/mayapuri/media/media_files/2024/11/27/tKpSEPiuRTvUzOBik1BX.jpg)
तीन दिल, तीन सफर, एक मंज़िल – प्यार, जुनून और रिश्तों की उलझन से भरी कहानी ‘किसको था पता’ का ट्रेलर अब आपके सामने है! ज़ी सिनेमा की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को निर्देशित किया है रत्ना सिन्हा ने, जो ‘शादी में ज़रूर आना’ और ‘मिडल क्लास लव’ जैसी दिल छू लेने वाली कहानियों के लिए मशहूर हैं. इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय, अशनूर कौर और आदिल खान नज़र आएंगे. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कुछ फैसले हमारी ज़िंदगी को पूरी तरह बदल सकते हैं. इस क्रिसमस, 25 दिसंबर को ज़ी सिनेमा पर ‘किसको था पता’ का प्रीमियर देखना न भूलें!
निर्देशक रत्ना सिन्हा ने कहा, “अपनी पिछली फिल्मों में रिश्तों और जज़्बातों को दिखाने के बाद, मैं इस बार रिश्तों की गहराई और उनकी अनिश्चितता को लेकर एक अलग कहानी बताना चाहती थी. ‘किसको था पता’ उन फैसलों की कहानी है, जो हमारी ज़िंदगी को दिशा देते हैं. इस फिल्म के सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद करेंगे.”
अशनूर कौर ने कहा, “श्रेया का किरदार निभाना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा. वो एक मजबूत और भावुक लड़की है, जो प्यार और उसे खो देने के दर्द से गुज़र रही है. वो अपने अतीत और भविष्य के बीच उलझी हुई है. उसकी कहानी खुद को फिर से खोजने की है. ‘किसको था पता’ की कहानी हर उस इंसान से जुड़ती है, जिसने प्यार में मुश्किल फैसले लिए हों. मुझे उम्मीद है कि दर्शक श्रेया की कहानी से जुड़ पाएंगे और इसे महसूस करेंगे.”
अक्षय ओबेरॉय ने कहा, “देवांश का किरदार प्यार, दिल टूटने और फिर खड़े होने की कहानी है. इस किरदार की गहराई और उसके सामने खड़े फैसलों ने मुझे बहुत आकर्षित किया. ‘किसको था पता’ एक मॉडर्न लव स्टोरी है, लेकिन इसमें उन जज़्बातों का ज़िक्र है, जो हमेशा दिलों में रहते हैं. यह रिश्तों की उलझनों को दिखाती है. मुझे यकीन है कि दर्शक देवांश की कहानी को जरूर पसंद करेंगे.”
आदिल खान ने कहा, “धैर्य का किरदार निभाना मेरे लिए अलग अनुभव था.वो मस्ती भरा और आज़ाद ख्यालों वाला इंसान है, जिसके कई पहलू हैं. ‘किसको था पता’ की कहानी ज़िंदगी के कुछ मुश्किल फैसलों और उनके नतीजों के बारे में है. मुझे लगता है कि हर दर्शक इस कहानी में अपनी झलक पाएगा. यह फिल्म हमारे लिए दिल से की गई मेहनत का नतीजा है.”
Read More
Abhishek Bachchan ने अपने माता-पिता से तुलना करने पर दिया रिएक्शन
रश्मिका मंदाना ने दिया 'Pushpa 3' का हिंट, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट
डायरेक्टर Ashwni Dhir के बेटे Jalaj Dhir की कार दुर्घटना में हुई मौत