/mayapuri/media/media_files/8BvfSGeneiVtTWGXWxkJ.png)
एंटरटेनमेंट:अनन्या पांडे और सारा अली खान के बीच हमेशा से ही काफी दोस्ताना रिश्ता रहा है. पिछले साल दोनों ही एक्ट्रेस करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में दिखाई दी थीं जहाँ उन्होंने जीवन, करियर और रिश्तों के बारे में खुलकर बातें की.वहीँ शो में अनन्या पांडे ने सारा अली खान को चेतावनी भी दिया था क्योंकि वह 'मेट्रो इन डिनो' में अनन्या के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ एक्टिंग कर रही हैं.
सारा ने किया था आगाह
/mayapuri/media/post_attachments/3897793b4c0b55474b98415ae187d14aaee699eb30d8cd6c383d6d2716654bbc.webp)
KWK 8 के एक एपिसोड के दौरान, अनन्या पांडे और सारा अली खान के बीच एक रैपिड फायर रौंत हुआ था जिसमें रैपिड-फायर राउंड में सारा अली खान से वह हार गईं और सारा अली खान के हैम्पर में तांक झाँक करने की कोशिश की. इस पर सारा अली खान ने कमेंट किया, ''अगर तुम मेरे हैंपर को छूओगे तो मैं तुम्हारे हैंपर को छूऊंगी.'' उनके ऐसा कहने पर अनन्या पांडे ने उनको आश्वासन दिया कि वह ऐसा नहीं करेंगी, जिसके बाद लव आजकल 2 एक्ट्रेस ने टिप्पणी की, "बेहतर होगा कि आप ऐसा न करें" .
एक दूसरे को कर रहे हैं डेट
/mayapuri/media/post_attachments/54e1ee734746cbf51c83b502e8f39733ad48daf9962b931f9a28f40bb8de1f96.jpg)
जानकारी के लिए बता दें मीडिया गलियारे में यह खबर काफी दिनों से आ रही हैं कई दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे हैं कई बार दोनों एक साथ हॉलिडे एन्जॉय करते हुए भी देखा गया है. इसी एपिसोड में अनन्या ने खुद को 'अनन्या कोय कपूर' बताया था और सारा ने भी एक्ट्रेस को उनके 'नाइट मैनेजर' को लेकर चिढ़ाया था. आदित्य रॉय कपूर टीवी शो 'द नाइट मैनेजर' में अहम् भूमिका निभा चुके हैं.
फिल्म के बारे में
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Metro-In-Dino-release-date.jpg)
बता दें अनुराग बसु की 'मेट्रो इन डिनो' जिसमें आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेनशर्मा, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, नीना गुप्ता और अनुपम खेर काम कर रहे हैं, हाल ही में फिल्म की नयी रिलीज़ डेट सामने आयी है यह फिल्म अब 29 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
metro in dino new release date
Read More:
ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन का हुआ था सरप्राईज़ रोका?
फिल्म 'दिल चाहता है' में लीड एक्ट्रेस होती स्मृति ईरानी? किया खुलासा
दीपिका और रणवीर को रामलीला के लिए क्यों करना चाहिए करीना का शुक्रिया
शूट से पहले स्टार्स करते हैं इन चीज़ों की मांग,फराह खान ने किया खुलासा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)