Advertisment

सफ़ेद रंग की साड़ी में मृणाल ठाकुर ने दिखाया देसी अंदाज़

फोटोज़ :टीवी से अपने करियर की शुरआत करने वाली मृणाल ठाकुर भले ही धीमे क़दमों से इंडस्ट्री में बढ़ रही हो लेकिन कहीं न कहीं वह अपने मुकाम पर पहुँच रही हैं.फैंस की फेवरेट मृणाल ठाकुर फैंस को टीवी पर भी उतना पसंद करते थे

New Update
mrunal thakur.png
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फोटोज़ :टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ठाकुर भले ही धीमे क़दमों से इंडस्ट्री में बढ़ रही हो लेकिन कहीं न कहीं वह अपने मुकाम पर पहुँच रही हैं.फैंस की फेवरेट मृणाल ठाकुर फैंस को टीवी पर भी उतना पसंद करते थे और बड़े पर्दे पर भी.हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनी  मृणाल ठाकुर ने सफ़ेद रंग की साडी पहनी हुई थी जिसमे वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी.

स्लीवलेस ब्लाउज में लगी परी 

publive-image

 मृणाल ठाकुर की साड़ी पूरी लंबाई के साथ सिल्वर स्विस डॉट्स और सिल्वर स्कैलप्ड बॉर्डर से सजी हुई थी. उसने इसे उसी रंग के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया , जिसमे वह परी की तरह लग रही थी. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने मैचिंग पर्स, छोटी अंगूठियां और मोतियों से सजी बालियां चुनीं, उनका मेकअप कम से कम रखा गया था और उनके बालों को ढीले लहरदार खुले कर्ल में छोड़ दिया गया था

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

mrunal thakur photo

ReadMore:

रिद्धिमा कपूर को आलिया भट्ट की ये खूबी है बेहद पसंद

सेट पर क्यों रहता था राज कपूर से सभी को खौफ,अनीस बज्मी ने बताई सच्चाई

दिल्ली में शूटिंग के दौरान भीड़ से घिर गए थे शाहरुख ,इस तरह था संभाला

क्या प्रियंका की तरह मृणाल ठाकुर भी फ्रीज करेंगी अपने एग्स

Advertisment
Latest Stories