. वह हाइट, पर्सनाल्टी में भी मामा के जैसे हैं और चाहते हैं कामयाबी भी उनके जैसी ही मिले.

राशा थडानी

df

19 वर्षीय राशा थडानी अभिनेत्री रवीना टंडन और निर्माता-वितरक अनिल थडानी की पुत्री हैं जो अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ कैरियर की शुरुआत कर रही हैं. राशा ने मुम्बई में धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई किया है और वह मार्शल आर्ट्स में ब्लेकबेल्ट, ताईकुंडे ट्रेंड हैं. व्यवहार में बिल्कुल मां रवीना के स्वभाव पर गयी राशा खूबसुरती में बॉलीवुड की दूसरी  लड़कियों पर भारी हैं. फिल्मों में नई शुरुआत पर राशा को लेकर लोगों का कहना है उनके पीछे उनके नाना मशहूर डायरेक्टर रवि टंडन का नाम है, मां रवीना की परवरिश और फिल्मी ट्रेनिंग है तथा अनिल थडानी तो हैं ही जिनका नाम बड़ी बड़ी फिल्मों से जुड़ा रहता है.

जिनके पीछे आमिर खान की छाया हो (जुनैद खान), जिनके सिर पर इंद्र कुमार का हाथ हो (अमन इंद्र कुमार) और जिनके साथ अजय देवगन जैसा 'सिंघम-स्टार' खड़ा हो (अमन देवगन), और जिसके सिर पर अनिल थडानी की छाया हो (राशा थडानी) उन्हें स्टारडम हासिल कराने में पिढ़ियों का अंतराल रुकावट नहीं, ढाल बनकर खड़ा होता है.

Read More

अदार पूनावाला संग धर्मा डील को लेकर करण जौहर ने कही ये बात

कपिल शर्मा शो छोड़ने पर Navjot Singh Sidhu ने तोड़ी चुप्पी

Aamir Khan ने अगले 10 साल के लिए अपने करियर प्लान को किया शेयर

हैदराबाद शो से पहले Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार से मिला नोटिस

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe