/mayapuri/media/media_files/2025/08/19/nia-sharma-photos-2025-08-19-21-39-32.png)
फोटोज़:निया शर्मा अपनी खूबसूरती, स्टाइल और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट लुक में नज़र आ रही हैं. इन फोटोज़ में निया ने ब्राउन डीप नेक ड्रेस पहनी है, जिसे उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया है. खुले बाल और हल्के कर्ल्स उनके पूरे लुक को और भी आकर्षक बना रहे हैं.
नेचुरल वाइब्स नज़र आ रही हैं
पहली तस्वीर में निया शर्मा गार्डन एरिया में वॉक करती दिख रही हैं, जहां बैकग्राउंड में हरियाली और नेचुरल वाइब्स नज़र आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह गुलाबी फूलों से सजे खूबसूरत पेड़ के पास खड़ी हैं. इस फोटो में उनका अंदाज और मुस्कान फैंस को दीवाना बना रहा है. कैमरे के सामने उनका कॉन्फिडेंट एक्सप्रेशन इस बात का सबूत है कि निया शर्मा सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक फैशन आइकॉन भी हैं.
निया हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. कभी वे वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं, तो कभी इंडियन लुक से फैंस का दिल जीत लेती हैं. उनका यही एक्सपेरिमेंटल और बोल्ड अंदाज उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से अलग बनाता है.
इन तस्वीरों से साफ है कि निया शर्मा खुद पर और अपने लुक्स पर कितना कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं. वह इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि किसी भी इंसान की सबसे बड़ी खूबसूरती उसका आत्मविश्वास होता है. यही वजह है कि चाहे ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, निया हमेशा अपने चाहने वालों का ध्यान खींच लेती हैं.
निया शर्मा की पर्सनालिटी सिर्फ उनके ग्लैमरस लुक तक सीमित नहीं है. वह अपनी मेहनत, डेडिकेशन और बेबाक राय के लिए भी जानी जाती हैं. टीवी इंडस्ट्री से लेकर वेब सीरीज़ तक, उन्होंने अपनी एक्टिंग से यह साबित किया है कि वह हर रोल में फिट बैठ सकती हैं.
इन लेटेस्ट फोटोज़ के जरिए निया ने एक बार फिर फैशन और एलिगेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश किया है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि निया शर्मा का यह फोटोशूट न सिर्फ उनके फैशन सेंस को बल्कि उनके कॉन्फिडेंस और स्टाइलिश पर्सनालिटी को भी दर्शाता है. यही कारण है कि वह आज भी टीवी की सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं.
FAQ
1. निया शर्मा के पति कौन हैं?
निया शर्मा की अभी शादी नहीं हुई है. वह अविवाहित हैं और उनके पति की कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं है.
2. निया शर्मा की उम्र क्या है?
निया शर्मा का जन्म 17 सितम्बर 1990 को हुआ था. 2025 में वह 34 साल की हैं.
3. निया शर्मा की लोकप्रिय फिल्में कौन-सी हैं?
निया शर्मा फिल्मों में ज़्यादा सक्रिय नहीं रहीं. वह टीवी और वेब सीरीज़ में अधिक नज़र आई हैं. हालांकि, उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज़ और शॉर्ट फिल्मों में काम किया है.
4. निया शर्मा के टीवी शोज़ कौन-कौन से हैं?
निया शर्मा ने कई सुपरहिट टीवी सीरियल्स किए हैं, जैसे –
काली: एक अग्निपरीक्षा (2010)
एक हजारों में मेरी बहना है (2011–2013)
जमाई राजा (2014–2016)
इश्क में मरजावां (2017–2018)
नागिन 4 (2019–2020)
5. निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है?
निया शर्मा इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं. उनका ऑफिशियल इंस्टा हैंडल है – @niasharma90.
6. निया शर्मा की नेट वर्थ कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निया शर्मा की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 50 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है.
7. निया शर्मा बिग बॉस में कब नज़र आई थीं?
निया शर्मा Bigg Boss OTT (2021) में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दी थीं. इसके अलावा वह कई बार Bigg Boss के स्टेज पर गेस्ट के रूप में भी गई हैं.
nia sharma | Nia Sharma new look | Nia Sharma on social media | Nia Sharma Latest Photos | Nia Sharma video | nia sharma spotted | nia sharma video vairal
Read More
Kussh Sinha On Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा के करियर पर भाई कुश सिन्हा की बेबाक राय
Zakir Khan Created History: न्यूयॉर्क की मिट्टी पर गूंजा जाकिर खान का हिंदी अंदाज़, रच दिया इतिहास