Zikra Tera: ने Surbhi Chandna और Kunal ने अपने रीयूनियन पर बात की

स्टार प्लस के शो इश्कबाज़ में देवर भाभी का रोल निभाने वाले सुरभि चंदना और कुणाल जयसिंह का एक विडियो सांग आया है. जिसका टाइटल है ‘जिक्र तेरा’. यह एक रोमांटिक और थ्रील सांग हैं...

New Update
Zikra Tera  Surbhi Chandna-Kunal on Their Chemistry, Ishqbaaz Reunion, Music Film & More
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्टार प्लस के शो इश्कबाज़ में देवर भाभी का रोल निभाने वाले सुरभि चंदना और कुणाल जयसिंह का एक विडियो सांग आया है. जिसका टाइटल है ‘जिक्र तेरा’. यह एक रोमांटिक और थ्रील सांग हैं. अपने इस सांग और उनकी केमिस्ट्री के बारे में उन्होंने मायापुरी से खुलकर बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने, आईये जानते हैं. 

आप दोनों ने कभी सोचा था कि आप एकसाथ एक कपल के रूप में काम करेंगे?

इस बारे में सुरभि कहती है “मैं कुणाल को इश्कबाज़ से नहीं बल्कि कई सालों से जानती हूँ. हम एक वर्कशॉप में मिले थे. ये वर्कशॉप नीरज कबीर जी की थी. उस वक़्त मैं करण को डेट कर रही थी और कुणाल एक शो कर रहे थे जिसका नाम था ‘द बडी प्रोजेक्ट’. इसी शो के दौरान यह अपनी पत्नी भारती कुमार से भी मिले थे. हम तभी से एक दूसरे को जानते है. मुझे तब कुणाल बहुत अच्छा लगा था. मैंने करण को कहा भी था कि ये बहुत गुड लूकिंग है. उस वक़्त मैंने टीवी में कुछ भी नहीं किया था. लेकिन बाद में जाकर हम इश्कबाज़ में साथ आए लेकिन एक कपल के रूप में नहीं बल्कि देवर भाभी के रूप में. तो इस तरह से हमने एकसाथ काम किया. लेकिन इस विडियो सांग में हम एक कपल है. 

म्यूजिक विडियो के बढ़ते ट्रेंड के बाद एक अलग कहानी लाना किसी चुनौती से कम नहीं है. आप दोनों इसे कैसे देखते हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए सुरभि कहती है “आजकल के ज़माने में म्यूजिक फिल्म नहीं बनती है. आजकल म्यूजिक विडियो  में सिर्फ आंखें-आंखें दिख गई, लुक-लुक दिखा बस हो गया.लेकिन हमारा सांग एक म्यूजिक फिल्म हैं. करण ने जब कुणाल से म्यूजिक विडियो का आइडिया शेयर किया तो वो बहुत क्लियर थे कि हमें एक म्यूजिक विडियो ही बनाना है. ये दोनों इसके अन्दर पूरी तरह से घुस चुके थे. इन्हें पता था कि हम पांच- छह मिनट की म्यूजिक फिल्म बनाएंगे. उसके बाद जब ललित से इसका आईडिया शेयर किया तो उन्होंने इसमें कई चीजें ऐड की. मैंने एक एक्टर के तौर पर उसमें कई चीजें ऐड की और इस तरह बन गई हम्हारी म्यूजिक फिल्म.

नज

इश्कबाज़ के बाद ललित सर के साथ काम करके आपको दोनों को कैसा लग रहा है?

इस पर सुरभि कहती है कि इश्कबाज़ के बाद ललित सर के साथ काम करके मैं बहुत खुश हूँ. असल में इश्कबाज़ के बाद हम एक गैंग बन चुके है. ललित सर भी इस गैंग में शामिल हैं. लेकिन इश्कबाज़ के बाद हमने कभी काम नहीं किया लेकिन फिर भी जब हमने सर को इस के बारे में बताया तो उन्होंने कहा क्यों नहीं. साथ ही मैंने ये भी कहा कि ये मेरे वेडिंग गिफ्ट से कम नहीं होगा और फिर उन्होंने हम्हारे लिए इस सांग को डारेक्ट किया. वही इस बारे में कुणाल कहते हैं कि मैं अच्छे से जनाता था कि ललित सर ही इसे समझ सकते हैं. उनकी इमेजिन करने की क्षमता बहुत अच्छी है. मैं ये भी जानता था कि वो हमें कभी मना नहीं करेंगे. 

सोशल मीडिया पर आपके फैन पूछ रहे हैं कि आप नकुल के साथ कब नज़र आएँगी? इस पर आप क्या कहना चाहती है?

अगर साथ काम करने का मौका मिलेगा तो मैं ज़रूर नकुल के साथ काम करना चाहूंगी. उन्होंने मुझे इश्कबाज़ के सेट पर बहुत कम्फर्टटेबल फील कराया था. साथ ही वो मेरे पहले ओन स्क्रीन पार्टनर भी रहे हैं. इसलिए मैं उनके साथ  आगे भी काम करना चाहूंगी. 

नं

ये गाना कश्मीर में शूट हुआ है, आप दोनों का वहां का एक्सपीरियंस कैसा रहा?

मेरा यह पहला गाना था और वो भी कश्मीर में. मैंने तो करण को कहा था कि लोनावला में शूट कर लेते है, लेकिन वो नहीं माने और ले गये हमें कश्मीर. इसकी पूरी शूटिंग वहीँ की है हमने डल झील में भी शूटिंग की है. मेरा वहां का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा. वहां बहुत ठण्ड थी. वहां की सुरक्षा बहुत तगड़ी है. लेकिन ये ज़रूरी भी है. इसके अलावा वहां के लोग बहुत प्यारे है. कुणाल भी सुरभि से पूरी तरह सहमत थे.

जिक्र तेरा देखने के बाद लोगों ने आप दोनों की खूब तारीफ़ की है, स्पेसिली सुरभि आप की. इसके बारे में थोड़ा और जानते हैं. एक यूज़र ने आपकी कतारीफ़ करते हुए कहा है कि आप बहुत खूबसूरत है. वही दूसरे ने कहा कि आप दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है. आप दोनों को देवर भाभी से अलग एक कपल के रूप में देखकर अच्छा लग रहा है. 

कज

इस पर सुरभि ने कहा कि उन्हें यह सुनकर अच्छा लगा कि उन्हें एक कपल के रूप में भी पसंद किया जा रहा है. वही एक और यूज़र ने कहा कि ललित सर को आप दोनों को एक वेब सीरीज़ में कास्ट करना चाहिए आप दोनों के बीच केमिस्ट्री बहुत बढ़िया है. कई लोगों ने सुरभि की एक्टिंग की भी तारीफ की है. 

अंत में सुरभि ने कहा कि इस सांग से अच्छी शुरुआत और मेरे लिए कोई हो नही सकती थी. मुझे इस इंडस्ट्री, मीडिया और फैन से बहुत प्यार मिला है और मैं इसके लिए उनकी शुकार्गुज़र हूँ.  इसके साथ ही हम भी सुरभि चंदना और कुणाल जयसिंह के इस विडियो सांग के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई देते हैं और चाहते हैं कि उनके भविष्य में भी ऐसे ही सांग आते रहें.

WRITTEN BY PRIYANKA YADAV

Read More

क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस

रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन

अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्मmayapauri

Latest Stories