Advertisment

Anil Kapoor की 'नायक' की सीक्वल का खल नायक कौन होगा? पूछ रहे हैं लोग सवाल: अक्षय खन्ना, बॉबी देओल या..?

अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘नायक’ के सीक्वल को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बार खलनायक कौन होगा – अक्षय खन्ना, बॉबी देओल या कोई नया सरप्राइज नाम? नायक 2 से जुड़ी हर ताज़ा चर्चा पढ़ें।

New Update
Anil Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जबसे अनिल कपूर द्वारा उनकी फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' की सीक्वल बनाये जाने की बात उठी है, बॉलीवुड में इस फिल्म की चर्चा गरम हो गयी है। अनिल कपूर तो फिल्म के हीरो होंगे ही होंगे- उनकी जगह कोई और नहीं लेने वाला, पूछा जा रहा है कि उनके सामने खलनायक कौन होगा? 'नायक' के खलनायक अमरीश पुरी थे जो अब दुनिया मे नहीं हैं। अब उनकी जगह उस पर्सनालिटी को पर्दे पर जी सके, इनदिनों वैसा कौन कलाकार है इंडस्ट्री में? इस सवाल पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में चर्चा-परिचर्चा जारी है।

Advertisment

Nayak: The Real Hero (2001) - IMDb

Amrish Puri - IMDb

आइए, पहले बता दें फिल्म 'नायक' के बारे में। 2001 में प्रदर्शित हुई फिल्म नायक का पूरा नाम था- "नायक : द रीयल हीरो"। इसके पोस्टरों पर लिखा होता था 'एक दिन का मुख्यमंत्री' यह फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस की सफल फिल्म भले नही बन पायी थी किंतु अपने कंटेंट के लिए खूब सराही गयी थी, जिसे बाद में क्रिटिक द्वारा 'कल्ट फिल्म' कहा गया। दरअसल यह साउथ के निर्देशक शंकर की तमिल फिल्म 'मधुलवन' की हिंदी रीमेक थी, जिसके हिंदी करण के निर्देशक भी शंकर ही थे। हिंदी में संवाद लिखा था अनुराग कश्यप ने। निर्माता रहे- ए एम रत्नम और संगीतकार थे  ए आर रहमान। (Nayak sequel villain who will play)

All eyes are on director Shankar, his T-town debut?

I know when I have delivered a good score – A.R. Rahman

'नायक: द रियल हीरो' की कहानी एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री से एक पत्रकार के टकराव की थी। मुख्यमंत्री बलराज चौहान की भूमिका में स्वर्गीय अमरीश पुरी थे और टीवी पत्रकार शिवजी राव गायकवाड की भूमिका में अनिल कपूर। एक इंटरव्यू के दौरान करप्शन पर चर्चा में पत्रकार को मुख्यमंत्री ने चैलेंज  कर दिया कि वह एक दिन भी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल ले तो जाने ! पत्रकार चैलेंज स्वीकार कर लेता है...। 'नायक' की हीरोइन मंजरी की भूमिका में रानी मुखर्जी और मुख्यमंत्री के सहयोगी बंसल की भूमिका को परेश रावल ने निभाया था। इस फिल्म में पूजा बत्रा टीवी रिपोर्टर लैला और जॉनी लीवर टोपी की की भूमिका में थे। इस फिल्म का हिंदी राइट दीपक मुकुट के पास है। खबर है अनिल कपूर फिल्म का राइट अपने पास रखना चाहते थे किंतु अब यह फिल्म दीपक मुकुट और अनिल कपूर मिलकर बनाने की योजना पर लगे हैं। दीपक मुकुट जो कई कामयाब फिल्में बना चुके हैं का कहना है कि फिल्म के हीरो अनिल कपूर ही रहेंगे। (Anil Kapoor Nayak 2 latest update)

20Years Of Nayak: शाहरुख या आमिर ने हां कर दी होती तो अनिल कपूर नहीं बन  पाते 'नायक' - anil kapoor starrer film nayak completes 20 years of release  pr - News18 हिंदी

2 Superstars Said No To The Film – Then This Actor Turned A Flop Into A  Cult Classic | Bollywood News - News18

Nayak Cast and Crew - Hindi Movie Nayak Cast and Crew | nowrunning

'25 साल पहले बनी फिल्म 'नायक' के सिक्वल यानी 'नायक 2' बनाने के पीछे कई दिक्कतें हैं।मसलन- मूल फिल्म के लेखक- निर्देशक शंकर की यह फिल्म हिंदी में डेब्यू फिल्म थी। शंकर की फिल्में रही हैं 'शिवजी- द बॉस', 'आई', 'रोबोट-2.0' आदि।  इस फिल्म के खलनायक थे हिंदी फिल्मों के वेट्रान एक्टर अमरीश पुरी साहब जो अब दुनिया मे नहीं हैं। 25 साल पहले के अनिल कपूर अब अनिल कपूर नहीं  रह गए हैं, पर्दे के बाप बन गए हैं। चलिए- अनिल कपूर चला भी लिए गए क्योंकि प्रोड्यूजर हैं, तो उनके सामने खलनायक अमरीश पुरी जैसा लार्जर दें लाइफ विलेन कहां है। लोग पूछ रहे हैं और अपना च्वायस बता रहे हैं। किसी का कहना है 'धुरंधर' से बहुत चर्चा में आये अक्षय खन्ना यह भूमिका कर सकते हैं तो कोई 'एनिमल' बॉबी देओल का नाम ले रहा है। (Nayak 2 antagonist speculation)

2.0 Box-Office: Will It Be Hat-Trick Of Blockbuster For Shankar &  Rajinikanth After Sivaji & Robot?

Before Dhurandhar, A Look At Akshaye Khanna's Iconic Roles

बहरहाल देखने वाली बात होगी कि 'नायक 2' का खलनायक कौन बनेगा जो अमरीश पुरी की याद दिला सके- अक्षय खन्ना या बॉबी देओल या...फिर कोई और? (Nayak movie sequel cast discussion)

FAQ

Q1. क्या अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ का सीक्वल सच में बन रहा है?

हाँ, अनिल कपूर ने खुद ‘नायक: द रियल हीरो’ के सीक्वल को लेकर संकेत दिए हैं, जिसके बाद से फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

Q2. ‘नायक 2’ में अनिल कपूर किस किरदार में नजर आएंगे?

अनिल कपूर एक बार फिर शिवाजी राव गायकवाड़ के आइकॉनिक किरदार में वापसी कर सकते हैं।

Q3. ‘नायक’ के सीक्वल में खलनायक कौन होगा?

फिलहाल मेकर्स ने खलनायक के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इंडस्ट्री में अक्षय खन्ना और बॉबी देओल जैसे नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं।

Q4. क्या अमरीश पुरी की जगह लेना किसी एक्टर के लिए मुश्किल होगा?

बिल्कुल, अमरीश पुरी का किरदार बेहद प्रभावशाली था, इसलिए उनकी जगह लेना किसी भी कलाकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

Q5. ‘नायक 2’ की कहानी पहली फिल्म से कितनी अलग होगी?

माना जा रहा है कि सीक्वल की कहानी मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी होगी, जिससे फिल्म और भी ज़्यादा प्रासंगिक बन सकती है।

Khal Nayak sequel | actor Anil Kapoor | Bobby Deol not present in content

Advertisment
Latest Stories