फोटोज़: बॉलीवुड की फैशन आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर अपने शानदार स्टाइल से सबका ध्यान खींचा है. हाल ही में मलाइका को एक इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने चीक और क्लासी ब्लेज़र पहनकर अपने लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया.मलाइका ने इस इवेंट के लिए एक फिटेड ब्लेज़र चुना, जिसे उन्होंने बेल्टेड डिटेल के साथ कैरी किया. इस आउटफिट ने उनके लुक में परफेक्ट एलिगेंस और स्टाइल का तड़का लगाया. मलाइका ने ब्लेज़र के साथ मिनिमल एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल किया, जिससे उनका लुक और भी प्रभावशाली लग रहा था.मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. चाहे रेड कार्पेट हो, जिम आउटफिट्स या कैजुअल लुक, मलाइका हर बार अपने फैंस को फैशन गोल्स देने में कामयाब होती हैं. इस बार भी उनका ब्लेज़र लुक फैशन प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.मलाइका का यह चीक ब्लेज़र लुक उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो क्लास और स्टाइल को एक साथ रखना चाहती हैं. उनका यह लुक ऑफिस मीटिंग्स से लेकर पार्टीज तक हर मौके के लिए परफेक्ट है देखे फ़ोटोज़ Read More जान्हवी कपूर कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तिरुमाला मंदिर गईं सूरज पंचोली, सुनील और विवेक ने हिस्टोरिकल ड्रामा में नज़र आयेंगे साथ गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उन्हें बताया 'पिछड़ी सोच' का ,जानिए वजह कियारा आडवाणी अस्पताल में भर्ती? टीम ने दी सफाई