/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/68th-birthday-of-radio-vividh-bharti-2025-10-03-12-25-37.jpg)
ताजा खबर: 68th Birthday of Radio Vividh Bharti :भारत में रेडियो केवल एक संचार का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, संगीत, मनोरंजन और सूचनाओं का सबसे अहम जरिया भी रहा है. आज जब हम 68वें जन्मदिन पर विविध भारती सेवा को याद करते हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इसने करोड़ों भारतीयों की जिंदगी में संगीत और शब्दों का जादू भर दिया.
विविध भारती की शुरुआत (68th Birthday of Radio Vividh Bharti)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2015/04/Vividh-Bharati-logo-3-623093.jpg)
विविध भारती का शुभारंभ 2 अक्टूबर 1957 को हुआ था. इसका उद्देश्य था लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ सूचनाएं उपलब्ध कराना और भारतीय संगीत-संस्कृति को एक नई पहचान देना. उस दौर में रेडियो ही मनोरंजन का मुख्य साधन था और फिल्मों के गीतों से लेकर कविताओं तक, हर चीज़ विविध भारती पर श्रोताओं तक पहुंचाई जाती थी.
क्यों हुई थी विविध भारती की शुरुआत?
/mayapuri/media/post_attachments/upload/Vividh-Bharati-Radio-Statio-min-793165.jpg)
1950 के दशक में रेडियो पर हिंदी फिल्मी गानों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई थी. लोग रेडियो सीलोन (श्रीलंका का चैनल) पर हिंदी गाने सुनने लगे. ऐसे में आकाशवाणी ने श्रोताओं की इस कमी को पूरा करने के लिए ‘विविध भारती’ सेवा की शुरुआत की. इसका मकसद था कि भारतीय फिल्मी गाने और मनोरंजन कार्यक्रम घर-घर तक पहुंचाए जाएँ.गीतमाला और यादो की महफ़िल फेमस शो रहे हैं
फिल्मों के गानों का पहला बड़ा मंच
/mayapuri/media/post_attachments/ace/ws/640/cpsprodpb/3e1b/live/642f1b30-b96c-11ef-aff0-072ce821b6ab.jpg-655381.webp)
1950 और 60 के दशक में जब टीवी हर घर तक नहीं पहुंचा था, उस समय फिल्मी गानों का सबसे बड़ा जरिया विविध भारती ही था. लोग रेडियो पर “हवा महल”, “फिल्मी गीत”, “छायागीत” और “संगीत सरिता” जैसे प्रोग्राम सुना करते थे.उस दौर में राज कपूर, दिलीप कुमार, देवानंद के गीत जब विविध भारती पर बजते, तो मोहल्ले भर के लोग रेडियो के पास इकट्ठा हो जाया करते.
‘फौजी भाईयों के लिए संदेश’
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202504/indian-army-145207207-16x9_0-390520.png?VersionId=2T5mtY73nyT7WtVYbzGl2W9.Aqh6V_iL&size=690:388)
विविध भारती का यह कार्यक्रम सेना के जवानों के लिए खास तौर पर बनाया गया था. इसमें सैनिकों के परिवार अपने संदेश भेजते और उनके लिए गाने बजाए जाते. यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय हुआ कि आज भी इसे रेडियो का सबसे यादगार शो माना जाता है.
बॉलीवुड सितारों की आवाज़
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2020/03/manmohan-desai-death-anniversary-1583036069-881456.jpg)
विविध भारती ने सिर्फ गाने ही नहीं, बल्कि कलाकारों की आवाज़ भी आम जनता तक पहुंचाई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, आशा भोसले, किशोर कुमार जैसे दिग्गज सितारे यहां इंटरव्यू देकर अपने किस्से साझा करते थे.
कई बार सितारों ने अपनी नई फिल्मों का प्रमोशन भी यहीं से किया. जैसे आज सोशल मीडिया का दौर है, उसी तरह उस समय रेडियो ही स्टार्स और दर्शकों का कनेक्शन हुआ करता था.
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2024/10/file-image-2024-10-03t225222-1727976155-202777.jpg)
FAQ
विविध भारती कब शुरू हुई थी?
उत्तर: विविध भारती की शुरुआत 2 अक्टूबर 1957 को आकाशवाणी ने की थी.
विविध भारती क्यों शुरू की गई थी?
उत्तर: 1950 के दशक में हिंदी फिल्मी गानों पर रोक के कारण लोग रेडियो सीलोन सुनने लगे थे. इसे देखते हुए आकाशवाणी ने हिंदी गानों और मनोरंजन के लिए विविध भारती की शुरुआत की.
विविध भारती के कुछ लोकप्रिय कार्यक्रम कौन-कौन से हैं?
उत्तर: संगीत सरिता, हवामहल, जुबली झंकार, चितनजंली और फौजी भाईयों के लिए संदेश जैसे कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय रहे हैं.
विविध भारती से जुड़ी मशहूर आवाज़ें कौन थीं?
उत्तर: अमीन सायानी, यूनुस खान, मनोहर महाजन और सरला माहेश्वरी जैसी कई जानी-मानी आवाज़ें विविध भारती से जुड़ी रही हैं.
क्या आज भी विविध भारती सुनी जा सकती है?
उत्तर: जी हाँ, विविध भारती आज भी एएम/एफएम रेडियो पर और इंटरनेट/मोबाइल ऐप्स के ज़रिए आसानी से सुनी जा सकती है.
विविध भारती का महत्व क्या है?
उत्तर: विविध भारती ने भारतीय संगीत, कला और संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाया है और इसे एकजुट रखने में बड़ी भूमिका निभाई है.
all india radio
Read More
Bigg Boss 19 Update: कंटेस्टेंट्स की चूक बनी वरदान, फरहाना भट्ट बनीं कैप्टन?
Bollywood Songs for Dussehra : त्योहार के रंग में डूबने के लिए बॉलीवुड के टॉप गाने
Jaideep Ahlawat: संघर्ष से स्टारडम तक,जयदीप अहलावत ने याद किए गांव से मुंबई तक के दिन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)