सिंगर तुषार जूलस ने अपने अंदाज़ में रीक्रिएट किया ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ सोंग
सिंगर तुषार जूलस ने अपने अंदाज़ में किशोर कुमार के बेस्ट सोंग ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ को रीक्रियेट किया है जिसमे रामजी गुलाटी और दिव्या अग्रवाल नजर आने वाले है। ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ एक नई बोतल में एक पुरानी शराब की तरह है। शांत, विस्तृत और मैजिकस्टिक