Advertisment

Sharvari bold Photo:क्रीम कलर के ऑफ-शोल्डर आउटफिट में Sharvari wagh का ग्लैमरस अंदाज

फोटोज़:अभिनेत्री Sharvari wagh अपनी स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.उन्होंने क्रीम कलर के ऑफ-शोल्डर आउटफिट में कुछ तस्वीरें पर शेयर की,

New Update
Sharvari wagh photo
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फोटोज़:बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री शरवरी वाघ (Sharvari wagh) अपनी स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने क्रीम कलर के ऑफ-शोल्डर आउटफिट (Sharvari bold Photo) में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. उनके इस ग्लैमरस लुक ने फैंस का दिल जीत लिया और लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे.

शरवरी का एलिगेंट और क्लासी लुक

publive-image

शरवरी वाघ का यह क्रीम कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन बेहद स्टाइलिश और क्लासी लग रहा था. इस ड्रेस में उनका कॉन्फिडेंस और ग्रेस साफ झलक रहा था. शरवरी ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया, जिससे उनका लुक और भी एलीगेंट नजर आया.शरवरी वाघ का यह लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है, जो किसी इवेंट या पार्टी के लिए ग्लैमरस लेकिन एलिगेंट लुक अपनाना चाहते हैं. उनके स्टाइल को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही बॉलीवुड की फैशन आइकन बन सकती हैं.

publive-imagepublive-imagepublive-image

Read More

Celebrity MasterChef India 2025: जानिए सितारों की कुकिंग स्किल्स और उनकी नेट वर्थ

Anuv Jain Wedding:सिंगर ने की शादी ,पहली तस्वीरें आईं सामने

Dangal Actress:19 साल की उम्र में Aamir Khan की इस एक्ट्रेस का हुआ था निधन,जाने क्या हुआ था

Roadies XX:Prince Narula ने Elvish Yadav को रोडीज़ XX में दी थप्पड़ मारने की धमकी, कहा 'साँप, तेरा पे...'

Advertisment
Latest Stories