Advertisment

जान्हवी कपूर ने लेटेस्ट फोटो में दिखाया फैशन-फ़ॉरवर्ड लुक

फोटोज़:जान्हवी कपूर ने हाल  ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तसवीरें साझा किया है जिसमें उन्होंने  स्टाइलिश चेक मिनी ड्रेस कैरी हुआ है.बता दें एक्ट्रेस ने अपने इस नए लुक के साथ एक प्रोफेशनल की तरह विंटेज

author-image
By Preeti Shukla
New Update
janhvikapoor .png
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फोटोज़:जान्हवी कपूर ने हाल  ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तसवीरें साझा किया है जिसमें उन्होंने  स्टाइलिश चेक मिनी ड्रेस कैरी हुआ है.बता दें एक्ट्रेस ने अपने इस नए लुक के साथ एक प्रोफेशनल की तरह विंटेज फैशन को रॉक किया है. एक्ट्रेस पूरी तरह से स्टनर है जो हमेशा एक प्रोफेशनल की तरह फैशन टारगेट को हिट करती है. चाहे वह मिनी ड्रेस हो या सारटोरियल साड़ी, वह किसी भी लुक को परफेक्शन के साथ पेश कर सकती हैं.

 फैशन-फ़ॉरवर्ड लुक किया शेयर 

publive-image

 जान्हवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैशन-फ़ॉरवर्ड लुक से भरी उनकी ग्लैमरस इंस्टा-डेयरियां उनके सभी फॉलोअर्स के लिए स्टाइल प्रेरणा का खजाना हैं, एक्ट्रेस का यह आउटफिट लेस, पफी स्लीव्स और ट्रेंडी चेक्स को पूरी तरह से ग्लैमरस बनाता है,जान्हवी ने अपने लुक को पर्ल स्टड इयररिंग्स और डायमंड स्टेटमेंट चेन नेकलेस के साथ सफेद पंप हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

janhvi kapoor new hot dress 

ReadMore:

अमृता ने सैफ को उनकी पहली फिल्म का 'सपोर्ट' करने से किया था मना ?

पॉलिटिक्स ज्वाइन पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा "वहां भी तुम नेपोटिज्म..."

जान्हवी कपूर को थेपला और परांठे खाते समय आई मां श्रीदेवी की याद

कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर शो हुआ खत्म, जल्द आएगा दूसरा सीजन

Advertisment
Latest Stories