/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/Ylae3L9ix8Bs21opJAqe.jpg)
Adnan Sami Citizenship Controversy: पहलगाम में आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ चुका हैं. वहीं भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान (Pakistan ) के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा गया है. ऐसे में सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami)ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) की आलोचना की है. फवाद ने अदनान की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाया था.
अदनान सामी ने पूर्व पाक मंत्री पर किया पलटवार
Who’s going to tell this illiterate idiot!!😂 https://t.co/OoH4w5iPQ3
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 25, 2025
आपको बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी के गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. इसके साथ- साथ उन्होंने अदनान सामी की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाया. पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्विट करते हुए लिखा, "अदनान सामी के बारे में क्या?" वहीं इस ट्विट का जवाब देते हुए अदनान सामी ने लिखा, "इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा".
Our very Own Lahori Adnan Sami aisay lag rahay hein jaisey Balooon se hawa nikal chuki hooo… get well soon @AdnanSamiLive https://t.co/hsR2eMjeBe
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) April 26, 2025
अदनान सामी ने पूर्व पाक मंत्री को दिया करारा जवाब
Even that you didn’t get right you dumb Ass…My roots are from Peshawar- Not Lahore!! To think that you were Minister of (Mis) Information and have no knowledge about any information!!!! Meri tho hawa nikal gaee- Tu abhi bhi Balloon hai! And you were Minister of Science?… Was… https://t.co/QRuRggBPuO
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 26, 2025
वहीं पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने इसके बाद अदनान सामी को जवाब देते हुए लिखा, "हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी ऐसे लग रहे हैं जैसे बालू से हवा निकल चुकी हूं... जल्दी ठीक हो जाओ". पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन की इस बात पर अदनान सामी ने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "यहां तक कि आप सही ढंग से नहीं समझ पाए, बेवकूफ... मेरी जड़ें पेशावर से हैं - लाहौर से नहीं!! यह सोचना कि आप (गलत) सूचना के मंत्री थे और किसी भी जानकारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है!!!! मेरी तो हवा निकल गई- तू अभी भी गुब्बारा है! और आप विज्ञान मंत्री थे?... क्या वह बकवास का विज्ञान था?? अब मुझे पता चला कि आपके नाम में 'CH' का क्या मतलब है!!!! - मोहल्ले के डुप्लीकेट भांड!!"
अदनान सामी ने की पोस्ट
A harsh lesson in humility & reality check is well overdue!!! Jai Hind!🇮🇳
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 26, 2025
अदनान सामी ने एक अलग पोस्ट में लिखा, "विनम्रता और वास्तविकता की जांच का कठोर सबक बहुत समय से मिलना चाहिए था!!! जय हिंद".
साल 2016 में अदनान सामी को मिली थी भारतीय नागरिकता (Adnan Sami Citizenship)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अदनान सामी को 2016 में भारतीय नागरिकता दी गई थी. मूल रूप से एक पाकिस्तानी नागरिक, उन्होंने प्राकृतिककरण के माध्यम से भारतीय नागरिकता हासिल की. 2001 से, वे दीर्घकालिक वीजा पर भारत में रह रहे थे. अदनान सामी का जन्म पाकिस्तानी वायु सेना के एक अनुभवी और पश्तून वंश के राजनयिक अरशद सामी खान और नौरीन के घर हुआ था, जो जम्मू और कश्मीर के भारतीय केंद्र शासित प्रदेश से ताल्लुक रखती थीं.
आतंकी हमले में मारे गए 28 लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घास के मैदान में एक भयानक सामूहिक गोलीबारी हुई.हिंदू पर्यटकों के पहलगाम नरसंहार के नाम से मशहूर इस हमले में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां चलाईं. इस घातक हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दे दिए हैं.
Tags : Adnan Sami Instagram | Adnan Sami instagram post | adnan sami tweet | Pahalgam Terrorist Attack | Bollywood Reaction on Pahalgam | Celebs ANGRY REACTION On Pahalgam Terror Attack
Read More