/mayapuri/media/media_files/2026/01/07/cx-2026-01-07-15-26-37.jpg)
देशभक्ति सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और इसकी सबसे बड़ी वजहों में से एक हैं—टी-सीरीज़ (T-Series) के चेयरमैन और दिग्गज निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar). इस मेगा वॉर ड्रामा को भूषण कुमार ने कृष्ण कुमार (Krishan Kumar), जे. पी. दत्ता (J. P. Dutta) और निधि दत्ता (Nidhi Dutta) के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.
23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है, बल्कि यह भूषण कुमार के उस विज़न को भी दर्शाती है, जिसमें वह बड़े पैमाने पर देशभक्ति, भावनाओं और सिनेमा को जोड़ते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/discovery-catalog/events/et00401449-kmcyzerwfk-landscape-547989.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/bhushankumar-01-scaled-562770.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/_media/bs/img/article/2025-01/16/full/1737024407-5759-351008.png?im=FitAndFill=(826,465))
एक नाम, जो भावनाओं की पहचान बन चुका है
भारतीय संगीत इंडस्ट्री में कुछ नाम सिर्फ ब्रांड नहीं, बल्कि भावनाओं का हिस्सा बन जाते हैं—और उन्हीं में सबसे आगे हैं भूषण कुमार. टी-सीरीज़ को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाले भूषण कुमार ने न सिर्फ भारतीय संगीत को वैश्विक पहचान दिलाई, बल्कि बॉलीवुड को भी नए दौर की कहानियाँ दीं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/02/T-Series-and-Bhushan-Kumar-582452.jpg)
27 नवंबर 1977 को दिल्ली में जन्मे भूषण कुमार, टी-सीरीज़ के संस्थापक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे हैं. संगीत, रिकॉर्डिंग स्टूडियो और कलाकारों के बीच पले-बढ़े भूषण कुमार कभी खुद लाइमलाइट में नहीं रहना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें इंडस्ट्री की कमान सौंप दी.
19 साल की उम्र में उठाई जिम्मेदारी
1997 में अपने पिता गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की हत्या के बाद, महज़ 19 साल की उम्र में भूषण कुमार पर टी-सीरीज़ जैसी विशाल कंपनी की जिम्मेदारी आ गई. उस वक्त कई लोगों को लगा कि यह साम्राज्य ज्यादा दिन नहीं टिकेगा, लेकिन भूषण कुमार ने धैर्य और दूरदर्शिता से सबको गलत साबित किया. उन्होंने खुद कहा था— “पापा को खोना दुखद था, लेकिन उनकी बनाई विरासत को आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी थी.”
दुनिया की सबसे बड़ी यूट्यूब म्यूजिक कंपनी तक का सफर
भूषण कुमार की सबसे बड़ी ताकत है उनका म्यूजिक सेंस. उन्होंने न सिर्फ पुराने गीतों को नए रूप में पेश किया, बल्कि नए सिंगर्स और इंडी आर्टिस्ट्स को भी बड़ा प्लेटफॉर्म दिया.
उनके बैनर से जुड़े कई कलाकार आज सुपरस्टार हैं—नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), अरिजीत सिंह (Arijit Singh), जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal), गुरु रंधावा (Guru Randhawa). आज टी-सीरीज़ दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बन चुका है—यह उपलब्धि भूषण कुमार की दूरदर्शिता का सबसे बड़ा प्रमाण है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/07/movie-2-2026-01-07-14-57-44.jpg)
बॉलीवुड के टॉप प्रोड्यूसर्स में शुमार
भूषण कुमार सिर्फ म्यूजिक तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने टी-सीरीज़ को भारत की टॉप फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों में शामिल किया. उनकी प्रोड्यूस की गई फिल्मों में शामिल हैं—आशिकी 2 (Aashiqui 2), भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3), पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh), सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety), साहो (Saaho), कबीर सिंह (Kabir Singh), तन्हाजी (Tanhaji), बत्ती गुल मीटर चालू (Batti Gul Meter Chalu), भेड़िया (Bhediya), हेट स्टोरी (Hate Story), एयरलिफ्ट (Airlift), हिंदी मीडियम (Hindi Medium), भारत (Bharat), सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate), एनिमल (Animal) और तेरे इश्क में (Tere Ishq Mein).
/mayapuri/media/post_attachments/9cb6a57a-acf.png)
उपलब्धियां और सम्मान
भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज़ के चेयरमैन भूषण कुमार ने अपने विज़न और मेहनत से भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक अलग मुकाम हासिल किया है. वह फिल्मफेयर (Filmfare), आईफा (IIFA) और नेशनल अवॉर्ड (National Award) जीतने वाली फिल्मों के निर्माता रह चुके हैं और उनकी फिल्मों को देश–विदेश में सराहा गया है. इसके साथ ही फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने उन्हें देश की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल किया है, जबकि यूट्यूब ग्लोबल लीडर अवॉर्ड (YouTube Global Leader Award) उनके डिजिटल साम्राज्य और वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है. ये तमाम उपलब्धियां साबित करती हैं कि भूषण कुमार सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं, बल्कि भारतीय संगीत और सिनेमा के असली “म्यूजिक मोगल” हैं.
![]()
आने वाले प्रोजेक्ट्स
भूषण कुमार आने वाले समय में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और श्रीलीला (Sreeleela) की अनटाइटल्ड पैन-इंडिया फिल्म, प्रभास (Prabhas) स्टारर ‘स्पिरिट’ (Spirit), जिसे संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) डायरेक्ट कर रहे हैं—इन सभी में भूषण कुमार का नाम बतौर निर्माता जुड़ा है.
/mayapuri/media/media_files/2025/03/12/9cdBv6N7tpj3DHp3lHZM.jpg)
‘बॉर्डर 2’ में भूषण कुमार का ब्लॉकबस्टर टच
‘बॉर्डर 2’ में भूषण कुमार का योगदान इस फिल्म को एक बड़े सिनेमाई अनुभव में बदलने में अहम भूमिका निभा रहा है. बतौर निर्माता, उन्होंने फिल्म के स्केल, प्रोडक्शन वैल्यू और भावनात्मक गहराई पर खास ध्यान दिया है, ताकि देशभक्ति की भावना दर्शकों के दिल तक पहुंचे. उनकी सोच है कि यह फिल्म सिर्फ एक वॉर ड्रामा न होकर भारतीय सैन्य इतिहास और शौर्य को सम्मान देने वाली कहानी बने. मजबूत संगीत, भव्य प्रस्तुति और कंटेंट-ड्रिवन अप्रोच के जरिए भूषण कुमार ने ‘बॉर्डर 2’ को एक संभावित ब्लॉकबस्टर के रूप में आकार दिया है, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ राष्ट्रीय गर्व का एहसास भी कराएगी.
अनुराग सिंह (Anurag Singh) के निर्देशन में बनी यह फिल्म भूषण कुमार के लिए यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय भावनाओं, सैन्य इतिहास और देशभक्ति को बड़े पैमाने पर सिनेमा के ज़रिए पेश करने की उनकी सोच का विस्तार है. ‘बॉर्डर 2’ के साथ यह साफ है कि जब भूषण कुमार किसी प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो वह सिर्फ रिलीज़ नहीं होता—बल्कि इतिहास रचने की ओर बढ़ता है.
border 2 film hindi | border 2 film | Border 2 First Look | Bollywood Producer | Bollywood 2026 not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)