Advertisment

Sitaare Zameen Par: Aamir Khan की सितारे जमीन पर के टीजर को CBFC से मिला यू सर्टिफिकेट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

ताजा खबर: Sitaare Zameen Par Teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर के टीजर को सीबीएफसी की ओर से U सर्टिफिकेट मिल चुका हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Aamir Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sitaare Zameen Par Teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में देखा गया था. फिल्म में एक्टर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) मुख्य भूमिका में नजर आई. वहीं एक्टर काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच फिल्म को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं आमिर खान की सितारे जमीन पर के टीजर (Sitaare Zameen Par Teaser) को सीबीएफसी की ओर से U सर्टिफिकेट मिल चुका हैं.

'सितारे जमीन पर' के टीजर को मिला U सर्टिफिकेट

aamir khan

दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान कीअपकमिंग  फिल्म सितारे जमीन पर का टीजर 1 मिनट और 19 सेकंड का है.  केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 24 मार्च को इसे U सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी, जिससे यह साफ-सुथरी रिलीज सुनिश्चित हुई". 

सिकंदर के साथ नहीं जोड़ा जाएगा 'सितारे जमीन पर' का टीजर

aamir khan and salman khan

वहीं फिल्म के टीजर को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं कि सितारे जमीन पर का टीजर सलमान खान की 'सिकंदर' (Sikandar) के साथ जोड़ा जाएगा. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि 'सितारे जमीन पर' के टीजर की आधिकारिक रिलीज की तारीख अनिश्चित बनी हुई है. यानी सलमान खान की फिल्म के साथ 'सितारे जमीन पर' का टीजर नहीं दिखाया जाएगा. कथित तौर पर फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म की रिलीज पर आमिर खान ने कही थी ये बात

aamir khan

आमिर खान ने साल 2024 में एक इंटरव्यू में सितारे जमीन पर के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा करने के बाद फिल्म को रिलीज करने की योजना भी शेयर की. उन्होंने कहा था कि, "हम हकीकत में पोस्ट-प्रोडक्शन पर आ रहे हैं. हमारे पास कुछ पिक-अप हैं और फिर हम इस महीने के अंत में पोस्ट करेंगे. फिर हम अगले साल के मध्य में कभी भी फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार होंगे". बता दें सितारे जमीन पर की घोषणा अक्टूबर 2023 में की गई थी. इसमें आमिर, दर्शील और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में होंगे. आरएस प्रसन्ना सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं, जो 2018 की स्पेनिश फिल्म चैंपियंस पर आधारित है.

आमिर खान का वर्कफ्रंट (Aamir Khan Workfront)

Aamir Khan

आमिर खान कई रोमांचक प्रोजेक्ट के साथ काम पर लौट आए हैं.  एक्टर कथित तौर पर एक सुपरहीरो फिल्म के लिए फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो अंतिम रूप दिए जाने पर 2026 में फ्लोर पर जा सकती है. आमिर सनी देओल और प्रीति जिंटा अभिनीत लाहौर 1947 का भी निर्माण कर रहे हैं, और 2008 की ब्लॉकबस्टर गजनी के संभावित सीक्वल के लिए निर्माता अल्लू अरविंद के साथ चर्चा कर रहे हैं. असफलताओं के बावजूद, आमिर खान अपने परिवार के समर्थन और कहानी कहने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करके एक गतिशील वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Tags : Aaamir khan new film | Aamir Khan Affairs | Aamir Khan Film | aamir khan film

Read More

Ground Zero Release Date: Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' की रिलीज डेट का हुआ एलान, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट आउट

Salman Khan on Nepotism: बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस पर बोले Salman Khan, कहा- 'कभी Kangana Ranaut की बेटी आएंगी, उनको भी...'

Peddi First Look: Ram Charan और Janhvi Kapoor की फिल्म का नाम आया सामने, मेकर्स ने शेयर किया पहला लुक पोस्टर

Salman Khan ने की Sanjay Dutt संग फिल्म करने की पुष्टि, बोले- 'फिल्म देहाती और अगले लेवल की होगी'

 

Advertisment
Latest Stories