Advertisment

Jaya Bachchan के 'गंदी पैंट' बयान के बाद भड़के पैपराज़ी, बोले– Agastya Nanda की 'Ikkis' का करेंगे बायकॉट?

ताजा खबर: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan gandi pant comment) का पैपराजी से दशकों पुराना टकराव किसी से छिपा नहीं है.

New Update
jaya bachan ikkis
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan gandi pant comment) का पैपराजी से दशकों पुराना टकराव किसी से छिपा नहीं है. वह अक्सर कैमरे के सामने अपनी झुंझलाहट जाहिर कर देती हैं और कई अवसरों पर फोटोग्राफर्स को फटकार लगाते हुए देखा गया है. लेकिन हाल ही में ‘We The Women’ इवेंट में दिया गया उनका विवादित बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. उन्होंने पैपराजी के पहनावे और व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये लोग “ड्रेन-पाइप जैसी गंदी पैंट पहनकर मोबाइल उठाकर किसी की भी तस्वीर लेने लगते हैं.” इस टिप्पणी ने फोटोग्राफर्स को बेहद आहत किया, जिनमें से कई ने सार्वजनिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया है.

Advertisment

Read More: धर्मेंद्र के अस्थि-विसर्जन में परिवार का बड़ा फैसला! करण देओल को यह कर्तव्य क्यों दिया गया?

फोटोग्राफर वरिंदर चावला का बयान: “हमने हमेशा इज्जत रखी है” (Jaya Bachchan paparazzi controversy)

Jaya Bachchan

मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जया बच्चन की टिप्पणी पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि वह वर्षों से इस क्षेत्र में हैं और हमेशा स्टार्स की मर्यादा का ख्याल रखते हैं. उन्होंने एक किस्सा साझा किया जब अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में एक फैन को धक्का दे दिया था. यह वीडियो वरिंदर के पास था, पर अमिताभ की उम्र और इमेज का सम्मान करते हुए उन्होंने इसे पोस्ट नहीं किया.उन्होंने कहा:“Ranbir Kapoor ने कहा कि उनकी बेटी राहा को पाप मत करो, हमने माना. Ranveer–Deepika की बेटी के लिए भी हमने यही किया. हम हमेशा इज्जत रखते आए हैं.”चावला ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वे जया बच्चन को कवर ही न करें, क्योंकि “सेल्फ-रिस्पेक्ट ज़रूरी है.”

Read More: कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स का तड़का: ‘The Great Shamsuddin Family’ में दिखेगा परिवार का असली रंग

 फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया (Photographers boycott Jaya Bachchan)

Mahakumbh 2025: Jaya Bachchan's 'dead bodies have been thrown into the  river' statement receives massive backlash, "It's your filthy brain"

एक अन्य फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने भी जया बच्चन (Jaya Bachchan media controversy) के बयान पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि किसी की मेहनत, कपड़ों या उनके बैकग्राउंड पर टिप्पणी करना गलत है.उन्होंने यह भी इंगित किया कि जया बच्चन के नाती, अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda Ikkais boycott news), की फिल्म ‘इक्कीस’ जल्द रिलीज होने वाली है और यदि पैपराजी प्रमोशन कवर न करें, तो इसका वास्तविक असर दिखाई देगा.उन्होंने कहा:“अगर जया जी सोचती हैं कि वह अगस्त्य की फिल्म को बिना पाप्स के प्रमोट कर सकती हैं, तो ऐसा कर के दिखाएं. सोशल मीडिया आज सबसे तेज़ माध्यम है.”

Read More: माधुरी दीक्षित की थ्रिलर ‘Mrs Deshpande’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

 जया बच्चन ने क्या कहा था?

Jaya Bachchan

इवेंट में जया बच्चन (Jaya Bachchan viral statement) ने कहा कि भले ही वह मीडिया का हिस्सा रही हों, लेकिन उनका पैपराजी से कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह संस्कृति “ताक-झांक और निजी जिंदगी में दखल” को बढ़ावा देती है.उन्होंने कहा:“ये लोग बाहर गंदी drain-pipe जैसी पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर सोचते हैं कि वे किसी की भी तस्वीर ले सकते हैं, जो चाहे कह सकते हैं.”उनके इस बयान को दर्शकों और ऑनलाइन यूज़र्स ने काफी अभद्र बताया है.

FAQ

Q1. जया बच्चन ने पैपराज़ी के बारे में क्या कहा?

उन्होंने पैपराज़ी को “गंदी पैंट पहनकर मोबाइल लिए खड़े लोग” कहा.

Q2. यह बयान कहाँ दिया गया था?

उन्होंने यह टिप्पणी Barkha Dutt के We The Women इवेंट में की.

Q3. फ़ोटोग्राफ़र्स क्यों नाराज़ हुए?

क्योंकि जया बच्चन ने उनके कपड़ों और व्यवहार पर अपमानजनक टिप्पणी की.

Q4. फेमस फ़ोटोग्राफ़र वरिंदर चावला ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि वे सेलिब्रिटीज़ का सम्मान करते हैं, पर अब अपनी टीम से कहा है कि जया को बॉयकॉट करें.

Q5. फ़ोटोग्राफ़र्स ने क्या कदम उठाने की बात कही है?

उन्होंने कहा कि वे अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस को कवर नहीं करेंगे.

Read More: संसद में ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ नारे पर पाबंदी! परेश रावल ने जताई कड़ी नाराजगी

Jaya Bachchan | Jaya Bachchan controversy | IKKIS | Ikkis Movie | Agastya Nanda

Advertisment
Latest Stories