/mayapuri/media/media_files/OxGZSybd8tz6iO4DJ2vU.png)
फोटोज़:अपनी शादी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनीं तापसी पन्नू अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं आये दिन सोशल मीडिया पर वह सरप्राईज़ फोटो देकर अपने फैंस को खुश कर देती हैं इस बार भी एक्ट्रेस ने यही किया एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर किया है जहाँ उन्होंने बेहतरीन फोटो शेयर की हैं
लाउड मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक में एक्ट्रेस लगी बेहतरीन
बता दें तापसी ने शादी के बाद यह खूबसूरत तस्वीर शेयर की जहाँ यह आउटफिट स्लीवलेस उसके अलावा रेड कलर ने इस आउटफिट पर चार चाँद लगा दिए साथ ही नीचे से एक्ट्रेस का यह आउटफिट फिश कट टाइप है जो इसे और भी सुन्दर बना रहा है कार्ल बालों के साथ एक्ट्रेस ने फैंस को कायल कर ददिया है इसके अलावा लाउड मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक के साथ तापसी ने लुक को पूरा किया है.
Taapsee Pannu
ReadMore:
मिस इंडिया 1994 के दौरान ऐश्वर्या और सुष्मिता सेन के बीच थी दुश्मनी?
दीपिका पादुकोण को इरफ़ान खान से इस बात का रहता था डर
ऐश्वर्या राय ने आराध्या के साथ आगे बढ़ती नव्या नंदा को किया नजरअंदाज?